एन्क्रिप्ट डिवाइस (Encrypt Device) और एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड क्या है ?

एन्क्रिप्ट डिवाइस और एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड 

यदि आप एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते है, तो आपने फोन की सेटिंग में एन्क्रिप्ट डिवाइस, एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड का विकल्प अवश्य देखा होगा, परन्तु शायद आपको इसके बारे में सही से जानकारी न हो, यह एक फीचर है, यदि आप अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण डाटा रखते है, तो आपको इसके विषय में जानकारी अवश्य होनी चाहिए, आज के समय में आपका डाटा थर्ड पार्टी एप्स के माध्यम से चोरी हो सकता है, इसलिए यह फीचर आपको अवश्य सीखना चाहिए | इस पेज पर एन्क्रिप्ट डिवाइस (Encrypt Device) और एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड (Encrypt SD Card) के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?

एन्क्रिप्शन (Encryption)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह एक प्रोसेस है, जिसमे आपके डाटा को एक ऐसे फॉर्म में कन्वर्ट कर दिया जाता है, जिसे पढना या  समझना बहुत कठिन होता है, इसे हैकर भी डाटा या फाइल को एन्क्रिप्ट करने के बाद उसे पढ़ नहीं सकता है | आपका डाटा एन्क्रिप्ट होने के बाद पूरी तरह से सिक्योर हो जाता है, इसी प्रोसेस को एन्क्रिप्शन कहा जाता है |

डीन्क्रिप्शन (Decryption)

यह एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमे एन्क्रिप्शन किये हुए डाटा को दोबारा से पढ़ने योग्य बनाया जाता है, डीन्क्रिप्शन करने के लिए आपके पास उसका पासवर्ड होना चाहिए, तभी आप इसको खोल सकते, अन्यथा आप इसे खोल नहीं सकते है, इस प्रकार से आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, कि कोई भी आपके डाटा को चुराने के बाद भी उसको यूज़ नहीं कर सकता है |

एन्क्रिप्ट  डिवाइस

डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कम्पनी अपने मोबाइल में भी यह फीचर देती है, मोबाइल डिवाइस में डाटा को एन्क्रिप्ट करते समय आपको एक पासवर्ड डालना पड़ता है, जिसकी सहायता से आप बाद में मोबाइल को डिक्रिप्ट कर सकते है, आपने जैसे ही मोबाइल को डिक्रिप्ट करेंगे आपका मोबाइल रिबूट होगा, इसके बाद आपसे  डिक्रिप्ट पासवर्ड माँगा जायेगा, यदि आप पासवर्ड सही नहीं डालते है, तो आप इसे यूज़ नहीं कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मोबाइल डिवाइस एन्क्रिप्ट

मोबाइल में एन्क्रिप्शन का फीचर ऑन करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको लॉक स्क्रीन एंड सिक्यूरिटी पर क्लिक करना होगा, यहां पर आपको एन्क्रिप्ट करने का विकल्प एन्क्रिप्ट डिवाइस मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल डिवाइस एन्क्रिप्ट हो जायेगा |

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?

एसडी कार्ड एन्क्रिप्ट करना

एसडी कार्ड एन्क्रिप्ट करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको लॉक स्क्रीन एंड सिक्यूरिटी पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करते ही आपका एसडी कार्ड एन्क्रिप्ट हो जायेगा |

एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड

मोबाइल से एसडी कार्ड एन्क्रिप्ट करने पर आपका डाटा कोई और नहीं देख सकता है, जिस मोबाइल में आपने एसडी कार्ड एन्क्रिप्ट किया है, वह दोबारा केवल उसी मोबाइल में खुल सकता है, किसी अन्य मोबाइल या डिवाइस में प्रयोग करने पर वह कुछ में शो नहीं करेगा, यदि आपको एसडी कार्ड किसी दूसरे मोबाइल में प्रयोग करना है, तो आपको इसको पहले उसी मोबाइल में डिक्रिप्ट करना होगा |

ये भी पढ़े: पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये

यहाँ पर हमनें आपको एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले