थानोस (Thanos) कौन है

Thanos Introduction in Hindi

जिम स्टारलिन द्वारा निर्मित थानोस एक काल्पनिक पात्र है, यह काल्पनिक पात्र अमेरिका की मार्वल कॉमिक्स में प्रकाशित किया गया था| कॉमिक्स में यह एक विलेन की भूमिका में है | यह यूनिवर्स का सबसे शक्तिशाली विलेन है, जो कि एवेंजर्स, द गार्जियंस ऑफ़ द गैलेक्सी , फैंटास्टिक फोर और एक्स-मेन सहित कई नायकों से युद्ध करता है | थानोस को सबसे पहले एक फिल्म “थी अवेंजर्स” में दिखाया गया था जिसके बाद इसे कई और फ़िल्मों में दिखाया गया था | इस पेज पर थानोस (Thanos) कौन है, के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: Hindi Short Stories For Kids | छोटे बच्चो के लिए हिंदी में शोर्ट स्टोरी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

थानोस (Thanos) कौन है ?

  • थनोस एक काल्पनिक पात्र है जिसे कई फिल्मों और कॉमिक्सों में दिखाया गया है, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का मुख्य विलेन थनोस है | यह पूरी दुनिया को बचाने के लिए इसकी आधी आबादी को समाप्त करना चाहता है | थानोस को ऐसा करने के लिए उसे 6 इंफिनिटी स्टोन्स अथवा अनंत मणि की आवश्यकता होगी | थानोस को कई लोग मेड टाइटन के नाम से भी जानते है |
  • वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म “थी अवेंजर्स” में थानोस को दिखाया गया है | थानोस को इस फिल्म में बहुत ही कम समय के लिए दिखाया गया है वह भी फिल्म के आखिरी में बस थोड़ी सी झलक के रूप में पेश किया गया है
  • वर्ष 2014 में एक नयी फिल्म फिर रिलीज हुई जिसका नाम “गार्डियन ऑफ थे गैलेक्सी” था | इस फिल्म में पहली बार थनोस को बोलते हुए दिखाया गया था |
  • वर्ष 2015 में अवेंजर्स ऐज ऑफ अल्ट्रॉन को रिलीज किया गया इसमें थानोस को इंफिनिटी गॉटलेंट पहनते हुए दिखाया गया था |
  • अभी जल्द ही फ़िल्म “अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर” को रिलीज किया गया है | इस फिल्म में थनोस ने सारे इंफिनिटी स्टोन को प्राप्त कर लिया है, जिसके बाद उसने दुनिया की आधी आबादी को समाप्त कर दिया है | इस नर संहार में कई अवेंजर्स भी मारे गए है |
  • अब अगले वर्ष आने वाली फिल्म अवेंजर्स में थानोस को दिखाया जाएगा जिसमे सभी अवेंजर्स इकठ्ठा होकर थानोस को हराएंगे |

ये भी पढ़ें: मदर टेरेसा का जीवन परिचय

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यहाँ पर हमनें आपको थानोस के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी

ये भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी का राजनैतिक सफ़र

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: महात्मा गाँधी के सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

ये भी पढ़ें: डा भीमराव अम्बेडकर की पूरी जीवनी