वर्चुअल रियलिटी से सम्बंधित जानकारी (Information About Virtual Reality)
वर्चुअल शब्द का अर्थ आभासी या अहसास है, रियलिटी का अर्थ सच्चाई या सच है | वर्चुअल रियलिटी का मतलब आभासी रूप से सच्चाई का अनुभव होना है | जब हम किसी स्थान की फोटो या वीडियों को देखते है तो हमें लगता है कि हम वहां पर है, लेकिन वास्तव में हम वहां पर नहीं होते है | वर्चुअल रियलिटी एक तकनीक है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही दूसरे स्थान पर होने का अनुभव कर सकते है | इस तकनीक में आपको यह महसूस होगा की आप उस स्थान पर घूम रहे है | इस पेज पर वर्चुअल रियलिटी के विषय में बताया जा रहा है |
ये भी पढ़ें: प्रोग्रामर कैसे बने
वर्चुअल रियलिटी क्या है (What Is Virtual Reality In Hindi)
वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो वर्चुअल इमेज, वर्चुअल साउंड और दूसरी कई वर्चुअल्ली चीजें दिखाने में काम आती है, इसे कोर्ट फॉर्म में वीआर भी कहा जाता है | इसका प्रयोग करने पर आपको ऐसा अनुभव होता है कि वास्तव मे आपके सामने ही सब कुछ हो रहा है | आपको यह प्रतीत होता है की आप भी उसी माहौल में है | वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट को पहनने के बाद आपको इसका अहसास हो सकता है |
वर्चुअल रियलिटी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा बनायीं वह आभासी दुनिया है जिससे आपको लगेगा की हम इसी का एक भाग है | इसका अनुभव करने के लिए दृष्टि और ध्वनि का प्रयोग किया जाता है | आप अभी तक जिन गेम्स को अपने मोबाइल या लैपटॉप में खेलते थे आप वर्चुअल रियलिटी के द्वारा उस गेम का हिस्सा बन सकते है |
ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये
वर्चुअल रियलिटी कैसे काम करती है (Work)
वर्चुअल रियलिटी दो प्रकार से काम करती है |
- डायरेक्ट वीआर हेडसेट द्वारा
- मोबाइल स्क्रीन के द्वारा
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
डायरेक्ट वीआर हेडसेट
इसमें लोकल इंटरनेट नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है | लोकल इंटरनेट नेटवर्क के द्वारा वीआर डिवाइस पर वीडियो भेजा जाता है और इस वीडिओ को कई लोग वीआर हेडसेट्स के माध्यम से देख सकते हैं |
इसमें गेमिंग कंसोल को भी सीधे वीआर हेडसेट से जोड़ा जा सकता है , इस टेक्नोलॉजी का यूज किसी इवेंट को लाइव देखने या गेमिंग के लिए किया जाता है | आज के समय में बहुत से गेम वर्चुअल रियलिटी के आधार पर बनायें जाते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?
मोबाइल स्क्रीन के द्वारा (By Mobile Screen)
इसमें वीआर हेडसेट कवर में मोबाइल को फिट किया जाता है और मोबाइल पर वर्चुअल रियलिटी के लिए वीडियो को देखा जा सकता है |
वीआर हेडसेट के साथ इयरफोन भी उपलब्ध होता है जिससे एक्सपीरियंस दुगना हो जाता है, इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे आँखों के आगे पहनना होता है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
यहाँ पर हमनें आपको वर्चुअल रियलिटी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?