फास्टैग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

How To Buy Fast Tag Online

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण प्रणाली जिसे फास्टैग कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है, भारत में पहली बार 2014 में शुरू किया गया था और अब यह धीरे-धीरे देशभर के टोल स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है।. The Government of India had made Fastag mandatory for all private and commercial vehicles from December 1, but due to some reasons, the date for its complete implementation has been extended to December 15. If a driver does not install Fastag in his vehicle by December 15 , then he will have to pay double the toll amount of the normal rate. However, if there is a malfunction in the scanner at the toll and it is not able to scan the Fastag, then the driver will not have to pay any kind of fee, that is, he can pass through the toll without paying any fee.  To solve the problems caused by toll collection system at toll plazas, electronic toll collection system has been started in India by the National Highways Authority of India. How to do Fastag online registration? We are telling you about this in detail on this page.

Also read: What is the Motor Vehicle Act?

 Information about Fast Tag

We mostly face jams on the highway, due to which we fail to reach our destination on time. This is a huge problem for working people, to get rid of this problem, ‘Electronic Toll Collection’ (ETC) system has been started in India by ‘National Highway Authority of India’. With the help of Fastag system, you will be able to get rid of the problems faced while paying toll tax at the toll plaza, with this you will be able to pay your toll tax without stopping at the toll plaza. For this you will have to install Fastag on your vehicle.

ADVERTISEMENT विज्ञापन

Fastag is an electronic toll collection technology, it uses Radio Frequency Identification (RFID). This tag is placed on the windscreen of the vehicle. As soon as your vehicle approaches the toll plaza, the sensor installed at the toll plaza tracks the Fastag installed on the windscreen of your vehicle. After this, the fee charged at that toll plaza is deducted from your Fastag account. In this way you pay the fee without stopping at the toll plaza. This tag installed in the vehicle will start working as soon as your prepaid account is activated. When the amount in your Fastag account is exhausted, you will have to recharge it again.

Also read: What is Air Quality Index (AQI)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

Validity of Fast Tag

The validity of Fastag will be up to 5 years, that is, after five years you will have to get a new Fastag installed on your vehicle.

Profit Over Previous Years

The Ministry of Road and Transport has started the Fastag system at all the toll plazas in the country to solve the problem of long queues of vehicles and money transactions due to paying toll tax in toll plazas. Fastag will not only save your time but will also save your petrol or diesel.

People using Fastag between 2016-17 got 10% cashback on all toll payments. Whereas between 2017-2018, 7.5% cash back was received. 5% cash back will be available between the year 2018-2019 and 2.5% cash back till 2019-2020. On using Fastag, this cash back will come to your Fastag account within a week. Till now Fastag was applicable only on toll plazas of some cities of India, after its success, the Ministry of Road and Transport has implemented it in the entire country.

ADVERTISEMENT विज्ञापन

Also read: How are the prices of petrol and diesel decided?

Purchase Fastag From Here

Buying Fastag for your vehicle is quite easy. You can get Fastag from the dealer only while purchasing a new car. Whereas for old vehicles, it can be purchased from the point of sale of the National Highway. Apart from this, Fastag can also be purchased from private sector banks. Their tie-up is with the National Highway Authority of India. These can be obtained from Syndicate Bank, Axis Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, SBI Bank, and ICI Bank. If you want, you can also buy Fastag from Paytm.

  • Toll plaza operated by the National Highway Authority of India.
  • Many banks including SBI, HDFC, ICICI.
  • Online platforms Paytm, Amazon.com.
  • Petrol pumps of Indian Oil Corporation, Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum.
  • National Highway Authority’s My Fast App.

Also read: How to do Net Banking Mobile Banking

To buy Fastag, you will have to provide some documents which are as follows-  

  • Vehicle registration certificate.
  • Passport size photo of the vehicle owner.
  • KYC document of the vehicle owner. Like- ID proof, address proof.
  • While purchasing Fast Tag, keep the original copies of all these documents with you.

Fastag Deposit Fees & Tag Colors

Banks charge Rs 100 as FASTag joining fee. After this, a tag deposit fee ranging from Rs 200 to Rs 500 is charged for issuing fast tags of different colors according to the type of vehicle. Which are as follows –

Also read: What is Bharat Stage 4 (BS-4) and Bharat Stage 6 (BS-6)

Vehicle tag color Deposit Fee Rs.  
car/gp/van violet 200
Mini Light Commercial Vehicle violet 200
Light Commercial Vehicle / Mini Bus Orange 300
bus 3 axle Yellow 400
truck 3 axle Yellow 500
Tractor / Tractor with Trailer / Truck 4/5/6 Axle pink 500
Bus 2axle/Truck 2axle green 400
Trucks 7 axles and above Blue 500
Earth Moving/Heavy Construction Machinery black 500

Also read: What is India Post Payment Bank (IPPB)?

How to do Fastag Online Registration?

फास्टैग को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है| इसके लिए उस बैंक में आपका पहले से बैंक एकाउंट होना आवश्यक नहीं है। लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आसान है| हालांकि, फास्टैग आवेदन करने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों में थोड़ी अलग होती है|

सभी प्राइवेट बैंक और एसबीआई द्वारा अपनी-अपनी वेबसाइट पर फास्‍टैग खरीदने का ऑनलाइन ऑप्‍शन है। जब आप इस लिंक पर अप्‍लाई करते हैं, तो आप से आपके अलावा आपके वाहन की आरसी ( रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट) और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी अपलोड करनी होगी। डॉक्‍युमेंट और डिटेल अपलोड करने के एक से दो दिन में आपके घर पर फास्‍टैग आ जाएगा, जिसे आप अपनी गाड़ी के शीशे पर लगाकर टोल प्‍लाजा पर बिना रुके निकल सकते हैं। बैंकों की ओर से कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन मुकदमा कैसे दर्ज कराएं 

बैंक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)

हम आपको बैंक द्वारा फास्टैग आवेदन प्रक्रिया के बारें में स्टेप बाई स्टेप बता रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| आप फास्टैग सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, और आईसीआई  बैंक में किसी भी बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है|

एचडीएफसी बैंक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process By HDFC Bank)

1.सबसे पहले आप गूगल पर fastag लिखकर इंटर करे

2.इंटर करनें के बाद आपको कई बैंकों के विकल्प दिखेंगे, आप अपनी इच्छानुसार बैंक का चयन करे

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

3.जैसे की आपने HDFC Bank का आप्शन सेलेक्ट किया

 

4. यहाँ आप Apply Now पर क्लिक करे

5. यदि आपके पास इस बैंक में एकाउंट है, तो YES पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको सभी डिटेल्स भरनी होंगी, जैसे ही सबमिट करेंगे तो आपके मोबाइल पर कस्टमर आईडी आएगी|

ये भी पढ़े: Online FIR कैसे दर्ज करे   

6.कस्टमर आईडी भरनें के बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा, OTP सबमिट करे

7.इसके बाद आपके सामनें एक न्य पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको वाहन का प्रकार का चयन करना होगा

8.वाहन प्रकार का चयन करते ही आपके एकाउंट की डिटेल शो होगी

9.इसके बाद आप जिस स्थान से अप्लाई कर रहे है, उससे सम्बंधित जानकारी अंकित करनी होगी

ये भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) ऑनलाइन अप्लाई और चेक कैसे करें

10. यहाँ आप फार्म में सभी डिटेल्स भरे और next पर क्लिक करे

11. यहाँ आपको Upload Document पर क्लिक करना होगा, यहाँ आपको अपने वाहन की RC और अन्य मांगे गये Documents Upload करना होगा|

12. यहाँ आपके द्वारा भरी गयी सभी डिटेल्स दिखेंगी, जो आपने फार्म में अंकित की थी| सभी डिटेल्स चेक करनें के बाद Generate Confirmation Code पर क्लिक करे, आपके मोबाइल पर एक कोड आयेगा जिसे आपको इंटर करना होगा|

13.कोड इंटर करते ही आपका Fastag Online Apply Process पूरा हो गया|

14.इसके पश्चात बैंक द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किये जायेंगे, डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होनें के बाद कार्ड आपके Address पर सेंड कर दिया जायेगा| इसमें लगभग दो से तीन दिन का समय लगता है|

ये भी पढ़े: भारत स्टेज 4 (BS-4) और भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है  

पेटीएम का फास्टैग (Paytm Fastag)

पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा। आपके Paytm FASTag बैंक के Wallet  में लिंक किया जायेगा । Paytm FASTag  के Wallet से ही टोल प्लाजा फीस की भुगतान के लिए Paytm FASTag के Wallet में मिनिमम (150+) पैसा होना चाहिए।

Paytm FASTag  कैसे ख़रीदे 

1.आपको पहले पेटीएम की आप को डाऊनलोड करे, और अपने एंड्राइड मोबाइल में और या फिर आप पेटीएम की official वेबसाइट https://paytm.com पर जाएँ । अपने बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड की से Paytm  Account में लॉग-इन है ।

2. आप Paytm के होम पेज में More‘ पर  जाएँ और ड्रॉप डाउन मेनू में आपको फास्टैग‘ ऑप्शन पर क्लिक करे 

पेटीएम फास्टैग‘ पेज खुल जाएगा| उसमे आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC BOOK) दोनो तरफ से फोटो को अपलोड करना RC BOOK  की फोटो को 2 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

ये भी पढ़े:

3.अब आपके सामनें एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको 400 पर क्लिक करना है|

4.अब आपके सामनें पूरी डिटेल आ जाएगी| आपने जो भी एड्रेस दिया होगा Fastag आपके एड्रेस पे सेंड कर दिया जायेगा| जो आपको दो से तीन दें में मिल जायेगा|

ये भी पढ़े: PM2.5 और PM10 क्या है

Paytm wallet से ही FASTag को रिचार्ज 

आपको अपने Paytm wallet में पैसे add करना होगा । इसके बाद अपने FASTag की Paytm wallet से अपने आप एक जो टोल प्लाजा का पेमेंट होगा वो कट जाएगी ( आपको Paytm FASTag में कोई अलग रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा)| आपको यह भी ध्यान रखना है, कि Paytm wallet में पैसा add करने बाद 20 मिनट बाद ही आप टोल भुगतान के लिए फास्टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसएमएस द्वारा फ़ास्टैग  (Fastag By SMS)

  • बैंकों द्वारा फ़ास्ट टैग खरीदने के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस की सुविधा भी जारी की गयी है। आईसीआईसीआई बैंक से एसएमएस द्वारा फ़ास्ट टैग बनवाने के लिए 5676766 नंबर पर मेसेज इस प्रकार भेजना होगा
  • – ITOLL (SPACE) PINCODE (SPACE) NAME लिखने के बाद 5676766 पर SEND करना होगा।
  • यदि आपका Pin code 250110 है, और आपका नाम Ram Yadav है। तो आपको मेसेज में लिखना होगा –
  • lTOLL 250110 Ram Yadav और 5676766 नंबर लिखने के बाद send विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसे बाद बैंक के कर्मचारी आपके बताये गए एड्रेस पर आपसे मिल कर फ़ास्ट टैग का आवेदन फॉर्म भरवाएंगे और आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न करने के बाद बैंक में सबमिट करेंगे। आवेदन फॉर्म जमा होने के 2-3 दिन के अन्दर फ़ास्ट टैग आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किये गए एड्रेस पर कोरियर द्वारा पहुँच जाएगा|

ये भी पढ़े: कैसे बनवाए Online ID Voter Card

फास्टैग से सम्बंधित समस्याओं हेतु (Fastag Related Problems)

Problems related to Fastag like Fastag not being scanned properly, damage or breakage of Fastag or not being able to pay toll if there is money in the account can be solved through a phone call. You can report your problem related to Fastag by calling the National Highway Authority’s national helpline number 1033, or through the Highway Authority’s website www.ihmcl.com or MyFastTag mobile app.

Here we told you about registering and purchasing Fastag online. If you have any kind of question in your mind related to this information, or want to get any other information related to it, then you can ask through the comment box, we are waiting for your feedback and suggestions. , 

Also read: How to download Aadhar card

Also read: How to file a complaint in the consumer forum 

Also read: How to apply online for PAN card