सर्दी में कौन सा फेशियल करें

सर्दियों में गोरा रहने के घरेलु नुस्खे 

चेहरे की ख़ूबसूरती सभी को आपकी और आकर्षित करती है, और खासकर सर्दियों के मौसम में यह और भी कठिन हो जाता है| सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है, इस मौसम में लोगों की त्वचा रूखी होने लगती है, हालाँकि कई लोग सर्दियों में अपनी त्वचा को लेकर काफी परेशान भी हो जाते है| सर्दियों में त्वचा रूखी होने की वजह से फटने सी लगती है | जिससे हमें और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है|  इस बार आप सर्दी शुरू होने से पहले ही जान लीजिये कि,सर्दी में कौन सा फेशियल करें, जिससे आपकी त्वचा अच्छी बनी रहे, और आप देखनें में भी खूबसूरत लगे|

ये भी पढ़े: योग में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) क्या है ?

अधिकांश लोग फेशियल करने के लिए बाजार में उपलब्ध फेशियल किट का प्रयोग करते है, जो सर्दियों के लिए उपयुक्त नहीं होता है, इसलिए आप बाजार से फेशियल किट खरीदने के बजाय  घर पर ही हर्बल फेशियल बना लें और इसका इस्तेमाल करते हुए चेहरे पर हलके से मसाज करके फेशियल करें | ऐसा करने से  सर्दियों में आपकी त्वचा  मॉइस्चराइज़ रहेगी साथ ही आपके रंग में भी बेहतर निखार आ जाएगा | 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सर्दियों में कराएं ये फेशियल 

1.सी वीड फेशियल (Seaweed Facial) 

इस फेशियल कराने से आपकी त्वचा बहुत ही कोमल हो जाएगी क्योंकि,  इसमें बहुत अधिक विटामिन और मिनरल्स  मौजूद रहते हैं, जो त्वचा में अंदर तक पहुँचकर रूखी त्वचा को चमकदार बना देते है | समुद्र में पाये जाने वाले मिनरल्स आपकी त्वचा से किसी भी प्रकार के टॉक्सिन्स और इम्प्युरिटी  को बाहर निकालने में मददगार साबित होता है|

ये भी पढ़े: 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता हैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

2.ऑक्सीजन फेशियल (Oxygen Facials)

प्रदूषण, धूल-मिट्टी और सूर्य की हानिकारक किरणे आपकी त्वचा को रूखी और बेजान बना देती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऑक्सीजन फेशियल एक बेहतर विकल्प होता है । यह त्वचा में निखार लानें के साथ ही त्वचा को संक्रमित होनें की समस्याओं से बचा कर रखता है। इस फेशियल में सबसे पहले त्वचा को गहराई से साफ किया जाता है, और उसके बाद दो मिनट के लिए त्वचा पर ऑक्सीजन स्प्रे किया जाता है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.एरोमाथेरेपी फेशियल (Aromatherapy Facials)

यदि आपको सर्दियों में किसी फंक्शन में जाना है, और वहां पर सुन्दर दिखने के लिए आपको फेशियल कराना चाहते है, तो आप एरोमाथेरेपी फेशियल आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा, क्योंकि ये किसी भी तरह की त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। सर्दियों में चेहरे पर ड्राइनस हो जाने के कारण त्वचा में जलन और खुजली  होनी शुरू हो जाती है, इसलिए एरोमाथेरेपी फेशियल  में बहुत सारे खुशबूदार तेल पाए जाते है, जो  त्वचा में उपस्थित विषाक्त पदार्थों को समाप्त करने का काम करता है| इस फेशियल को करानें से आपकी त्वचा साफ़ और रंग गोरा हो जाता है |

ये भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

4.स्किन ब्राइटनिंग फेशियल (Skin Brightening Facials)

बहुत से लोगो के चेहरे पर दाग, धब्बे हो जाते है| जिसके इलाज के लिए वो हर तरह के उपाय भी करते हैं| आपको जानकारी देते हुए बता दें कि,  स्किन ब्राइटनिंग फेशियल बेजान त्वचा में चमक लाने के लिए कराया जाता है।  इसके साथ ही जिन लोगों की त्वचा पर दाग, धब्बे, या पिग्मन्टैशन हैं, तो उन लोगों को इसी फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए  क्योंकि, यह  फेशियल आपकी त्वचा की सारी परेशानियों से निजात दिलानें में मददगार साबित होगा |

ये भी पढ़े: वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (World Blood Donor Day) कब मनाया जाता है

5.हाइड्रेटिंग फेशियल (Hydrating Facials)

 जो लोग अपनी त्वचा पर हाइड्रेटिंग फेशियल का इस्तेमाल करते हैं, तो उन लोगों की त्वचा नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज़ बनी रहती है, इसलिए ये फेशियल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है |  इसके साथ ही यह फेशियल त्वचा की बारीक लाइनों को सही कर देता है और इससे त्वचा प्लम्प और हाइड्रेटेड बन जाती है |

6.चॉकलेट फेशियल (Chocolate Facials) 

चॉकलेट फेशियल से त्वचा में निखार आनें के साथ ही इससे त्वचा को पोषण भी मिलता है| चॉकलेट फेशियल भी कई प्रकार का होता है| सबसे अच्छी बात ये है, कि अगर आप चाहें तो घर पर ही अपना चॉकेलट फेशियल कर सकती हैं| चॉकलेट फेशियल में उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जिससे त्वचा पर मौजूद झुर्रियां और बारीक रेखाएं समाप्त हो जाती हैं| चॉकलेट फेशियल का इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है| डार्क चॉकलेट में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, और यह किसी भी दूसरे फेशियल की तुलना में अधिक लाभप्रद होता है| चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाना एक बहुत आम समस्या है. चॉकलेट फेशियल के इस्तेमाल से त्वचा के दाग-धब्बे बहुत आसानी से दूर हो जाते हैं और त्वचा दाग-रहित, खूबसूरत नजर आती है|

ये भी पढ़े: दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची

सर्दियों में फेशियल करनें का तरीका (Process Of Facials)

  • यदि आप फेशियल करना चाहते है, तो फेशियल करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लीजिंग मिल्क से अच्छी तरह से साफ कर लें |
  • इसके बाद आप अपने हाथों में मसाज क्रीम लेकर करीब आधे घंटे तक मसाज करते रहें |
  • फिर बाद में आप अपने  चेहरे पर फेस पैक लगा लें ।
  • इसके बाद उसे एक पफ की मदद से धीरे-धीरे क्लीन कर दें, इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा और चेहरे पर एक चमक सी आ जाती है|
  • इसके अलावा सर्दियों में रूखी त्वचा को नम और चमकदार बनाने के लिए मलाई व शहद का फेस पैक  बना लें | इससे आपकी त्वचा खिल जाएगी | इस फेश फैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले मलाई में थोड़ा सा चंदन पावडर और मुलतानी मिट्टी मिला लें  फिर उसे अपने चेहरे पर लगाएं| ऐसा करने से आपका चेहरा नम और चमकदार हो जाएगा |

ये भी पढ़े: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?

सर्दियों में ऐसे करे मसाज (Process Of Massage)

सर्दियों में अधिकतर सभी लोगों की त्वचा रूखी हो जाती है, जिसे हम नम और कोमल बनाने के लिए तरह के प्रयास करते है इसलिए बता दें कि, धीरे-धीरे सर्दी शुरू हो जाने पर  हमारे लिए मसाज क्रीम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है । इसलिए हम मसाज क्रीम बाहर से लाने के बजाय घर पर ही तैयार कर सकते है | इसके लिए हम ग्लिसरीन और गुलाब जल के मिश्रण का उपयोग करके फेश पैक तैयार कर सकते है |

इस मौसम में ग्लिसरीन का फेश पैक में इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे की त्वचा  का रूखापन गायब हो जाता है | इसके साथ ही यदि  हम ग्लिसरिन व गुलाब जल का मिश्रण लेकर अपने चेहरे की मसाज करें   तो इससे हमारे चेहरे की चमक ही अलग हो जाती है |

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

सर्दियों में फेस पैक (Facepack In Winter)

सर्दियों में अपनी त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए और त्वचा को नम  करने  के लिए हमें  मलाई व शहद का फेस पैक बनाकर लगाना चाहिए। इसके साथ ही मलाई में थोड़ा सा चंदन पावडर और मुलतानी मिट्टी मिलाकर  भी एक नया तरीके का बेहतरीन फेस फैक तैयार हो सकता है |

इसके अलावा हम शहद में बेसन मिलाकर  जो फेश  पैक  तैयार करेंगे वो भी सर्दियों में काफी आराम पहुंचाता है |  इसके साथ ही हम बादाम के तेल में नींबू के रस की दो-तीन बूँद डालकर भी एक अच्छा सा फेस पैक  बना सकते  है। बनाने के बाद हमें इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है फिर इसे हटाने के लिए हमें  हल्के गर्म पानी  का इस्तेमाल करना  रहेगा | इसके बाद देखिये कि, आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार  दिखाई देगा |

कुछ महत्पूर्ण जानकारी (Important Information)

  • हमें हमेशा याद रखने की जरूरत होती है कि,  हमें मसाज करते समय अपने फेस पैक को  आँखों पर नहीं लगाना है क्योंकि, आँखें हमारे चेहरे का सबसे नाजुक और मुलायम हिस्सा होता है, इसलिए आँखों पर मसाज नही किया जाता है, और न ही किसी प्रकार का फेस पैक लगाया जाता है| ऐसा करने से हमारी आँखों को नुकसान पहुंच सकता है |
  •  आप सर्दियों में अपने चेहरे की मसाज करते रहें क्योंकि सर्दियों में रूखापन दूर करने के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका होता है|
  • आप सर्दियों में रात को सोते समय अपने चेहरे पर ग्लिसरिन लगाना बिलकुल न भूलें, क्योंकि इससे सुबह आपका चेहरा नम बना रहेगा|

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ये भी पढ़े: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी

ये भी पढ़े: ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) टिप्स