बिटकॉइन से सम्बंधित पूरी जानकारी (Full Information About Bitcoin)
बिटकॉइन लोगों के बीच बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है| लोग अधिक धन कमाने के लिए बिटकॉइन में पैसे इन्वेस्ट करने पर विचार कर रहे है| कई देशों में इस पर प्रतिबन्ध लगाया गया है| बिटक्वाइन्स किसी देश या सरकार द्वारा जारी की गयी पूंजी नहीं है| यह एक प्रकार की नवीन डिजिटल या आभासी मुद्रा है, जिसका प्रयोग तो किया जा सकता है, लेकिन इसे छुआ नहीं किया जा सकता| इस पेज पर Bitcoin (बिटकॉइन) क्या है, बिटकॉइन कैसे खरीदें प्रक्रिया, बिटकॉइन प्राइस, आदि के विषय में जानकारी दी जा रही है|
ये भी पढ़ें: बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है इसे कहाँ यूज़ कर सकते है ?
बिटकॉइन क्या है (Bitcoin Kya Hai)
बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है, इसका प्रयोग वस्तुओं को खरीदने में किया जा सकता है, इसे एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन इसे छुआ और महसूस नहीं किया जा सकता है| यह मुद्रा किसी देश की राष्ट्रीय मुद्रा नहीं है| इसका प्रयोग केवल डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है|
ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?
बिटकॉइन कैसे खरीदें (How To Purchase Bitcoin)
भारत में भारतीय रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन के लिए एक बयान जारी किया है जो इस प्रकार है-
“आरबीआई सलाह देता है कि उसके द्वारा ऐसी किसी योजना को संचालित करने या बिटकॉइन या किसी आभासी मुद्रा में सौदा करने के लिए किसी भी इकाई / कंपनी को कोई लाइसेंस / अधिकार नहीं दिया है। इस प्रकार, यदि कोई उपयोगकर्ता, धारक, निवेशक, व्यापारी, आदि, आभासी मुद्रा में कोई लेन-देन करता है तो वह अपने स्वयं के जोखिम पर करेंगे।” भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रकार की मुद्रा पर निवेश के जोखिमों के प्रति आगाह किया है |
ये भी पढ़े: विश्व मे कितने देश है, इनकी राजधानी एवं मुद्रा
प्रक्रिया (Process)
बिटकॉइन एक स्वतंत्र रूप से व्यापार योग्य मुद्रा है, इसका प्रयोग ऑनलाइन एक्सचेंजों या बाज़ारों में खरीद या बिक्री के लिए किया जाता है| इस मुद्रा का प्रयोग करने से पहले एक बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है| भारत में ज़ेबपे (Zebpay), यूनोकॉइन, बीटीसीएक्सइंडिया और कॉइनसेक्योर सबसे अधिक प्रचलित हैं | इस पर वॉलेट के लिए आपको इन नियमों का पालन करना होगा|
बिटकॉइन का यूज करने के लिए आपको केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा इसके लिए आपको पैन कार्ड की प्रतिलिपि को जमा करना होगा |
यदि आप ज़ेबपे (Zebpay) में अपना वॉलेट बनाते है, तो आपको बिटकॉइन वॉलेट कंपनी के साथ एक बैंक खाता पंजीकृत करना होगा इसमें केवल एक बैंक से दूसरे बैंक में लेन-देन की अनुमति दी जाती है | आपका भुगतान एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस या अन्य माध्यमों से भुगतान कर सकते है |
ज़ेबपे (Zebpay) को मोबाइल के माध्यम से निर्देशित कर सकते है, आप इसके मोबाइल एप को डाउनलोड करके खरीद या बिक्री कर सकते है | बिटकॉइंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी की इसके अनुसार यदि प्रयोगकर्ता के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है, तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा |
ये भी पढ़ें: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे
बिटकॉइन प्राइस (Bitcoin Price)
1 बिटकॉइन = 6,09,446.84 भारतीय रुपया (समय के अनुसार इसकी कीमत में परिवर्तन होता रहता है)
ये भी पढ़ें: केवाईसी (KYC) का क्या मतलब होता है ?
यहाँ पर हमनें आपको बिटकॉइन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़ें: पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करे
ये भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए
ये भी पढ़ें: ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर
ये भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है, कितना पैसा रख सकते हैं