जीमेल आईडी को Two Step Verification से सिक्योर करना
सम्पूर्ण विश्व में जीमेल एकाउंट का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है | इसका प्रयोग ईमेल को भेजने के लिए किया जाता है | ईमेल में कई बार लोग अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट भी रखते है | जो यदि किसी गलत हाथ में पड़ जाये तो, उनका गलत प्रयोग भी किया जा सकता है | आज के समय में एकाउंट को हैक कर के साइबर क्राइम किया जाता है, इससे बचने के लिए आपको अपने एकाउंट को सुरक्षित रखना आवश्यक है, इसलिए गूगल ने जीमेल एकाउंट के लिए Two Step Verification सिस्टम बनाया है, इसका प्रयोग करके अपने जीमेल एकाउंट को सुरक्षित कर सकते है, जीमेल आईडी को Two Step Verification से कैसे सिक्योर करे ? इसके विषय में आपको इस पेज पर जानकारी दे रहे है |
ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

ये भी पढ़े: जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर (Phone number) कैसे सेव करे ?
क्या है Two Step Verification
गूगल ने जीमेल एकाउंट को सिक्योर करने के लिए एक सिक्यूरिटी लेयर बनायीं है, जिसे टू स्टेप वेरिफिकेशन कहा जाता है | आपने यदि इसे अपने एकाउंट में इसे एक्टिवेट कर दिया तो, इसके बाद आपके एकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता है |
1.जीमेल के My Account में Sign-in & Security पर क्लिक करना

अपने जीमेल अकाउंट में 2 step verification enable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन करना होगा | लॉगिन करने के बाद आपको My Account पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको Sign-in & Security पर क्लिक करना है |
ये भी पढ़े: जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे
2. टू Step Verification पर क्लिक करना

Sign-in & Security पर क्लिक करने के बाद आपको पेज के सबसे नीचे जाना है, वहां पर साइड में आपको two Step Verification का आप्शन मिलेगा | आपको इस पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा | आपको वहीं पासवर्ड का प्रयोग करना है, जिसके माध्यम से आपने जीमेल का एकाउंट लॉगिन किया था |
3.मोबाइल नंबर डालना

अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, आप जैसे इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डाल कर सबमिट करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा | आपको उस ओटीपी के कोड को आगे ऑप्शन में डालना होगा | इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा |
ये भी पढ़े: किसी को भी ईमेल (Email) कैसे भेजते है ?
4 Next (नेक्स्ट) पर क्लिक करना

आप जैसे ही ओटीपी डाल देंगे, तो वही पर नीचे की ओर आपको नेक्स्ट का ऑप्शन होगा | आपको उस पर क्लिक करना है |
5 Turn On पर क्लिक करना

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे it worked ! Turn on Two Step Verification ? लिखा होगा | उसी के नीचे आपको Turn on बटन दिया होगा | आपको उसे क्लिक करना है |
इस प्रकार से आप अपने एकाउंट में Two Step Verification ऑन कर सकते है |
ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?
यहाँ पर हमनें आपको जीमेल आईडी को Two Step Verification से सिक्योर बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये
ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?
ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?