एनआईए (NIA) क्या है?

एनआईए (NIA) के विषय में जानकारी

भारत में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एनआईए (NIA) का गठन किया गया है | वर्ष 2008 में भारत पर मुंबई हमला हुआ था | जिसके बाद एक जाँच एजेंसी की आवश्यकता हुई जो केंद्र सरकार के अधीन हो और वह आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बना कर उनको विफल कर सके | इसका गठन आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने ,आतंकी हमलों की घटनाओं और उससे जुड़े लोगों की जाँच करना है | इस पेज पर एनआईए (NIA) क्या है, एनआईए का फुल फॉर्म, वेतन, एनआईए में नौकरी कैसे पाए के बारे में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: UAPA Bill क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: NSG कमांडो कैसे बने?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एनआईए क्या है (What is NIA)?

एनआईए (NIA) भारत की एक राष्ट्रीय जाँच एजेंसी है, जो आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और भारत में आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा पर कार्य करती है | भारत सरकार ने इसे विशेष अधिकार प्रदान किये है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर ठोस कार्यवाही करके उनकी सम्पति तक सीज करना और उस व्यक्ति या संगठन को आतंकवादी घोषित करना है | इसमें राज्य सरकार को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है |

एनआईए का फुल फॉर्म (Full Form)

एनआईए का फुल फॉर्म National Investigation Agency है, हिंदी भाषा में इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम से जाना जाता है |

एनआईए का गठन कब किया गया ?

एनआईए का गठन 31 दिसम्बर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के अंतर्गत किया गया | इसके संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे जिनका कार्यकाल 31 जनवरी 2010 को समाप्त हुआ था |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक क्या है और कैसे होता है ?

एनआईए में नौकरी कैसे पाए (How Find Job In NIA)?

एनआईए में भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा की जाती है, आवश्यकता के अनुसार भर्ती प्रकिया की जाती है | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में सब– इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भर्ती संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा के माध्यम से की जाती है | आप एसएससी की स्नातक स्तर परीक्षा की तैयारी कर के एसआई के पद पर चयनित हो सकते है |

ये भी पढ़े: कैसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी 

एनआईए में एसआई के लिए शैक्षिक योग्यता (Qualification)

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

वेतन (Salary)

सब– इंस्पेक्टर (एसआई) के पद के लिए वेतन भारतीय शहरों के अनुरूप अलग- अलग है | श्रेणी X शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 43166/– रु. प्रति माह है और श्रेणी Y शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 39492/- प्रति माह और श्रेणी Z शहरों में वेतन 37664/– रु. प्रति माह होता है |

ये भी पढ़ें: अफ्स्पा कानून क्या है (AFSPA Kanoon Kya Hai)

यहाँ पर हमनें एनआईए (NIA) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) कौन है पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: रॉ एजेंट बननें के लिए क्या करें 

ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में पद और रैंक  

ये भी पढ़ें: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने