प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) सिम क्या होता है

प्रीपेड और पोस्टपेड सिम मे अंतर 

भारत में इस समय संचार क्रांति चल रही है, जिससे भारत में मोबाइल फोन और नए सिम की नई कंपनी निवेश कर रही है, यह संचार क्रांति सिम के द्वारा ही संभव हो पायी है | सिम कार्ड दो प्रकार के होते है, एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड | हम इन्हीं दो सिमों के माध्यम से अपने मित्र, परिवार के सदस्यों से दूर रहने पर बात कर सकते है | सिम के द्वारा ही हम अपने मोबाइल और लैपटॉप में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है | इस पेज पर प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) सिम के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?

 प्रीपेड सिम

प्रीपेड सिम में हमे इसकी सर्विस प्राप्त करने के लिए पहले रीचार्ज करवाना पड़ता है, तभी आप इसमें प्राप्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है, अथार्त आपको यदि किसी को कॉल या मैसेज करना होता है, तो आपको पहले कॉल करने का रिचार्ज और मैसेज करने का रिचार्ज करवाना आवश्यक है, आप इसमें इंटरनेट का भी प्रयोग कर सकते है, परन्तु इसके लिए आपको इंटरनेट का पैक करवाना पड़ेगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पोस्टपेड सिम

पोस्टपेड सिम में आपको एक प्लान लेना होता है, वह पूरे महीने कार्य करता है, इसमें आप अपने प्लान के अनुसार कॉल, मैसेज और इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है | इसका भुगतान आपको महीने के अंत में करना पड़ता है | प्रत्येक माह आपको कंपनी के द्वारा बिल दिया जाता है, जिसको एक तय समय सीमा के अंदर भुगतान करना पड़ता है | आप यदि भुगतान नहीं करते है, तो आपकी सारी सेवाओं बंद कर दी जाती है

ये भी पढ़े: मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे ?

प्रीपेड और पोस्टपेड सिम अंतर

क्र०सं० प्रीपेड सिम पोस्टपेड सिम
1. प्रीपेड सिम में आपको सबसे पहले रिचार्ज करवाना पड़ेगा, रिचार्ज के बाद आप कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज का प्रयोग कर सकते है | पोस्टपेड सिम में आपको कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज का प्रयोग करने के लिए पहले रिचार्ज नहीं करवाना होता है, आपको प्रत्येक महीने के अंत में इसके बिल का भुगतान करना होता है |
2. प्रीपेड सिम में आप जितने रूपये का रिचार्ज कराएँगे आप उसी का लाभ प्राप्त कर सकते है | पोस्टपेड सिम में जब चाहे और जितना चाहे, कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज का लाभ ले सकते है, परन्तु आपको महीने के अंत में इसका भुगतान करना होता है |
3. प्रीपेड सिम के सभी प्लान बहुत सस्ते होते हैं, परन्तु आप कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज का प्रयोग एक तय सीमा के अन्दर करना होता है | पोस्टपेड सिम के प्लान बहुत ही महंगे होते हैं, परन्तु कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज के प्रयोग तय सीमा निर्धारित नहीं की जाती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 

4. प्रीपेड सिम का बैलेंस समाप्त होने पर आप किसी को भी कॉल और मैसेज नहीं कर सकते है | पोस्टपेड सिम में रिचार्ज करवाने की आवश्कता नहीं होती है, क्योंकि यह  अनलिमिटेड सर्विस प्रदान करता है, जिसका भुगतान बाद में करना होता है |
5. प्रीपेड सिम से अधिक कॉल करने पर कॉल हमे बहुत ही महंगी पड़ती है | पोस्टपेड सिम से अधिक कॉल करने पर हमे बहुत ही सस्ती पड़ती है |

ये भी पढ़े: एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) क्या है कैसे इस्तेमाल करे

यहाँ पर हमनें आपको प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) सिम के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: कॉल डाइवर्ट (Call Divert) कैसे करे ?

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ