उड़ान योजना (UDAN Scheme) क्या है

उड़ान योजना से सम्बन्धित जानकारी (All About UDAN Scheme)

देश के सभी आम नागरिक भी पैसों वाले लोगों की तरह अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों के पास अधिक धन होता है और कुछ लोगों के पास पैसों की थोड़ी समस्या होती है, जिसके कारण वो अपने कुछ सपने तो पूरे कर लेते हैं और कुछ कम पैसों की वजह से अधूरे ही रह जाते हैं | इसी तरह आम जीवन व्यतीत करने वाले कुछ नागरिकों का सपना होता है, कि वह भी दूसरे लोगों की तरह प्लेन से यात्रा करें, लेकिन प्लेन की टिकट महंगी होने की वजह से लोग अपना यह सपना नहीं पूरा कर पाते है | इसलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई उड़ान योजना की शुरुआत कर दी है |

इस योजना की शुरुआत नई दिल्ली में केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा 21 अक्टूबर सन 2016 को जारी कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद इसकी  शुरुआत अप्रैल 2017 में की गई थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को कम कीमत पर हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है | यदि आप भी उड़ान योजना के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  उड़ान योजना (UDAN Scheme) क्या है, UDAN Full Form in Hindi, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जीडीपी (GDP) क्या होता है?

उड़ान योजना क्या है? 

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अपनी इस योजना से देश के छोटे-छोटे परिवार के लोगों को भी हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका देना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने 27 अप्रैल शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन करते हुए साल 2016 में इस योजना की शुरुआत कर दी| इस योजना के लागू हो जाने के बाद  सरकार फ्लाइट फेयर कम करेगी तथा कई ऐसी जगहों पर जहाँ पर हवाई अड्डों का निर्माण नहीं हो पाया वहां पर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए हवाई अड्डों का निर्माण कराएगी | इस योजना के तहत यात्रा करने वाले यात्री 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय करेंगे, जिसके लिए उन्हें  केवल 2500 रूपए  ही खर्च करने होंगे | इस स्कीम के तहत  128 रूट और 5 ओपरेटरों को शामिल किया गया है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

UDAN Full Form in Hindi 

UDAN का फुल फॉर्म “उड़े देश का आम नागरिक” होता है, जिसके तहत उन्हें कम राशि में 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय कराई जाएगी | यह योजना लोगों को  सुविधा प्रदान करने वाली योजना है, जिसके तहत वो दूर की यात्रा भी कम पैसों में कर सकते हैं और हवाई जहाज में बैठने का अपना सपना भी पूरा कर सकते है |

विवाद से विश्वास योजना क्या है

उड़ान योजना की कुछ विशेषताएं 

  1. यह सरकार द्वारा जारी की गई पहली ऐसी योजना है, जो अफोर्डेबिलिटी, कनेक्टिविटी, वृद्दि और विकास को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएगी| इस योजना का मुख्य उद्देश्य सन 2022 तक 80 लाख से 3 करोड़ तक की टिकट की मात्रा में बढ़ोत्तरी करना है |
  2. इस योजना के तहत लोगों को बहुत ही कम पैसों में यात्रा के लिए टिकट प्रदान की जाएगी | 
  3. इस योजना के अंतर्गत एयरलाइंस में एक विशेष क्षेत्रीय मार्ग पर उड़ान भरने के लिए तीन साल के लिए विशेष अधिकार प्रदान कर दिया जाएगा |

उड़ान योजना का लक्ष्य

  1. उड़ान योजना अपना लक्ष्य पूर्ण करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स, एयरलाइन्स के लिए कन्सेशन के रूप में फाइनेंसियल प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा | 
  2. इस योजना की सुविधा प्रदान करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) के मैकेनिज्म द्वारा, कुछ एयरपोर्ट्स से किक –ऑफ ऑपरेशन्स करने के लिए इंट्रेस्टेड एयरलाइन्स का लाभ प्रदान किया जाएगा| 
  3. इस योजना के अंर्तगत VGF आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए  क्षेत्रीय कनेक्टिविटी फण्ड (RCF)  तैयार किया जाएगा और इसके साथ ही कुछ घरेलू उड़ानों के लिए RCF लेवी प्रति डिपार्चर लागू किया जायेगा |

प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) योजना क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

उड़ान योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

क्र.म.

योजना बिंदु

मुख्य बातें

1.

योजना का नाम

उड़ान

2.

UDAN का पूरा नाम

“उड़े देश का आम नागरिक”

3.

योजना लोंच तारीख

21 अक्टूबर 2016

4.

योजना लोंच की गई

केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू

5.

प्रबंधक मंत्रालय

केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्रालय

6.

योजना की शुरुआत

जनवरी 2017

7.

परिवहन के साधन

फ्लाइट

8.

कीमत

2500/-

9.

कुल सीट

9 से 40 प्रति यूजर

10.

कुल उपलब्ध सीट

कुल सीटों की 50%

एयर होस्टेस कैसे बने

उड़ान स्कीम के लिए शामिल किये गए रूट 

इस योजना के तहत लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए पांच अलायन्स एयर, स्पाइसजेट, टर्बो मेघा, एयर ओड़िसा और एयर डेक्कन एयरलाइन्स शामिल  किये गए है| इन पाँचों को कुल 128 रूट दिए गये हैं | इससे जुडी सूची इस प्रकार है-

नए (अंडरसर्व्ड अनसर्व्ड) हवाई अड्डे

सम्बंधित स्थान

ऑपरेशन का महीना

एयरलाइन ऑपरेटर का नाम

भटिंडा

दिल्ली

मार्च

अलायन्स एयर

शिमला

दिल्ली

अप्रैल

अलायन्स एयर/ एयर डेक्कन

आगरा

जयपुर/ दिल्ली

जून/ अगस्त

अलायन्स एयर/ एयर डेक्कन

बीकानेर

दिल्ली

जून

अलायन्स एयर

ग्वालियर

दिल्ली/ दिल्ली/ इंदौर/ लखनऊ

जून/ सितम्बर/ जून/ सितम्बर

अलायन्स एयर/ एयर ओड़िसा/ अलायन्स एयर /एयर ओड़िसा

कदापा

बेंगलोर/ बेंगलोर/ हैदराबाद/ चेन्नई/ विजयवाड़ा

जून/ सितम्बर/ जून/ सितम्बर/ सितम्बर

ट्रूजेट/ एयर ओड़िसा/ ट्रूजेट/ ट्रूजेट और एयर ओड़िसा/ ट्रूजेट 

लुधियाना

दिल्ली

जून/ अगस्त

अलायन्स एयर/ डेक्कन चार्टर

नांदेड

मुंबई/ हैदराबाद

जून

ट्रूजेट

पठानकोट

दिल्ली

जून

अलायन्स एयर

विद्यानगर

हैदराबाद/ बेंगलोर

जून/ जुलाई

ट्रूजेट

अंडाल (दुर्गापुर)

बागडोर/ कोलकाता

जुलाई

एयर डेक्कन

बर्नपुर

कोलकाता

जुलाई

एयर डेक्कन

कुचबिहार

कोलकाता

जुलाई

एयर डेक्कन

जमशेदपुर

कोलकाता

जुलाई

एयर डेक्कन

राउरकेला

कोलकाता/ भुबनेश्वर

जुलाई/ सितम्बर

एयर डेक्कन/ एयर ओड़िसा

भावनगर

अहमदाबाद/ सूरत

अगस्त

एयर ओड़िसा

दिउ

अहमदाबाद

अगस्त

एयर ओड़िसा

जामनगर

अहमदाबाद

अगस्त

एयर ओड़िसा

अदमपुर

दिल्ली

अगस्त

स्पाइस जेट

कांडला

मुंबई

अगस्त

स्पाइस जेट

कानपूर (चकेरी)

दिल्ली/ दिल्ली/ वाराणसी

अगस्त/ सितम्बर/ सितम्बर

स्पाइस जेट/ एयर ओड़िसा/ एयर ओड़िसा

कुल्लू (भुंतर)

दिल्ली

अगस्त

एयर डेक्कन

मितापुर (द्वारका)

अहमदाबाद

अगस्त

एयर ओड़िसा

मुंद्र

अहमदाबाद

अगस्त

एयर ओड़िसा

पंतनगर

देहरादून/ दिल्ली/ हैदराबाद

अगस्त

एयर डेक्कन/ स्पाइस जेट

पोंडिचेरी

चेन्नई/ सालेम

सितम्बर

एयर ओड़िसा

पोरबंदर

मुंबई/ अगरतल्ला/ ऐजवल

अगस्त

स्पाइसजेट/ एयर डेक्कन 

शिलोंग

दीमापुर/ इम्फाल/ सिलचर

अगस्त

एयर डेक्कन

अंबिकापुर

बिलास्पुर

सितम्बर

एयर ओड़िसा

बिलासपुर

अम्बिकापुर

सितम्बर

एयर ओड़िसा

जगदलपुर

रायपुर/ रायपुर/ विशाखापट्टनम

सितम्बर

एयर ओड़िसा

जैसलमेर

जयपुर

सितम्बर

स्पाइस जेट

जलगाँव

मुम्बई

सितम्बर

एयर डेक्कन

जीपोर (jeypore)

भुबनेश्वर

सितम्बर

एयर ओड़िसा

झासुगुड़ा

भुबनेश्वर/ रायपुर/ रांची

सितम्बर

एयर ओड़िसा

कोल्हापुर

मुंबई

सितम्बर

एयर डेक्कन

मैसूर

चेन्नई

सितम्बर

ट्रूजेट, एयर ओड़िसा

नेवेली (Neyveli)

चेन्नई

सितम्बर

एयर ओड़िसा

ओजार नासिक

मुंबई /पुणे

सितम्बर

एयर डेक्कन

रायगढ़

रायपुर

सितम्बर

एयर ओड़िसा

सालेम

चेन्नई /बेंगलोर

सितम्बर

एयर ओड़िसा /ट्रूजेट

शोलापुर

मुंबई

सितम्बर

एयर डेक्कन

उत्केला

भुबनेश्वर

सितम्बर

एयर ओड़िसा

बीदर

बेंगलोर

अनुमोदन प्रतीक्षित

ट्रूजेट

होसुर

चेन्नई

अनुमोदन प्रतीक्षित

ट्रूजेट

NIRVIK योजना क्या है

यहाँ पर हमने आपको उड़ान योजना के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करते रहे |

विदेशी मुद्रा भंडार क्या है?