पेनड्राइव के ड्राइव आईकॉन को बदलना
स्टोरेज डिवाइस के रूप में पेनड्राइव एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है, इसका प्रयोग डाटा सेव करने और एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ले जाने के लिए किया जाता है | पेनड्राइव की सहायता से आप विंडो को भी इनस्टॉल कर सकते है, इसके लिए आपको इसे पहले बूटेबल बनाना पड़ता है | आप जब भी पेनड्राइव को अपने सिस्टम में लगाते है, तो माई कंप्यूटर में इसका एक आइकॉन आता वह सभी ड्राइव के आइकॉन के सामान होता है | आप चाहे तो अपनी पेनड्राइव के आइकॉन को बदल सकते है ? पेनड्राइव के ड्राइव आइकॉन को बदलने के विषय में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: आईएसओ फाइल (ISO File) से पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये ?
ये भी पढ़े: Corrupted Memory Card Ya Pendrive को रिपेयर कैसे करे ?
1.पेनड्राइव के ड्राइव आईओसी को बदलना
सबसे पहले आप फोटो को सेलेक्ट करे इसके बाद आपको उस पर राइट क्लिक करना है, अब आपके सामने edit का ऑप्शन आएगा | आपको उस पर क्लिक करना है | इसके बाद आप को save as पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपसे इमेज का फॉर्मेट पूछा जायेगा | आपको बीएमपी पिक्चर (BMP Picture) सेलेक्ट करना है | अब आपको उस फोटो का एक नाम देना होगा | आप अपनी इच्छा के अनुसार इसे दे सकते है | इसके बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप फोटो के फॉर्मेट को चेंज कर सकते है |
- सबसे पहले फोटो का चुनाव करे |
- फोटो को एडिट करे |
- इसके बाद आप सेव पर क्लिक करना है
- अब आप बीएमपी पिक्चर (बीएमपी पिक्चर) फॉर्मेट से सेलेक्ट करना है |
- इसके बाद आप फोटो का नाम दे रहा है नाम देने के बाद इसे सेव कर दे |
ये भी पढ़े: पेनड्राइव से विंडो (Pendrive Bootable) कैसे इनस्टॉल करे
2.टेक्ट फ़ाइल ओपन करना
अब आपको एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट फाइल को बनाना है, इसके लिए आपको माउस से राइट क्लिक करना है | अब आपके सामने text document का ऑप्शन आएगा | आपको उस पर क्लिक करना है | इस प्रकार वह फाइल ओपेन हो जाएगी | आपको उसमे एक कोड लिखना है | जो इस प्रकार है [autorun] इसके बाद आपको दूसरी लाइन में icon = ms.bmp लिखना है | यहां पर आपको ms के स्थान पर वही फोटो का नाम लिखना है, जो आपने फोटो सेव के समय दिया था | इसके बाद आपको save as पर क्लिक करना है | इस फाइल को आपको autorun.inf नाम से सेव करना है, इसके नीचे आपको save as type में all files को चुनना है | इसके बाद आपको save पर क्लिक करना है |
- Text Documents को ओपन करे
- इसके अन्दर एक कोड लिखे
- पहली लाईन में [autorun] लिखे
- दूसरी लाइन में icon =ms.bmp (ms के स्थान पर फोटो का नाम लिखना है)
- इस फाइल को autorun.inf नाम से सेव करना है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में”विंडो इनस्टॉल (Window install) कैसे करे ?
3.डोनों फ़ाइल को पेन ड्राइव में कॉपी करना
फोटो और टेक्स्ट फाइल क्रिएट होने के बाद आपको इन दोनों फाइलों को कॉपी करके पेन ड्राइव में पेस्ट करना है | इसके बाद आप पेन ड्राइव को वापस निकाल के फिर से लगा दे | अब आपके पेनड्राइव का ड्राइव आइकॉन बदल जायेगा | पुराने आइकॉन के स्थान पर आपको वही फोटो दिखाई देगी |
- दोनों फाइल को कॉपी करे
- इसे पेन ड्राइव के अंदर पेस्ट कर दे
नोट- आपको पेन ड्राइव के अंदर इन दोनों फाइलों को कभी भी डिलीट नहीं करना है | आप जैसे ही इन्हें डिलीट करेंगे आपका पुराना आइकॉन फिर आ जायेगा | आप चाहे तो दोनों फाइल को हाईड कर सकते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
यहाँ, हमने पेनड्राइव के ड्राइव आइकन को बदलने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया है। यदि इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न हो या आप किसी अन्य संबंधित विषय के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो कृपया टिप्पणी बॉक्स में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?
ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?
ये भी पढ़े: एन्क्रिप्ट डिवाइस (Encrypt Device) और एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड क्या है ?