Wireless Communication (वायरलेस कम्युनिकेशन) क्या है?

वायरलेस कम्युनिकेशन से सम्बंधित जानकारी (Information About Wireless Communication) 

उन्नीसवीं शताब्दी के अंत में वायरलेस कम्युनिकेशन शब्द का प्रयोग किया गया | इस शब्द का अर्थ है बिना किसी तार या केबल के सूचना का आदान- प्रदान करना| इसमें विद्युतीय चुम्बकीय तरंगों का प्रयोग किया जाता है, इसमें एक तरफ तरंगों को छोड़ा जाता है और दूसरी तरफ उन तरंगों को ग्रहण किया जाता है|  इन तरंगों के माध्यम से डाटा ट्रांसफर किया जाता है| इस पेज पर वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है, यह कितने प्रकार के होते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है|

ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है (Wireless Communication Kya Hai)

संचार के क्षेत्र में यह एक बेहद उपयोगी टेक्नोलॉजी है| इसके माध्यम से बिना किसी तारों या केबलों के एक डिवाइस से सूचना को दूसरी डिवाइस में भेजा जाता है| यह सूचना डाटा के रूप में उपलब्ध रहती है जिसको चुंबकीय तरंगों के माध्यम से भेजा जाता है| इसमें एक डिवाइस सेंडर होती है, जो डाटा को भेजती है और एक डिवाइस रिसीवर होती है जो डाटा को ग्रहण करती है| उदाहारण के लिए मोबाइल फोन, जीपीएस रिसीवर, रिमोट कंट्रोल, ब्लूटूथ ऑडियो और वाई-फाई आदि|

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रकार (Types Of Wireless Communication)

आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते है| स्मार्ट फोन की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए उसमे इंटरनेट, मल्टीमीडिया, वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान की गयी है| इसी प्रकार की सेवाओं के लिए वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को कई प्रकार से बनाया गया जोकि सब अपने- अपने कार्य के एकॉर्डिंग वर्क करते है| यह इस प्रकार से है-

  • टेलीविज़न एंड रेडियो ब्राडकास्टिंग
  • सेटेलाइट कम्युनिकेशन
  • राडार
  • मोबाइल टेलीफोन सिस्टम (सेलुलर कम्युनिकेशन)
  • ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS)
  • इंफ्रारेड कम्युनिकेशन
  • WLAN (Wi-Fi)
  • ब्लूटूथ
  • पेजिंग
  • कार्डलेस फ़ोन्स
  • रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

यह सभी डिवाइस वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रकार को दर्शाते है, इनकी कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन नए- नए शोध किये जा रहे, शोध सही होने पर इनका परीक्षण किया जाता है | परीक्षण में यदि डिवाइस मौजूदा डिवाइस से बेहतर कार्य करती है, तो वह वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम का नया वर्जन होता है जिसकी कार्य क्षमता अधिक होती है | इस प्रकार से वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

यहाँ पर हमनें आपको वायरलेस कम्युनिकेशन के विषय में बताया|  यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले