शेयर मार्केट में निवेश कैसे किया जाता है?

शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने के विषय में जानकारी

पैसा निवेश करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म शेयर मार्केट है, लोग अच्छी आय प्राप्त करने के लिए शेयर मार्केट में निवेश करते है, लेकिन यह अनुभव के आधार पर होता है, आप को जितना अधिक अनुभव होगा आप उसी के अनुरूप सही शेयर में पैसा लगा कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है | अच्छी आय तो सभी निवेशक प्राप्त करना चाहते है, लेकिन सफल वही लोग हो पाते है, जो अच्छी रणनीति बनाकर निवेश करते है | इस पेज पर शेयर मार्केट में निवेश करने और शेयर मार्केट से पैसे कमाने के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट क्या है ये कैसे काम करता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी क्या होता है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश (Invest) कैसे किया जाता है?

शेयर मार्केट में निवेश इस प्रकार से किया जा सकता है-

शेयर मार्केट की तैयारी

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए पहले तैयारी करना आवश्यक है, इसके लिए दिग्गज वैश्विक फंड प्रबंधक पीटर लिंच ने कहा है कि यदि आप किसी कंपनी के बारे में अध्ययन नहीं करते हैं, तो अच्छे शेयर का चयन करना जुआ ही है, आप पत्ते देखे बिना ही अपनी चाल चल रहे हैं |” लिंच ने इस बात पर जोर दिया है, कि निवेश सिर्फ वहीं पर करे, जहाँ पर आपको जानकारी हो | इसके विषय में ऑनलाइन फाइनेंस पोर्टल 5नेंस के संस्थापक और सीईओ दिनेश रोहिरा कहते है कि “बाजार से कमाई करने का कोई शॉर्ट-कट नहीं है, धीरज के साथ गहन मंथन करना अनिवार्य है, अच्छे बिजनेस में निवेश करना चाहिए |” इसलिए आपको पहले कंपनी में निवेश करने से पहले उसके विषय में सही से जानकारी कर लेना चाहिए |

ये भी पढ़ें: मुद्रास्फीति (Inflation) क्या होता है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कंपनी के बिजनेस (Company Business) पर करे निवेश

जब आप शेयर मार्केट में निवेश करने का विचार कर रहे हो उस समय आपको कंपनी के बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए न कि शेयर की कीमत पर | अच्छे निवेशक उन्हीं कंपनियों पर निवेश करते है, जिनकी वह समझ रखते है | इसका उदाहरण इस प्रकार है वॉरेन बफे एक प्रसिद्ध निवेशक है उन्होंने 1988 में कोका कोला में $1 बिलियन का निवेश किया था जिसके बाद उनकों कंपनी ने 30 सालों तक 10 फीसदी की दर से रिटर्न दिया |

ये भी पढ़ें: Money Laundering (मनी लॉन्ड्रिंग) क्या है?

किसी के कहने पर निवेश न करे (Do not invest on someone’s say)

बेकार कंपनियों में निवेश करना पैसे में आग लगाने जैसा होता है, इसलिए आपको किसी परिचित, परिजन या दोस्त की बातों में आकर बेकार कंपनियों में निवेश नहीं करना चाहिए | लोगों को दूसरों को देख कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए इसमें अक्सर हानि हो जाती है |

अनुशासन (Dicipline)

शेयर मार्केट में सदैव अस्थिरता देखने को मिलती है | सभी को निवेश करते समय अपनी जोखिम क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए | हमेशा गैर-जरूरी जोखिम से बचने का प्रयास करना चाहिए | धीरज और संयम निवेशकों को दीर्घावधि तक इस बाजार में टिके रहने में सहायता करती है |

ये भी पढ़ें: Binary Options Trading (बाइनरी ऑप्शन ट्रेडिंग) क्या है?

पोर्टफोलियो (Portfolio) का विस्तार

किसी व्यक्ति, बैंक या अन्य संस्था के पास रखी वित्तीय सम्पत्तियों की सूची, विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियाँ एकत्र करके उनके प्रबन्धन एवं व्यापार को पोर्टफोलियो कहा जाता है, इस व्यवस्था से बाजार का जोखिम कम होता है |

अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहिए इसमें विभिन्न प्रकार के  एसेट क्लास को स्थान देना चाहिए | इससे कम जोखिम में अच्छी आय की जा सकती है | इससे बाजार की परिस्थतियों को सरल बनाया जा सकता है |

अतिरिक्त फंड (Additional Fund) का ही निवेश करे

निवेश करने में आपको अपने अतिरिक्त फंड का ही निवेश करना चाहिए | इससे आपको कम अवधि में पैसों की जरुरत नहीं होगी क्यों कि शेयर मार्केट में अस्थिरता बनी रहती है, जिससे कम अवधि में वैल्यू कम हो सकती है |

ये भी पढ़ें: जीडीपी (GDP) क्या होता है?

शेयर मार्केट पर लगातार नजर बनायें रखे

शेयर मार्केट में निवेश करना ही पर्याप्त नहीं है आपको शेयर मार्केट के नियामक और बाजार की खबरों पर नजर बना कर रखनी होगी | इन ख़बरों का असर शेयर पर पड़ता है | जैसे कमर्शियल वाहनों के लिए एक्सल लोड लिमिट बढ़ने के कारण अशोक लेलैंड के शेयर में भारी गिरावट हो गयी | यदि शेयर में उछाल होता है तो अच्छी आय होती है |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

शेयर मार्केट में निवेश करना सब चाहते है, लेकिन सही रणनीति से किया गया निवेश ही लाभ देता है अन्यथा हमे हानि हो जाती है | कई बार अच्छी रणनीति भी असफल हो जाती है | वर्तमान समय में सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है, लेकिन इस वर्ष कंपनियों के शेयर की कीमत घटते हुई देखी गयी है | इस प्रकार की परिस्थितियां निवेशकों को असमंजस में डाल देती हैं | इस परिस्थितियों में वह कुछ भी नहीं कर सकते है | आपको निवेश लंबी अवधि के लिए करना चाहिए और कम्पनी के बिजनेस को ध्यान में रख कर करना चाहिए |

ये भी पढ़ें: वायदा कमोडिटी बाजार कारोबार में कैसे पाए सफलता

यहाँ पर हमनें शेयर मार्केट में निवेश करने और शेयर मार्केट से पैसे कमाने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: डीमैट अकाउंट क्या होता है

ये भी पढ़ें: जीएनपी (GNP) और एनएनपी (NNP) क्या है?

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्या होते है

ये भी पढ़ें: वायदा कमोडिटी बाजार क्या है