अमेज़न (Amazon) से शॉपिंग (Shopping) कैसे करे

अमेज़न से शॉपिंग कैसे करे 

भारत में इंटरनेट का प्रयोग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज अधिक हो  रहा है, अधिकतर लोग इसकी सहायता से घर बैठे अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को खरीदते है | ऑनलाइन शॉपिंग में अमेज़न एक प्रमुख कंपनी है, जो अपने ग्राहकों के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर प्रदान करती है, ऑनलाइन शॉपिंग में हमें वस्तुओं के विषय में पूरी जानकारी हो जाती है, जिससे वस्तुओं का चुनाव करने में आसानी होती है | इस पेज पर अमेज़न (Amazon) से शॉपिंग (Shopping) करने के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़े: फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग (Shopping) कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

 अमेज़न क्या है 

amazon image2

अमेज़न विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, यह अपना व्यापार विश्व के अधिकांश देशों में करती है, भारत में यह अमेज़न इंडिया के नाम से प्रसिद्ध है | यहां पर अधिकांश लोग अमेज़न से वस्तुओं को खरीदना पसंद करते है, क्योंकि यह अन्य कंपनियों से अच्छे ऑफर देती है, जिससे ग्राहकों को लाभ होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

अमेज़न से शॉपिंग करना

आप अमेज़न से शॉपिंग इस प्रकार कर सकते है-

अमेजन एप या वेबसाइट जानना

अमेज़न पर आप दो तरीके से शॉपिंग कर सकते है, एक अपने मोबाइल की सहायता से और दूसरा कंप्यूटर की सहायता से, मोबाइल से शॉपिंग करने के लिए आपको अमेज़न का एंड्राइड एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, यदि आप कंप्यूटर का प्रयोग करके शॉपिंग करना चाहते है, तो आपको अपने ब्राउजर में इसकी वेबसाइट https://www.amazon.in/ को डालना होगा | आप चाहे मोबाइल से शॉपिंग करे या कंप्यूटर से आपको वही सारे ऑप्शन दिखाई देंगे |

amazon image1

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

अमेजन एप या वेबसाइट को ओपेन करना और सर्च करना

amazon image3

आप जैसे ही एप या वेबसाइट को ओपेन करेंगे तो आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे | यहाँ पर सबसे ऊपर एक सर्च का ऑप्शन दिया रहता है, वहां पर आप अपनी आवश्यकता की वस्तु का नाम डाल सकते है, नाम डालने के बाद आपको सर्च के बटन को क्लिक करना है |

प्रोडक्ट की लिस्ट में अपनी पसंद के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना

आप जैसे सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अमेजन पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट आ जायेंगे | यह लिस्ट बहुत ही बड़ी होती है, इसलिए आप फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते है, फ़िल्टर में आप अपनी इच्छा के अनुसार फ़िल्टर लगा कर लिस्ट को शार्ट कर सकते है, लिस्ट शार्ट होने के बाद आप सही से प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते है | आप प्रोडक्ट की गुणवत्ता और मूल्य के आधार पर चुनाव कर सकते है |

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ ?

प्रोडक्ट डिटेल्स

आप जब भी प्रोडक्ट का चुनाव करते है, उसके लिए आपको प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना चाहिए | जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उस वस्तु पर क्लिक करे, इस प्रकार से उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी ओपेन होते ही आपको फीचर्स एंड डिटेल पर क्लिक करना है, यहां पर आपको प्रोडक्ट की टेक्निकल इनफार्मेशन प्राप्त हो जाएगी |

एड टू कार्ड

जब आप अपने प्रोडक्ट और मूल्य से पूरी तरह से संतुष्ट हो जाये, तब आप उस प्रोडक्ट को नीचे दिए गए एड टू कार्ड बटन की सहायता से सेव कर सकते है | सेव करने के बाद अन्य प्रोडक्ट को देख सकते है, एड टू कार्ड की सहायता से आप बाद में अपने प्रोडक्ट को खरीद सकते है |

बाई नाउ

 

amazon image5

यह बटन एड टू कार्ड के बगल में दिया रहता है, आप इसकी सहायता से सीधे ही अपने प्रोडक्ट को खरीद सकते है |

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

अमेज़न पर एकाउंट बनाना

अमेजन पर किसी भी प्रोडक्ट की खरीदने के लिए आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा | इसमें एक फॉर्म होता है, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरना होगा | इस तरह से आप अमेज़न पर अपना एकाउंट बना सकते है |

अमेज़न पर आर्डर करना

amazon image6

आप अपने चुने हुए प्रोडक्ट को बाई नाउ बटन की सहायता से खरीद सकते है, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप से पेमेंट का तरीका पूछा जायेगा | यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिए रहेंगे |

Cash On Delivery

Net Banking

Debit Card / Credit Card

ये भी पढ़े: पेपल (Paypal) क्या है ? पेपल अकाउंट या खाता कैसे बनाये 

आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है | आर्डर देते समय आप से एड्रेस और मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी | मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए एक ओटीपी आपके नंबर पर भेजा जायेगा | नंबर वेरिफाई होने के बाद आपका आर्डर सबमिट कर दिया जायेगा, जिसका मैसेज आपको प्राप्त हो जायेगा | इस प्रकार से आप अमेजन से शॉपिंग कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको अमेज़न (Amazon) से शॉपिंग (Shopping) करने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: ईमेल (Email) कैसे भेजते है ?

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने