Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज) क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) की विस्तृत जानकारी 

भारत और कई देशों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने अपनी अच्छी पैठ बना कर रखी है| अपने देश में अधिकांश लोग विंडोज का ही प्रयोग करते है| माइक्रोसॉफ्ट एक अमेरिका की कम्पनी का नाम है, और विंडोज एक ग्राफिकल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है| इस ऑपरेटिंग सिस्टम को और पावर फुल बनाने के लिए इसको प्रति दिन अपडेट किया जा रहा है| अपडेट के बाद इसे नए नाम के साथ लांच किया जाता है| इस पेज पर Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज) क्या है, विंडोज के प्रकार, इतिहास, उपयोग, के विषय में बताया जा रहा है|

ये भी पढ़े: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work

ADVERTISEMENT विज्ञापन

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है (Microsoft Windows Kya Hai)

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, इसका मुख्य व्यवसाय ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाना है| इसके साथ ही वह कई प्रकार के उपयोगी सॉफ्टवेयर बनाती है| इस कंपनी के द्वारा ही विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया है जो कि विश्व में सबसे अधिक पॉपुलर है और सबसे अधिक लोगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है| एक ऑपरेटिंग सिस्टम कम्यूटर पर पूरी तरह से कण्ट्रोल रखता है, वह यूजर द्वारा दिए गए निर्देश को कम्प्यूटर तक पहुंचाता है और कम्प्यूटर द्वारा किये गए कार्य के आउट पुट को स्क्रीन पर यह प्रिंट के रूप में प्रदर्शित करवाता है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टिप्स

विंडोज के प्रकार (Types Of Windows)

विंडोज के प्रकार इस प्रकार है-

  • सिंगल यूजर
  • मल्टी यूजर

ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सिंगल यूजर (Single User)

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में केवल एक व्यक्ति ही काम कर सकता है, इसलिए इसे सिंगल यूजर कहा जाता है|

ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे

मल्टी यूजर (Multi User)

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में एक से अधिक लोग कार्य कर सकते है, इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम को बड़ी- बड़ी कंपनियों द्वारा प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसे मल्टी यूजर कहा जाता है|

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे

इतिहास (History)

माइक्रोसॉफ्ट ने 10 नवंबर 1983 को Windows का पहला वर्ज़न 1.0 लांच किया था| इसके बाद कंपनी ने 1987 में Windows 2.0 को लांच किया गया| Windows 2.0 के बाद 1990 में Windows 3.0 को लाँच किया गया| इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई अपग्रेड वर्जन को लांच किया वह क्रमशः इस प्रकार है- Windows 95, Windows 98, Windows NT और Windows XP , Windows 7 और Windows 10 को लांच किया गया| वर्तमान समय में Windows 10 को काफी पसंद किया जा रहा है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?

उपयोग (Uses)

वर्तमान समय में भारत के अधिकांश लोगों द्वारा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का उपयोग ही किया जा रहा है, यह ग्राफिकल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके द्वारा यूजर को ग्राफिकल के माध्यम से कंप्यूटर को यूज करना बताया गया है जोकि बहुत ही आसान है | ग्राफिकल के कारण यह बहुत ही उपयोगी ऑपरेटिंग सिस्टम है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है

यहाँ पर हमनें आपको Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज)  के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?