एफडीआई (FDI) का मतलब क्या है?

एफडीआई (FDI) के विषय में जानकारी

किसी देश की आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए उस देश को अन्य देशों का विश्वास प्राप्त होना आवश्यक होता है | इसके लिए देश के कानून को सरल और लचीला बनाया जाता है, जिससे विदेशी निवेशक उस देश के प्रति आकर्षक हो और अपना निवेश उस देश में कर सके | निवेश करने के कानून को इस प्रकार से बनाया जाता है, देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और निवेशक को लाभ भी प्राप्त हो | इसके लिए सरकार के द्वारा एफडीआई की शुरुआत की गयी है | इस पेज पर एफडीआई का मतलब क्या है, एफडीआई विश्वास सूचकांक, एफडीआई का फुल फॉर्म के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: Money Laundering (मनी लॉन्ड्रिंग) क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट क्या है ये कैसे काम करता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एफडीआई का फुल फॉर्म (Full Form)

एफडीआई का फुल फॉर्म “Foreign Direct Investment” है, हिंदी भाषा में इसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहा जाता है |

एफडीआई का मतलब क्या है (FDI Mean)?

एफडीआई का अर्थ है कि भारत से बाहर का कोई व्यक्ति या कंपनी भारत में किसी कंपनी में निवेश या अपनी स्वयं की कंपनी को लगा सकता है | विदेशी निवेशक भारतीय कंपनी के शेयर या बांड को खरीद सकते है | निवेश करने पर जो भी लाभ होगा वह लाभ और मूलधन को अपने देश में वापस ले जा सकता है, इसे ‘रिपार्टिएबल बेसिस’ कहा जाता है |

ये भी पढ़ें: जीडीपी (GDP) क्या होता है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एफडीआई के प्रकार (Types of FDI)

एफडीआई मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-

  • ग्रीन फील्ड निवेश
  • पोर्टफोलियो निवेश

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश कैसे किया जाता है?

ग्रीन फील्ड निवेश (Green Field investment)

ग्रीन फील्ड निवेश के अंतर्गत दूसरे देश में एक नयी कम्पनी की स्थापना की जाती है |

पोर्टफोलियो निवेश (Portfolio Investment)

पोर्टफोलियो निवेश के अंतर्गत जिस देश में निवेश करना होता है, वहां की कम्पनी के शेयर खरीद लिए जाते है या उस देश की कंपनी का अधिग्रहण किया जाता है |

ये भी पढ़ें: मुद्रास्फीति (Inflation) क्या होता है?

एफडीआई विश्वास सूचकांक (FDI Confidence Index)

एफडीआई के मानक के अनुसार सर्वेक्षण और वैश्विक प्रबंधन परामर्श एटी कीर्ने संस्थान के द्वारा किया जाता है | यह संस्थान एक अग्रणी वैश्विक प्रबंधन परामर्श संस्थान है, इसके द्वारा प्रतिवर्ष सर्वेक्षण के द्वारा रिपोर्ट जारी की जाती है | यह सूचकांक विश्व के कई देशों की अर्थव्यवस्था के अनुरूप निर्धारित किया जाता है, इस सर्वेक्षण में उस देश के निगमों या कंपनियों को शामिल किया जाता है जिनकी आय 500 मिलियन डॉलर या उससे अधिक होती है | इस सूचकांक में किसी देश के आगामी तीन वर्षों में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सम्भावना उच्च, मध्यम एवं निम्न प्रतिक्रिया के भारात्मक माध्य द्वारा निकाला जाता है |

ये भी पढ़ें: जीएनपी (GNP) और एनएनपी (NNP) क्या है?

यहाँ पर हमनें एफडीआई का मतलब क्या है, एफडीआई विश्वास सूचकांक, एफडीआई का फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: E Filing ITR Password Reset कैसे करें ?

ये भी पढ़ें: डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) किसे कहते है?

ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) योजना

ये भी पढ़े: विश्व मे कितने देश है, इनकी राजधानी एवं मुद्रा