फास्टैग (Fastag) क्या है?

फास्टैग से सम्बंधित जानकारी (About Fast Tag) 

राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक दिसंबर के बाद यदि कोई वाहन बिना फास्टैग के टोल प्लाजा की फास्टैग लेन से गुजरता है, तो उसे दुगुना टोल भरना पड़ेगा। यह बात स्वयं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नें कहा है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह (NETC) के तहत टोल भुगतान गेट से सिर्फ फास्टैग के माध्यम से ही भुगतान होगा। Fastag Full form के अनुसार सरकार नें यह नियम राजमार्गों पर मौजूद टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से निजात के लिए बनाया है| फास्टैग के माध्यम से सभी वाहनों के टोल प्लाजा पर बिना रुके ही टोल पेमेंट हो जाएगा| फास्टैग (Fastag) क्या है, इसके नियम और रिचार्ज करनें के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है|

ये भी पढ़े: फास्टैग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोटर व्हीकल एक्ट क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

फास्टैग क्या है (What Is Fast Tag)

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह आकार में  क्रेडिट कार्ड से छोटा होता है, इस कार्ड को वाहन के आगे शीशे पर लगाया जाता है। इसमें एक चिप लगी होती है, जिसके अंदर आपके वाहन से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध रहती है। जैसे ही आप किसी टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं, वैसे ही आपकी गाड़ी पर लगा इसका टैग, फास्ट टैग के संपर्क में आते ही आपके फास्ट टैग के अकाउंट से लगने वाला टोल टेस्ट का भुगतान अपने आप हो जाता है| आपकी गाड़ी पर लगा यह टैग जैसे ही आपके प्रीपेड अकाउंट से जोड़कर एक्टिवेट होता है, वैसे ही यह अपना कार्य शुरू कर देता है|

यदि आपके फास्ट टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाती है, तो इसे आपको दोबारा से रिचार्ज करना होगा| इस टैग की वैधता 5 वर्ष होती है, अर्थात आपको 5 वर्ष बाद इसे अपने गाड़ी पर पुनः लगवाना होगा|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) ऑनलाइन अप्लाई और चेक कैसे करें

फास्ट टैग कहां से ख़रीदे (Where to Buy Fast Tag)  

फास्ट टैग आप लगभग सभी टोल प्लाजा या कुछ बैंक जैसे- एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के अलावा अन्य बैंकों में भी संपर्क कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त आप  पेटीएम ,अमेजॉन , इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोल पंप आदि से खरीद सकते हैं| कुछ बैंकों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से इसे जारी करवाने का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं| सभी फॉर्मेलिटीज चेक करने के पश्चात ग्राहकों को फास्ट टैग का खाता नंबर वितरित कर दिया जाता है| आप इन बैंकों से संपर्क करके इसे प्राप्त कर सकते हैं|

ये भी पढ़े: इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले?

S. No. Issuing Bank Customer Care Helpline No
1. Axis Bank 1800-419-8585
2. ICICI Bank 1800-2100-104
3. IDFC Bank 1800-266-9970
4. State Bank of India 1800-11-0018
5. HDFC Bank 1800-120-1243
6. Karur Vysya Bank 1800-102-1916
7. EQUITAS Small Finance Bank 1800-419-1996
8. PayTM Payments Bank Ltd 1800-102-6480
9. Kotak Mahindra Bank 1800-419-6606
10. Syndicate Bank 1800-425-0585
11. Federal Bank 1800-266-9520
12. South Indian Bank 1800-425-1809
13. Punjab National Bank 080-67295310
14. Punjab & Maharashtra Co-op Bank 1800-223-993
15. Saraswat Bank 1800-266-9545
16. Fino Payments Bank 1860-266-3466
17. City Union Bank 1800-2587200
18. Bank of Baroda 1800-1034568
19. IndusInd Bank 1860-5005004
20. Yes Bank 1800-1200
21. Union Bank 1800-222244

ये भी पढ़े: कैसे करे उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज़ 

फास्ट टैग के लिए दस्तावेज (Documents)

फास्ट टैग एक्टीवेट कैसे करे (Fast Tag Activation)

जिस समय बैंक आपको फास्ट टैग देता है, अर्थात जब आप POS टर्मिनल या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से इसे खरीदते हैं, तो कोई भी बैंक फास्ट टैग को प्री-असाइन नहीं किया जाता है। ऑनलाइन फास्ट टैग DIY (Do-It-Yourself) पर आधारित है, जहां आप ‘My FASTag मोबाइल ऐप में वाहन के विवरण दर्ज कर इसे स्वयं ही एक्टिवेट कर सकते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता Google Play Store से My FASTag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और iPhone यूजर्स Apple स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Fastag Buy Online Guide in Hindi

ये भी पढ़े: भारत स्टेज 4 (BS-4) और भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है

मोबाइल ऐप से मिलेगी जानकारी (Get Information From Mobile App)

माई फास्टैग मोबाइल ऐप का उपयोग कर आप अपने किसी भी बैंक खाते के साथ फास्टटैग को जोड़ सकते है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्रीपेड वॉलेट की सुविधा My FASTag मोबाइल ऐप में भी उपलब्ध है, जहां आप पैसे डाल सकते हैं और अपने टोल शुल्क को सीधे बैंक खाते से कटवाने के बजाय प्रीपेड वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे तय होते है?

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (How To Recharge FASTag)

आप अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्ट टैग के एकाउंट  को आसानी से रिचार्ज कर सकते है| आपको अपने फास्ट टैग के खाते में कम से कम 100 रूपये  और अधिक से अधिक 100000 रुपये तक रिचार्ज कर सकते है| आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पॉइंट ऑफ सेल के अंतर्गत आने वाले टोल प्लाजा एवं एजेंसी में जाकर अपने वाहन के लिए फास्ट टैग स्टीकर और फास्ट टैग का खाता खुलवा सकते हैं| यदि आप जानना चाहते है, कि उसके आसपास कौन-कौन से पॉइंट ऑफ सेल है, तो आप राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर चेक कर सकते है|

यहाँ पर हमनें आपको फास्टैग के बारें में विस्तार से बताया|  यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ये भी पढ़े: वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) क्या होता है

ये भी पढ़े: Formula One Race (फार्मूला वन रेस) क्या है?