चारधाम यात्रा कैसे करे (Chardham Yatra Kaise Kare)

चारधाम यात्रा से सम्बंधित जानकारी (Information About Chardham Travel)

हिन्दू धर्म में चार धाम यात्रा सबसे पवित्र यात्रा मानी जाती है| हिंदू समुदाय में यह मान्यता है कि चार धाम यात्रा करने से किसी व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं, और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है | हिन्दू धर्म में यह भी मान्यता है, कि प्रत्येक हिंदू को अपने जीवनकाल में एक बार इन तीर्थ स्थलों की यात्रा अवश्य करनी चाहिए | ‘चार धाम’ की संज्ञा श्री आदि शंकराचार्य ने दी थी | इस पेज पर चारधाम यात्रा कैसे करे व इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और किराया और टूर पैकेज के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा ऑनलाइन आवेदन (Registration) कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत के चार धाम 

  • बद्रीनाथ
  • पुरी
  • रामेश्वरम
  • द्वारका

बद्रीनाथ (Badrinath)

यह उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में समुद्र तल से 3133 मीटर की उंचाई पर स्थित है, बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है | इस तीर्थस्थल में जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: विक्रम संवत (Vikram Samvat) क्या है

 पुरी (Puri)

यह भारत के ओडिशा राज्य में स्थित है | यहाँ पर भगवान जगन्नाथ का मंदिर है | इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा की पूजा की जाती है | ‘जगन्नाथ’ शब्द ‘जगत नाथ’ शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘ब्रह्म्मांड का भगवान’ होता है | यहाँ पर सभी देवताओं की मूर्तियां लकड़ी से बनी हैं | प्रत्येक बारह वर्ष में इन लकड़ी की मूर्तियों को पवित्र पेड़ों की लकड़ी के साथ समारोह पूर्वक बदला जाता है | पुरी की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल होता है |

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें, सभी ट्रेनों के लिए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रामेश्वरम (Rameshwaram)

रामेश्वरम भगवान शिव का मंदिर है यह भारत के दक्षिण में रामेश्वरम द्वीप पर स्थित है | माना जाता है कि रावण को मारने के बाद ब्राहम्ण की हत्या के दोष से मुक्त होने के लिए राम ने यहां पर भगवान शिव की पूजा की थी और इसकी मूर्ति भगवान हनुमान कैलाश से लाए थे | इस तीर्थस्थान की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का है |

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

द्वारका (Dwarka)

यह द्वारिकाधीश मंदिर के नाम से विश्व प्रसिद्ध है | द्वारिकाधीश मंदिर भगवान कृष्ण का मंदिर है, तथा यह गुजरात में स्थित है | इस मंदिर को मोक्षपुरी भी कहा जाता है |  इस मंदिर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है |

ये भी पढ़ें: pmkisan.nic.in Online Registration, Yojana Form, आवेदन

उत्तराखंड के चार धाम (Char Dham Of Uttarakhand)

उत्तराखंड के छोटा चार धाम यात्रा के रूप में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा को मान्यता प्राप्त है, बाद में किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए ‘छोटा’ शब्‍द को हटा दिया गया और इस यात्रा को ‘हिमालय की चार धाम’ यात्रा के नाम से जाना जाने लगा है |

चारधाम यात्रा बायोमेट्रिक पंजीकरण काउंटर लोकेशन (Biometric Registration Counter Location)

  • हरिद्वार रेलवे स्टेशन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग
  • ऋषिकेश रोडवेज बस स्टैंड और हेमकुंड गुरुद्वारा
  • जानकी चट्टी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, केदारनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट
  • उत्तरकाशी हिना और डोबाटा

टोल-फ्री नंबर चारधाम यात्रा पंजीकरण जांच: 18001804145

ये भी पढ़ें: mprojgar.gov.in, मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

चारधाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

चारधाम यात्रा में बायोमेट्रिक के स्थान पर फोटोयुक्त पंजीकरण का आरंभ किया गया है | इस पंजीकरण में सभी श्रद्धालुओं की मेडिकल फिटनेस को भी अनिवार्य किया गया है | बाहर से आने वाले तीर्थयात्री अपने राज्य से भी मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र साथ ला सकेंगे |

पंजीकरण के लिए: http://www.onlinechardhamyatra.com/frmuserregistration.aspx

ये भी पढ़ें: www.mahaswayam.in Online Employment Registration in Hindi

चारधाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के किये आपको http://www.onlinechardhamyatra.com/frmuserregistration.aspx वेबसाइट पर जाना होगा आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ पर आपको इस प्रकार की जानकारी भरनी होगी-

  • Personal Details
  • Name *
  • Gender *
  • Date Of Birth
  • Login Credentials
  • Email ID *
  • Confirm Email ID *
  • Password *
  • Confirm Password *
  • Address for Communication
  • Address *
  • Country *
  • State *
  • City *
  • Pin Code *
  • Mobile No *
  • Identification Details
  • Identification Type *
  • Identification ID *

यह सब जानकारी भरने के बाद आपको Register पर क्लिक करना है |  इस प्रकार आप चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें

किराया और टूर पैकेज (Rent Tour Pakage)

अगर आप चार धाम यात्रा करना चाहते है, तो आपको इसमें लगने वाला किराया और पैकेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए | कई कंपनियां चार धाम यात्रा के लिए नए- नए ऑफर लेकर आती है | टूर ऑपरेटर डीलक्स सर्विस से लेकर लग्जरी पैकेज का ऑफर करती है | कंपनियां पूरी यात्रा को पैकेज के हिसाब से टैम्पो ट्रैवेलर से लेकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा की सुविधा प्रदान करती है | इसमें प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपए से लेकर 1.40 लाख रुपए तक लगभग खर्च आता है |

पैकेज- 25 हजार रुपए से लेकर 1.40 लाख रुपए तक (एक व्यक्ति का खर्च)

पैकेज में सम्मिलित सुविधाएँ डेली ब्रेकफास्ट, टोल और पार्किंग चार्ज, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिक एंड ड्रॉप, और साइटसीन का खर्च शामिल है | इसके अतिरिक्त कम्पनियां नए- नए ऑफर समय- समय पर लाया करती है, जिसमे कई अन्य सुविधाओं को जोड़ा जाता है |

ये भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

यहाँ पर हमनें आपको चारधाम यात्रा के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: यूनेस्को द्वारा घोषित भारत के 37 विश्व धरोहर स्थल की सूची

ये भी पढ़ें: एनआरआई (NRI) का मतलब क्या होता है ?

ये भी पढ़ें: कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल