Digital Currency (डिजिटल करेंसी) क्या है?

Digital Currency (डिजिटल करेंसी) के विषय में जानकारी

विश्व में इंटरनेट के प्रयोग से सभी प्रकार की सेवाओं को प्राप्त करने के तरीके में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है | इसी क्रम में करेंसी के स्वरूप में भी भारी बदलाव हुआ है | अब करेंसी नोटों और सिक्को से बदल कर डिजिटल हो गयी जिसका प्रयोग सेवाओं और वस्तुओं को खरीदने में किया जाता है | डिजिटल आदान- प्रदान से खुले पैसे और रुपयों को लेकर चलने की समस्या का समाधान हो गया है | आप इंटरनेट की सहायता से सीधे बैंक के खाते से रुपयों का भुगतान कर सकते है | इस पेज पर डिजिटल करेंसी क्या है, लाभ, हानि, उपयोग के विषय में बताया जा रहा है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: डिजिटल टैक्स (Digital Tax) क्या है

डिजिटल करेंसी क्या है (What is Digital Currency)?

वस्तुओं को खरीदने और सेवाओं को ग्रहण करने के लिए भुगतान के रूप में देने वाली राशि नोटों या पैसों में नहीं होती है | यह एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर की जाती है | इस प्रकार की राशि को छू कर महसूस नहीं किया जा सकता है | यह केवल वर्चुअल रूप से उपस्थित रहती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: डिजिटल डिटेक्टिव (Digital Detective) कैसे बनें?

डिजिटल करेंसी के स्वरूप (Types of Digital Currency)

आज हमारे सामने डिजिटल करेंसी रेड कॉइन, सिया कॉइन, एसवाईएस कॉइन (सिस्कोइन), वॉइस कॉइन, मोनेरो, बिटकॉइन के रूप में उपलब्ध है | इस प्रकार की करेंसी पर किसी एक राष्ट्र का अधिकार नहीं होता है |

ये भी पढ़ें: digitizeindia.gov.in डिजिटल इंडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लाभ (Advantage)

  • डिजिटल करेंसी के माध्यम से वस्तुओं को घर बैठे ख़रीदा और बेचा जा सकता है |
  • यह करेंसी आपको एक वॉलेट में उपलब्ध रहती है |
  • डिजिटल करेंसी में निवेश करने के बाद आप अपनी संपत्ति में बढ़ोत्तरी कर सकते है |
  • डिजिटल करेंसी के मूल्य में परिवर्तन होता रहता है |

ये भी पढ़ें: Ebook (ई-बुक) क्या है?

हानि (Disadvantage)

  • डिजिटल करेंसी के प्रयोग को अभी तक सरकार द्वारा मान्यता प्रदान नहीं की गयी |
  • इसका प्रयोग जोखिमों के अधीन माना गया है |
  • किसी संस्था का इस पर नियंत्रण नहीं जिस कारण किसी प्रकार का घोटाला होने पर जवाबदेय कोई नहीं है |
  • यदि इस में किसी प्रकार का घाटा होता है, सम्पूर्ण जिम्मेदारी यूजर्स की होती है |

ये भी पढ़ें: BHIM (भीम) एप क्या है?

उपयोग (Use)

  • डिजिटल करेंसी का उपयोग ऑनलाइन वस्तुओं को खरीदने और सेवाओं को ग्रहण करने के लिए किया जाता है |
  • डिजिटल करेंसी को लेकर चलने की आवश्यकता नहीं है आप किसी भी स्थान से वस्तु को खरीद सकते है |
  • भारत में रिजर्व बैंक ने डिजिटल करेंसी को न प्रयोग करने का निर्देश जारी किया है | भारत में अभी इस प्रकार की करेंसी को प्रतिबंधित नहीं किया गया है |

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी क्या होता है?

यहाँ पर हमनें डिजिटल करेंसी क्या है, लाभ, हानि, उपयोग के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर

ये भी पढ़ें: डीमैट अकाउंट क्या होता है

ये भी पढ़ें: IFSC Code क्या है