ड्रेसिंग सेंस अच्छा कैसे करे

अपना ड्रेसिंग सेंस अच्छा कैसे करे 

प्रत्येक व्यक्ति की अच्छी छवि उसके कपड़ो और रहन- सहन से होती हैं, इसलिए अपने कपड़ो का चयन अपने शरीर और व्यक्तित्व के अनुसार ही करना चाहिए, जो व्यक्ति इसका ध्यान नहीं रखते वह कभी-कभी उपहास का पात्र बन जाते है, इसलिए इस बात का ध्यान रखे कि आपके द्वारा पहने गए कपड़े आपके व्यक्तित्व को सही तरह से प्रदर्शित कर रहे हो, इसलिए हमें ड्रेसिंग सेंस से सम्बंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए, अपना ड्रेसिंग सेंस अच्छा कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Smart कैसे बने

1.सही कपड़ो का चयन

सही वस्त्रो का चयन पुरुष और महिला दोनों पर यह बात लागू होती हैं, कि आप के कपड़ो का चयन सही होना चाहिए | आप कपड़ो का चुनाव करते समय मौसम का विशेष ध्यान देना चाहिए, अतः आप उस समय के चलन और अपनें व्यक्तित्व के अनुसार ही कपड़ो का चयन करे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आप किस स्थान पर रहते है, वहां का परिवेश किस प्रकार का हैं ? इन सब बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए | आप किसी समारोह में जा रहे हैं, तो उसी के अनुसार आपको अपनें कपड़ो का चयन करना चाहिए | हम फैशन के चक्कर में कई बार ऐसे कपड़े पहन लेते है, जो हमारे ऊपर अच्छे नहीं लगते, इसलिए सही कपड़ो का चुनाव आवश्यक है |

2.किसी दूसरे से प्रेरित होकर कपड़ो का चयन

आप किसी दूसरें से प्रेरित होकर भी अपनें कपड़ो का चयन कर सकते हैं, लेकिन उसके द्वारा पहनें हुए कपड़े आप के ऊपर अच्छे लगनें चाहिए, किसी दूसरे की नक़ल करनें में आप कही अपनें परिवेश से भिन्न तो नहीं लगेंगे, इस बात का ध्यान रखना चाहिए | यह बात पुरुष  और महिला दोनों पर लागू होती हैं |

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.एक्सेसरी का चयन

आप अपनें ड्रेस के माध्यम से आप देखनें में अच्छे लग सकते हैं, यदि आप किसी एक्सेसरी का भी प्रयोग करते हैं, तो आप के व्यक्तित्व में और निखार आ सकता है, यदि आप मेल हैं तो गले की चेन, अंगूठी या शरीर पर कोई टैटू , हाथ के कड़े, घड़ी इत्यादि का प्रयोग कर सकते है, यदि आप फीमेल है, तो माला, शरीर पर कोई टैटू , घड़ी, ब्रेसलेट या फिर स्कार्फ आदि यह सब चीज़े पहन सकते हैं, जो आपके व्यक्तित्व को और अच्छा कर सकते है, आप इस बात का ध्यान रखे कि आपके द्वारा पहनी गई एक्सेसरी आपकी ड्रेस की ख़ूबसूरती को और बढ़ाना चाहिए |

4.सही जूते या जूती का चयन

आप को अपनें जूते या जूती का चुनाव करते समय तो यह जांचना जरुरी हैं, कि आपके द्वारा पहनी हुई ड्रेस पर वह सही लग रहें हैं या नहीं लग रहें हैं, इसलिए अपनी ड्रेस के अनुसार ही जूतों का चयन करे, क्योंकि इस प्रकार की छोटी सी गलती हमारें पूरे व्यक्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा देती है, इसलिए सही जूतो का चयन भी बहुत आवश्यक है |

5.हेयर स्टाइल

आपकी हेयर स्टाइल आपके पूरे शरीर की रूप रेखा तय करती हैं, यदि आप अच्छी ड्रेस भी पहन ले और हेयर स्टाइल अच्छी नहीं हैं तो आप पर वह महंगी ड्रेस भी अच्छी नहीं लगेगी, इसलिए आप वही हेयर स्टाइल चुनें, जो आपके चेहरे और कपड़ो को और खूबसूरत बनाये,  यदि आप फीमेल हैं, तो आप साड़ी के साथ जूड़ा बना सकती है, या चोटी बना सकती है | आजकल खुले बाल भी काफी फैशन में है, तो आप चाहे तो बालो को खुला भी छोड़ सकती है, पर इसके लिए आपके बालो का सही तरह से संवारना बहुत ज़रूरी है, यदि आप मेल हैं, तो आपकी हेयर स्टाइल और सेविंग स्टाइल आपके चेहरे को आकर्षक बना सकती हैं | आजकल तो दाढ़ी रखनें का फैशन चल रहा हैं, जो आपके लुक को अच्छा बनाएगी इसके लिए आपको सही से सेविंग करवानें की आवश्यकता हैं |

यहाँ पर हमनें आपको मेल और फीमेल दोनों के लिए ड्रेसिंग सेंस अच्छा करनें के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: इंग्लिश बोलना कैसे सीखे