गूगल ड्राइव (Google Drive) क्या है कैसे यूज़ करे

गूगल ड्राइव कैसे यूज़ करे

भारत में आज के समय सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, जिससे हम अपने डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडिओ को ऑनलाइन सेव कर सकते है | जब हमे कहीं पर भी अपने डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, तो हम ऑनलाइन वही पर उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है | ऑनलाइन होने से हमे डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती है | डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सेव करने के लिए गूगल ड्राइव का प्रयोग किया जाता है, यदि आपको गूगल ड्राइव के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर गूगल ड्राइव के विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

गूगल ड्राइव क्या है ?

गूगल ड्राइव, गूगल की एक सर्विस है, जिसके माध्यम से आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है | गूगल ड्राइव, गूगल कम्पनी के द्वारा प्रदान किया गया एक ऑनलाइन स्पेस है, इस स्पेस में आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते है, यह आपकी जीमेल की आई डी से अटैच रहती है | इसका प्रयोग जीमेल आईडी को खोलने पर ही किया जा सकता है, इस तरह से यह आपके पासवर्ड से सुरक्षित रहती है | गूगल द्वारा आपको 15 जीबी का स्पेस मुफ्त में दिया जाता है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team Viewer) कैसे यूज़ करते है?

गूगल ड्राइव का प्रयोग कैसे करे

सबसे पहले आपको आपको https://www.google.com/drive/ पर जाना है, इसकी सहायता से आप सीधे ड्राइव के पेज पर पहुंच जायेंगे, आप इसे गूगल में भी सर्च कर सकते है, अब आपके सामने गूगल ड्राइव का पेज आ जायेगा |वहां आपको go to google drive का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही आप से जीमेल आई डी और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा | यदि आप के पास जीमेल आई डी नहीं है, तो पहले इसे बना ले | जीमेल आई डी और पासवर्ड डालते ही आपके सामने माई ड्राइव का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये ?

माई ड्राइव

जीमेल आई डी का प्रयोग करने पर आपके सामने माई ड्राइव का ऑप्शन आ जायेगा | आपको इस पर क्लिक करना है, इसके बाद आप किसी भी फोल्डर को इसमें अपलोड कर सकते है | अपलोड करने के लिए आप उस फाइल यह फोल्डर पर क्लिक करे इसके बाद अपलोड फाइल्स पर क्लिक करे, इस प्रकार से आप अपनी डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते है |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

मोबाइल में गूगल ड्राइव का प्रयोग

मोबाइल में गूगल ड्राइव का प्रयोग करने के लिए आपको प्ले स्टोर से गूगल ड्राइव एप को डाउनलोड करना होगा | डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपेन करे, जैसे ही आप इसे ओपेन करेंगे वहां पर आपको एक प्लस का निशान दिखाई देगा, आपको उसे सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपके सामने मोबाइल में उपस्थित सभी फाइल दिखाई देने लगेंगी | आप जिस भी फाइल को सेलेक्ट करेंगे वह फाइल अपलोड होना शुरू हो जाएगी | इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से अपने डॉक्यूमेंट गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते है |

आप गूगल ड्राइव में 15 जीबी तक का डाटा स्टोर कर सकते है, इससे अधिक डाटा स्टोर करने के लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते है |

ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?

यहाँ पर हमनें आपको गूगल ड्राइव के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ? 

ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?