इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

इंग्लिश (English ) बोलना कैसे सीखे 

इंग्लिश को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में  जाना जाता है, सम्पूर्ण विश्व में इंग्लिश बोलने वाले लोगो की संख्या सबसे अधिक है | संसार में बहुत से ऐसे देश है, जिनकी राष्ट्रीय भाषा इंग्लिश है, वर्तमान समय में भारत में इंग्लिश का क्रेज बढ़ता जा रहा है, हमारे देश के अधिकांश लोग इंग्लिश बोलनें का प्रयास करते है, पर वह सफल नहीं हो पाते, इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?  इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: हिंदी में टाइप कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ऐसे सीखे इंग्लिश बोलना 

इंग्लिश समझना और बोलना दोनों बहुत आसान है, जब भी हम इंग्लिश बोलते है, तो हमें इंग्लिश का वर्ड याद नहीं आता या फिर हम भूल जाते है, जिससे हम अटक- अटक कर बात करते है, और सामने वाले को समझ में आता है,कि हमें इंग्लिश नहीं आती, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमें इंग्लिश स्पीकिंग का कॉन्फिडेंस नहीं होता या फिर हमें इंग्लिश का वर्ड मीनिंग पता नहीं रहता इसलिये हम इंग्लिश बोलने में घबराते है, यह एक भाषा है, जैसे की हिंदी हमारी मात्र भाषा है वैसे ही इंग्लिश भी भाषा है, यदि इसे  आप एक भाषा की तरह समझेंगे तो आपको इंग्लिश जल्दी समझ में आयेगी और जल्दी ही बोलनें लगेंगे | इंग्लिश बोलना सीखनें के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार है-

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे 

1.इंग्लिश ग्रामर 

हमारे देश के अधिकांश लोगो की पहली भाषा हिन्दी है,और दूसरे नंबर पर इंग्लिश है, हमारे देश के अधिकांश छात्र अंग्रेजी में बात करना सीखना चाहते है, परन्तु बहुत प्रयत्न के बाद भी अंग्रजी सीखनें में सफल नहीं हो पाते, क्योंकि वह इंग्लिश ग्रामर सीखनें पर अधिक फोकस करते है, और इंग्लिश ग्रामर के नियमों में उलझ जाते है, ऐसा नहीं है कि इंग्लिश ग्रामर का कोई महत्व नहीं है,परन्तु  इंग्लिश बोलनें में इसका महत्व कम हो जाता है, इसलिए इस पर अधिक ध्यान न दे ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

2.शब्दकोश बढ़ानें पर अधिक ध्यान दे  

अंग्रेजी में भाषा की नींव शब्दों के साथ-साथ वाक्य होते है, और वाक्यों का निर्माण शब्दों के सही संयोग से होता हैं, किसी शब्द की केवल सही स्पेलिंग और मिनिंग याद कर लेना पर्याप्त नहीं है,बल्कि उसका सही जगह उपयोग भी आना चाहिए, शब्दकोश बढ़ानें के लिए डिक्शनरी के साथ-साथ इंग्लिश न्यूज़ पेपर, इंलिश मैगज़ीन को निरंतर पढ़ना चाहिए |

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

3.सुने हुए सेंटेंस को बोलनें की प्रैक्टिस

अपनें आस-पास सुने हुए छोटे-छोटे सेंटेंस को नोट कर लें,और उन्हें बार-बार दोहराएँ, उन्हीं में नामों की जगह अपने घर के लोगों के नाम रखकर वैसे ही और वाक्य भी बोलेनें का प्रयास करें, अंग्रेजी भी अन्य भाषाओं की तरह पहले बोलना सीखनी चाहिए, अपने भाई-बहनों और मित्रो के साथ डिस्कशन में बोलते रहने का अभ्यास करते रहना चाहिए, यदि  बोलने में गलती होती है,  तो उस पर ध्यान  न दे, क्योंकि मातृभाषा सीखते समय हमारे घर के बच्चे भी गलती करके सीखते हैं, यदि सही बोलनें में घर के किसी बड़े या अंग्रेजी ट्यूटर की भी मदद मिल सकती हो, तो बोलना जल्दी आ सकेगा और गलतियाँ भी कम होती जाएँगी ।

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार

4.क्या सोचेंगे लोग

बहुत से लोग दूसरों के साथ इसलिए इंग्लिश मे बात नहीं करते क्योंकि उन्हे लगता है, कि यदि उन्होनें कोई लाइन गलत बोल दी या कोई गलत वर्ड बोल दिया तो, लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे, परन्तु आपको किसी भी स्थिति में निरंतर इंग्लिश बोलते रहना चाहिये,  और जो आता है, उसे खुलकर बोलनें पर ही आप इंग्लिश बोलना सीख पाएंगे ।

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

5.स्वयं से बोलनें का प्रयास करे

हमारे साथ बहुत से ऐसे लोग होते है,  जो इंग्लिश बोलना चाहते है,परन्तु वह इंग्लिश बोलनें में पहले अपनें मन में हिंदी को इंग्लिश में अनुवाद करते है, और बोलते है,जिसके कारण  आपका दिमाग आटोमेटिक  प्रोसेसिंग  नहीं कर पाता,  इसलिए मन मे हिन्दी के बजाय इंग्लिश मे सोचना आरंभ करे फिर चाहे उसमें किसी भी प्रकार की गलती क्यों न हो, आरंभ में यह थोड़ा बोर या मुश्किल भी लग सकता है,परन्तु  धीरे धीरे आपका दिमाग इसे एक आदत की तरह लेनें लगेगा, और एक समय ऐसा आयगा जब हिन्दी की तरह इंग्लिश में भी जवाब ऑटोमेटिकली आएगा ।

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

6.अंग्रेजी बोलनें वाले लोगो से मित्रता करे

पब्लिक प्लेसेस और वर्क प्लेसेस पर बहुत से ऐसे लोग होते है, जो अंग्रेजी में ही बात करते हैं, ऐसे लोगो से  दोस्ती करें और उनके साथ बोलनें की कोशिश करें, इससे आपके अन्दर हेजिटेशन समाप्त होगा |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

7.अपने पसंदीदा अंग्रेजी गानों को गानें का प्रयास करे

संगीत हमें इंग्लिश बोलनें में अत्यधिक सहायता कर सकता है, इंग्लिश गानों को सुनें और उसे बार-बार गानें का प्रयास करें, इससे आपको वर्ड्स बोलनें में आसानी होगी |

8.यू-ट्यूब के टॉप वीडियोज को देखें और सुनें

हम सभी यू-ट्यूब पर जाकर हम अपने पसंदीदा गीत व फिल्में देखने लगते हैं, हमारी प्रिफरेंस में वे वीडियोज कभी नहीं होते जो टॉप पर और अंग्रेजी में चल रहे होते हैं, अगर आप उन्हें शुरुआत में ही थोड़ा सा समय देते हैं, तो आपकी अंग्रेजी में आसानी से सुधार हो सकता है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

9.यदि आप शीघ्र ही इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है, तो स्पीकिंग कोर्स कर सकते है |

10.अगर आपके पास ऐसा कोई न हो तो आप social site जैसे की Skype, Whatsapp, Wechat, Facebook और ऐसे दूसरे एप्स या वेबसाइट में आपके जैसे इंग्लिश सीखनें वाले को खोज कर उनके साथ मोबाइल के माध्यम से इंग्लिश बोलनें का अभ्यास कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको इंग्लिश बोलनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: पीएचडी (Phd) कैसे करे ? 

ये भी पढ़े: बीटेक (B.Tech) कैसे करे

ये भी पढ़े: सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ? 

}); // end getUserData }) // end loadCAPI }); // end getUserData }); // end loadCAPI