वायरलेस कम्युनिकेशन से सम्बंधित जानकारी (Information About Wireless Communication)
उन्नीसवीं शताब्दी के अंत में वायरलेस कम्युनिकेशन शब्द का प्रयोग किया गया | इस शब्द का अर्थ है बिना किसी तार या केबल के सूचना का आदान- प्रदान करना| इसमें विद्युतीय चुम्बकीय तरंगों का प्रयोग किया जाता है, इसमें एक तरफ तरंगों को छोड़ा जाता है और दूसरी तरफ उन तरंगों को ग्रहण किया जाता है| इन तरंगों के माध्यम से डाटा ट्रांसफर किया जाता है| इस पेज पर वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है, यह कितने प्रकार के होते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है|
ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे
वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है (Wireless Communication Kya Hai)
संचार के क्षेत्र में यह एक बेहद उपयोगी टेक्नोलॉजी है| इसके माध्यम से बिना किसी तारों या केबलों के एक डिवाइस से सूचना को दूसरी डिवाइस में भेजा जाता है| यह सूचना डाटा के रूप में उपलब्ध रहती है जिसको चुंबकीय तरंगों के माध्यम से भेजा जाता है| इसमें एक डिवाइस सेंडर होती है, जो डाटा को भेजती है और एक डिवाइस रिसीवर होती है जो डाटा को ग्रहण करती है| उदाहारण के लिए मोबाइल फोन, जीपीएस रिसीवर, रिमोट कंट्रोल, ब्लूटूथ ऑडियो और वाई-फाई आदि|
ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रकार (Types Of Wireless Communication)
आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते है| स्मार्ट फोन की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए उसमे इंटरनेट, मल्टीमीडिया, वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान की गयी है| इसी प्रकार की सेवाओं के लिए वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को कई प्रकार से बनाया गया जोकि सब अपने- अपने कार्य के एकॉर्डिंग वर्क करते है| यह इस प्रकार से है-
- टेलीविज़न एंड रेडियो ब्राडकास्टिंग
- सेटेलाइट कम्युनिकेशन
- राडार
- मोबाइल टेलीफोन सिस्टम (सेलुलर कम्युनिकेशन)
- ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS)
- इंफ्रारेड कम्युनिकेशन
- WLAN (Wi-Fi)
- ब्लूटूथ
- पेजिंग
- कार्डलेस फ़ोन्स
- रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)
ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?
यह सभी डिवाइस वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रकार को दर्शाते है, इनकी कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन नए- नए शोध किये जा रहे, शोध सही होने पर इनका परीक्षण किया जाता है | परीक्षण में यदि डिवाइस मौजूदा डिवाइस से बेहतर कार्य करती है, तो वह वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम का नया वर्जन होता है जिसकी कार्य क्षमता अधिक होती है | इस प्रकार से वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले