अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) क्या है?

अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के विषय में जानकारी

मनुष्य को जीवित रहने के लिए ऊर्जा अतिआवश्यक है, यह ऊर्जा कई रूपों में पायी जाती है, जिनका हम उपभोग करते है | ऊर्जा को मूलतः दो रूपों में पाया जाता है, एक समाप्त होने वाली ऊर्जा तथा दूसरी समाप्त न होने वाली ऊर्जा | समाप्त होने वाली ऊर्जा में कोयला, पेट्रोल, पृथ्वी से प्राप्त होने वाले खनिज पदार्थ इत्यादि | दूसरी समाप्त न होने वाली ऊर्जा जैसे पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, बायो गैस, जल ऊर्जा, इत्यादि | इस समाप्त न होने वाली ऊर्जा को ही अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा के नाम से ही जाना जाता है | इस पेज पर Renewable Energy या अक्षय ऊर्जा अथवा नवीकरणीय ऊर्जा के विषय में बताया जा रहा है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है ?

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना

ADVERTISEMENT विज्ञापन

अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा क्या है (What is Renewable Energy)?

अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा को गैर-पारंपरिक ऊर्जा या नवीनीकृत संसाधन के नाम से जाना जाता है | इस प्रकार की ऊर्जा में ऊर्जा के संसाधन समाप्त नहीं होते है | इस संसाधन में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, महासागरीय ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा आती है, इन ऊर्जा का प्रयोग करके मनुष्य विद्युत का निर्माण करता है, जिसका प्रयोग दैनिक जीवन वह कमर्शियल उपभोग में किया जाता है, इस प्रकार की ऊर्जा  को भविष्य के ईंधन के नाम से जाना जाता है, इसे ही अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा कहते है |

ये भी पढ़े: (योगी) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Aojana)

अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा की विशेषताएं (Characteristics)

  • अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग परम्परागत ऊर्जा के विकल्प के रूप में किया जा रहा है | तकनीक विकास के कारण अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग दैनिक जीवन में और कमर्शियल उपभोग के लिए किया जा सकता है |
  • इस प्रकार की ऊर्जा से वातावरण प्रदूषित नहीं होता है, इसलिए इसे स्वच्छ ईंधन भी कहा जाता है |
  • यह ईंधन या ऊर्जा कभी भी समाप्त नहीं होगी, इसका पुनः निर्माण किया जा सकता है |
  • अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा के असीमित भंडार उपलब्ध है |
  • इसमें कम खर्च और कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) योजना

अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा के प्रकार (Types of Renewable Energy)

  • सौर ऊर्जा
  • पन बिजली
  • पवन ऊर्जा
  • बायो गैस
  • भूगर्भिक ऊर्जा
  • बायो मास
  • बायो डीजल
  • समुद्री ऊर्जा

ये भी पढ़े: किसान विकास पत्र (KVP) योजना क्या है

यहाँ पर हमनें आपको Renewable Energy या अक्षय ऊर्जा अथवा नवीकरणीय ऊर्जा के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: मनरेगा योजना क्या है

ये भी पढ़े: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

 ये भी पढ़ें: फानी तूफ़ान (Cyclone Fani) क्या है