प्रधान मंत्री को पत्र कैसे लिखे

प्रधानमंत्री (Prime Minister) को पत्र कैसे लिखे

पत्र लेखन एक कला है, जिसमें आप अपने विचारो को कागज के स्वरुप में किसी के सामने पेश करते है, पत्र लेखन में बातो का विस्तार सही तरीके से होना चाहिए, जिससे इसका प्रभाव पढ़नें वाले व्यक्ति के ऊपर पड़े और वह आपकी पूरी बात समझ भी जाये, किसी भी देश का प्रधानमंत्री एक विशेष व्यक्ति होता है, प्रधानमंत्री जी से बहुत लोग मिलना चाहते है, परन्तु सभी से मिलना उनके लिए संभव नहीं है, ऐसे में आप अपनी बात प्रधानमंत्री जी तक पत्र के माध्यम से पहुंचा सकते है, प्रधान मंत्री को पत्र कैसे लिखे ? इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: जानें देश के टॉप 10 वैज्ञानिको के बारें में

पत्र में प्रेषक का पता 

प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखनें में स्वयं का पता और मोबाइल नंबर डालना आवश्यक है ,जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़नें पर आपसे संपर्क किया जा सके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

प्रधान मंत्री कार्यालय का पता

प्रधानमंत्री कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

नई दिल्ली 110011, भारत |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इंटरनेंट के माध्यम से पत्र

1.आप प्रधानमंत्री जी की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर जाकर प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, इनकी वेबसाइट पर जनसाधारण के लिए मन की बात का एक विकल्प दिया गया है , जिसके माध्यम से आप प्रधानमंत्री जी को अपनी बात या शिकायत लिख कर सबमिट कर सकते है ।

2.अगर आप प्रधानमंत्री जी को शिकायत ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है, तो आप  https://pgportal.gov.in/ पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है, और शिकायत दर्ज करवा सकते है |

ये भी पढ़े: ड्रेसिंग सेंस अच्छा कैसे करे

3.शिकायत करनें के लिए सबसे पहले अपनी जानकारी सही-सही अंकित करनी होगी, इसके पश्चात आप अपनी शिकायत से सम्बंधित विवरण के बारें में उन्हें लिख सकते है, आप अपनी बात को स्पष्ट और सबूतों के साथ लिखे जिसका प्रभाव अधिक पड़ेगा और तुरंत ही कार्यवाही की उम्मीद की जा सकती है, शिकायत लिखनें के बाद आप को सबमिट के बटन को दबाना होगा, इसके बाद आपको आपकी शिकायत नंबर प्राप्त हो जायेगा |

  • प्रधानमंत्री जी का फ़ोन न०(ऑफिस ) : +91-11-23012312
  • प्रधानमंत्री जी का फैक्स न०: +91-11-23019545, 2301685
  • Twitter: https://twitter.com/narendramodi
  • Facebook: www.facebook.com/narendramodi
  • Youtube:  youtube.com/user/narendramodi
  • Google Plus: plus.google.com/+NarendraModi
  • Twitter: https://twitter.com/narendramodi
  • Facebook: www.facebook.com/narendramodi
  • Youtube:  youtube.com/user/narendramodi
  • Google Plus: plus.google.com/+नरेन्द्रमोदी

आप सोशल मिडिया के इन पतों के माध्यम से प्रधानमंत्री तक अपनी बात पंहुचा सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |

ये भी पढ़े: विलोम शब्द (Opposite Words) in हिंदी