मर्चेंट नेवी (Merchant navy) क्या है, कैसे ज्वाइन करे, कोर्स, सैलरी

मर्चेंट नेवी (Merchant navy) 

मर्चेंट नेवी के क्षेत्र को एडवेंचर के नाम से जाना जाता है, मर्चेंट नेवी के सदस्य अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करते है | यदि आप भी समुद्र के बीच में रहना पसंद करते है, तो आपके लिए इस क्षेत्र में करियर बनाना सबसे उपयुक्त है, आप साधारण पढ़ाई पूरी करके इस क्षेत्र से सम्बंधित कोर्स करके अपना करियर बना सकते है | यदि आप मर्चेंट नेवी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है, तो इस पेज पर मर्चेंट नेवी (Merchant navy) क्या है और इसे कैसे ज्वाइन करे तथा कोर्स, सैलरी के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: NCC सर्टिफिकेट से भारतीय सेना में एंट्री कैसे मिलेगी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: NCC क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मर्चेंट नेवी (Merchant navy) क्या है ?

नौवहन क्षेत्र में सामग्री या वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का कार्य मर्चेंट नेवी सदस्य के द्वारा किया जाता है, जिसके लिए कई यूनिवर्सिटी में मर्चेंट नेवी पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है, आप उसमे भाग लेकर इस क्षेत्र में सम्मिलित हो सकते है |

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

ये भी पढ़े: एयर फ़ोर्स में पायलट कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कैसे ज्वाइन करे ?

भारत में कई यूनिवर्सिटी है जिसके द्वारा मर्चेंट नेवी कोर्स का संचालन किया जाता है, आप उसमें भाग लेकर इसको ज्वाइन कर सकते है |

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

इंटरमीडियट परीक्षा के बाद

  • इंटरमीडियट की परीक्षा में आपके अंक 60 प्रतिशत होने चाहिए |
  • इंटरमीडियट में आपके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित होने चाहिए |
  • मर्चेंट नेवी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अविवाहित होना चाहिए |
  • अभ्यर्थी की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

ग्रेजुएशन के बाद

  • अभ्यर्थी के स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है |
  • अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यर्थी का अविवाहित होना अनिवार्य है |

ये भी पढ़े: NDA EXAM  में पहली बार में ही कैसे पाए सफलता 

कोर्स (Course)

मर्चेट नेवी में जॉब प्रदान करने के लिए कई संस्थान कोर्स संचालित करते हैं, इनमें दिल्ली में स्थित एक्वाटिक इंस्टीट्यूट फॉर मरीनटाइम स्टडी और गोवा में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मरीनटाइम स्टडी प्रमुख हैं |

मर्चेंट नेवी के कोर्स के लिए इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (चेन्नई), हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग (सिकंदराराव, उत्तरप्रदेश), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पोर्ट मैनेजमेंट ( कोलकाता), तुलानी मेरिटाइम इंस्टीट्यूट (पुणे), आरएल इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंसेंज (मदुरई), कोचीन पोर्ट ट्रस्ट (कोचिन) संस्थान है, जहां मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी जाती है, आप यहाँ से ट्रेनिंग में भाग ले सकते है |

ये भी पढ़े: आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

कोर्स की अवधि

मर्चेंट नेवी में कोर्स की अवधि छ: माह से तीन वर्ष के मध्य होती है | यह पद के अनुसार निर्धारित रहती है |

कोर्स की फीस

सरकार द्वारा अनुदानित संस्थान में एक वर्ष की इसकी फीस 1.5 लाख तक हो सकती है, प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस अनुमानित 3,00,000 तक हो सकती है |

सैलरी या वेतन

इस कोर्स को करने के पश्चात प्रारंभ में इसमें वेतन 12,000 से 8 लाख तक हो सकता है | यदि आप समुद्री इंजिनियर के रूप में कार्य करते है, तो आपका वेतन प्रतिमाह 1.5 लाख रूपये तक हो सकता है |

ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने

मर्चेट नेवी के बाद जॉब प्रोफाइल

  • डेक ऑफिसर (नेविगेशन ऑफिसर)
  • इलेक्ट्रो-टेक्निकल ऑफिसर (ETO)
  • इंजीनियर
  • रेटिंग्स
  • कैटरिंग एंड हॉस्पिटलिटी क्रू

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

यहाँ पर हमनें आपको मर्चेंट नेवी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: एयर फ़ोर्स में पायलट कैसे बने

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट बननें के लिए क्या करें