राम नाथ कोविंद का जीवन परिचय

राम नाथ कोविंद जी  

श्री रामनाथ कोविन्द जी 20 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए | सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर ने इन्हें 25 जुलाई 2017 को भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ ग्रहण कराई | यह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य तथा बिहार राज्य के राज्यपाल के पद को सुशोभित कर चुके है | यह पेशे से एक वकील है, जिस कारण यह संविधान की अच्छी जानकारी रखते है | इस पेज पर आपको राम नाथ कोविंद जी के जीवन सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मदर टेरेसा निबंध इन हिंदी मराठी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जीवन परिचय

श्री रामनाथ कोविन्द जी का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर देहात जिले की डेरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था | इनके पिता जी का नाम मैकू लाल तथा माता का नाम कलावती था | यह उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति में सम्मिलित (कोली) जाति से है | यह एक महत्वपूर्ण दलित नेता है | इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खानपुर के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई थी | आगे की पढ़ाई करने के लिए इनका प्रवेश बीएनएसडी इंटरमीडिएट कॉलेज कानपुर नगर में करा दिया गया | यहाँ से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन्होंने छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में प्रवेश प्राप्त कर लिया, यहां से इन्होंने बीकॉम और एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी | इनका विवाह 30 मई 1974 को सविता कोविंद से हुआ तथा इनके एक पुत्र प्रशांत तथा एक पुत्री स्वाति है |

ये भी पढ़े: लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय

निवास स्थान

श्री रामनाथ कोविन्द जी का निवास उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर देहात जिले की डेरापुर तहसील में परौंख गाँव में हैं | इनका जन्म इसी गावं में हुआ था तथा प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालय में हुई थी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रामनाथ कोविंद का करियर

रामनाथ कोविंद ने एलएलबी की डिग्री प्राप्त करनें के पश्चात वकालत में अपना करियर बनाया और एक योग्य वकील के रूप में कार्य किया | विभिन्न क्षेत्रो में इनका करियर इस प्रकार है –

वकालत में करियर

कोविंद जी नें दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत का अभ्यास किया, यहाँ पर इन्होने केंद्र सरकार का वकील रहते हुए कार्य किया | दिल्ली हाई कोर्ट में इनका कार्यकाल वर्ष 1977 से 1979 तक रहा | वर्ष 1980 से 1993 के दौरान केंद्रीय सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल की तरफ से इन्होने सुप्रीम कोर्ट में भी अभ्यास किया ।

ये भी पढ़े: महात्मा गांधी के राजनीतिक | अध्यात्मिक गुरु कौन थे ?

सांसद के रूप में  

वर्ष 1994 के अप्रैल माह में इन्हें उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद नियुक्त किया गया था | अपनी बेहतर कार्यक्षमता के आधार पर इन्होने निरंतर दो बार राज्यसभा सांसद का पद प्राप्त किया | इस प्रकार राज्यसभा में इनका कार्यकाल 12 वर्ष अर्थात वर्ष  2006 तक का रहा |

समाज सेवा 

रामनाथ कोविंद जी भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे । वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे ।

ये भी पढ़े: स्वामी विवेकानन्द के विश्व धर्म सम्मेलन की सारी जानकारी

मकान को बारातशाला के रूप में किया दान 

रामनाथ कोविंद जी तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं । परौख गांव में कोविद अपना पैतृक मकान बारातशाला के लिए दान कर चुके हैं । बड़े भाई प्यारेलाल हैं । एक भाई शिवबालक राम का निधन हो चुका है ।

कुष्ठ रोगियों की संस्था के आजीवन संरक्षक 

वह हरिद्वार में गंगा के तट पर स्थित कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए समर्पित संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आजीवन संरक्षक भी हैं । वकील रहने के दौरान कोविंद ने गरीब दलितों के लिए अनेको क़ानूनी लड़ाईया मुफ़्त में लड़ी ।

ये भी पढ़े: महात्मा गांधी का जीवन परिचय

रामनाथ कोविंद द्वारा किये गये कार्य

राज्यसभा सांसद पद पर कार्यरत रहने के दौरान इन्होने राज्यसभा के विशिष्ट पदों पर कार्य किया, जो इस प्रकार है-

  • अनुसूचित जाति और जनजाति पार्लियामेंट्री कमेटी |
  • होम अफेयर्स पार्लियामेंट्री कमेटी |
  • पेट्रोलियम और नेचुरल गैस पर्लिंन्ट्री कमिटी |
  • सोशल जस्टिस और एम्पोवेर्मेंट पार्लियामेंट्री कमिटी |
  • लॉ और जस्टिस पार्लियामेंट्री कमिटी |
  • राज्यसभा चेयरमैन |

रामनाथ कोविंद जी डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य के रूप में भी कार्य किया, इसके साथ-साथ   कोलकाता के इंडियन इंस्टिट्यूट को मैनेजमेंट के मेम्बर ऑफ़ बोर्ड के पद पर कार्य किया | इन्होने वर्ष  2002 के अक्टूबर में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में भारत का प्रतिनिधित्व किया था |

ये भी पढ़े: स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय

सामाजिक कार्य

रामनाथ कोविंद जी नें समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अनेको कार्य किये, जो  इस प्रकार हैं –

  • इन्होने अनुसूचित जाति- जनजाति, अल्पसंख्यक, महिलाओं के लिए अपने कॉलेज के दिनों से ही कार्य करना आरंभ कर दिया था | अपने छात्र जीवन से ही लोक सेवा करने के कारण इन्होनें एक अलग पहचान बनायी थी |
  • समाज में शिक्षा के विस्तार हेतु कई बड़े कदम उठाये | अपने 12 वर्ष के राज्यसभा के सांसद के रूप में कार्यरत रहते हुए इन्होने पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित करनें पर विशेष महत्व दिया |
  • वकालत के दौरान अनुसूचित जाति- जनजाति और महिलाओं के लिए क़ानूनी रूप से मिलने वाली कई मुफ्त सुविधाओं को पहुँचाया, इन्ही के प्रयासों से ही दिल्ली में ‘फ्री लीगल ऐड सोसाइटी’ जैसी संस्था अस्तित्व में आयी |
  • इन्होने इनका कानपुर का पुश्तैनी मकान अपने गाँव वालों को दान कर दिया, जो अब बारातघर के रूप में प्रयोग किया जाता है.
  • दलित समुदाय के मध्य इनकी गहरी पैठ को देखते हुए वर्ष 2012 के उत्तरप्रदेश चुनाव में श्री राजनाथ सिंह ने उत्तरप्रदेश के दलित क्षेत्रों में पार्टी प्रचार के लिए इनकी सहायता ली थी |

ये भी पढ़े: स्वामी विवेकानन्द का शिकागो में दिया गया पूरा भाषण

कार्यकाल

राज्य सभा सांसद 1994 से 2006 तक
राज्यपाल 2015 से 2017 तक
राष्ट्रपति 2017 से 2022 तक रहेगा

सम्बंधित लेख (Related Links)

यहाँ पर हमनें आपको राम नाथ कोविंद के जीवन परिचय, कार्यकाल तथा उनके घर के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: लोक सभा एवं राज्य सभा में क्या अंतर होता है

ये भी पढ़े: राष्ट्रपति शासन लागू होने पर क्या-क्या बदल जाता है

ये भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बेहद खास और बड़ी बाते