एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) क्या है कैसे इस्तेमाल करे

एयरप्लेन मोड कैसे इस्तेमाल करे

वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध सभी मोबाइल फोन में कई प्रकार के फीचर होते है, उनमे से एक फीचर है एयरप्लेन मोड, जिसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होती है, इसका प्रयोग कब और कैसे किया जाता है, इसका प्रयोग हवाई जहाज की यात्रा करते समय किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो | एयरप्लेन मोड के माध्यम से मोबाइल में आने सभी प्रकार के नेटवर्क को बंद कर दिया जाता है | इस पेज पर एयरप्लेन मोड के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करे ?

एयरप्लेन मोड क्या है ?

एयरप्लेन मोड मोबाइल का एक फीचर है, जो ट्रांसमिशन सिग्नल को बंद कर देता है, साधारण भाषा में कहा जाये, तो एयरप्लेन मोड को ऑन करने के बाद आपके मोबाइल में किसी की भी कॉल नहीं आ पायेगी और न ही आप किसी को कॉल कर पाएंगे, इसके ऑन करते ही आपके फोन में सेलुलर नेटवर्क (Cellular Network) , वाईफाई (Wifi) , ब्लूटूथ (Bluetooth) अपने आप ही बंद हो जाता है, इनका प्रयोग आप सेटिंग में जाकर दोबारा खोल कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एयरप्लेन मोड को कई नामों से जाना जाता है, जैसे फ्लाइट मोड ,ऑफलाइन मोड और स्टैंडअलोन मोड तो कुछ फ़ोन में एयरप्लेन मोड के नाम से भी जाना जाता है | यदि आपके मोबाइल फोन में बैटरी बहुत कम बची हुई है, तो आप एयरप्लेन मोड ऑन करके अपने फोन की बैटरी को बचा सकते है | एयरप्लेन मोड में फ़ोन को स्विच ऑफ नहीं किया जाता है |

हवाई जहाज में फोन को स्विच ऑफ करना

जब भी हम हवाई जहाज की यात्रा करते है, तो यात्रा शुरू होने से पहले कहा जाता है, कि आप अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर ले या एयरप्लेन मोड पर लगा ले, इसका मुख्य कारण है, कि जब आप का मोबाइल स्विच ऑन होता है, तो वह आस पास के नेटवर्क से संपर्क करने का प्रयास करता है, और फोन के चारो तरफ एक मैग्नेटिक सर्किल बन जाता है, जो जहाज के सेंसर और नेविगेशन सिस्टम को प्रभावित करते है, जिससे पायलेट को वायु यान चलाने में परेशानी होती है, इसलिए फोन को स्विच ऑफ़ कर दिया जाता है यह एयरप्लेन मोड को ऑन कर दिया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मोबाइल में एयरप्लेन मोड का प्रयोग 

एयरप्लेन मोड को ऑन करने के कई तरीके है, आप इसे नोटीफिकेसन पैनल से या फिर मोबाइल की सेटिंग्स से या फिर पॉवर बटन को दबा कर भी फ्लाइट मोड को ऑन कर सकते है |

नोटीफिकेसन पैनल से

अधिकतर मोबाइल में नोटीफिकेसन पैनल को स्लाइड करने अथार्त नीचे करने पर हमे कई सारे आप्शन मिल जाते है, वही पर एक आप्शन एयरप्लेन मोड का होता है, इस पर क्लिक करने पर यह एक्टिव हो जाता है, और दोबारा क्लिक करने पर वह बंद हो जाता है |

ये भी पढ़े: Screen Overlay Detected क्या होता हैं और इसे कैसे बंद करे ?

मोबाइल की सेटिंग्स से

मोबाइल की सेटिंग्स के माध्यम से एयरप्लेन मोड ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा, वहां पर फ्लाइट मोड का ऑप्शन होगा, आपको उसे क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने स्विच को ऑन करने का विकल्प होगा उसको स्लाइड करे, इस तरह से एयरप्लेन मोड ऑन हो जायेगा, इसको बंद करने के लिए आपको यही प्रोसेस दोबारा करना होगा और स्विच को स्लाइड करके बंद करना होगा |

मोबाइल के पॉवर बटन से

कुछ मोबाइल फ़ोन में पॉवर बटन दबाने पर एयरप्लेन मोड का विकल्प प्रदर्शित होता है, पॉवर बटन दबाने पर वहाँ स्विच ऑफ, रिबूट और एयरप्लेन मोड दिया रहता है, आप वहां से भी इसे ऑन कर सकते है और ऑफ कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको एयरप्लेन मोड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग क्या है, इसे कैसे यूज़ करे ?