बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने

ऐसे बनें बोर्ड परीक्षा में टॉपर (Topper In Board Exam)

बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर लगभग सभी छात्रों के अन्दर एक अजीब सा डर होता है, क्योंकि यह प्रत्येक छात्र के सुनहरे सपनों का द्वार होता है| इन्ही परीक्षाओं के परिणाम पर ही उनका भविष्य निर्भर होता हैं, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी चाहता है, कि उन्हें परीक्षाओं में अच्छे अंक मिले । हालाँकि इसके लिए वह हर संभव प्रयास करते है, और दिन रात लगन के साथ लगातार अध्ययन, गेस पेपर, मॉडल पेपर आदि जितने भी उपलब्ध साधन हैं ,उनका प्रयोग करते है।

भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुसार, प्रति वर्ष छात्रों की योग्यता का मूल्यांकन करनें हेतु बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है|  बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि आपने उसकी तैयारी कैसी की है| जब परीक्षा परिणाम आता है, तो कुछ छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनते है। अक्सर इस तरह का सवाल हर विद्यार्थी के मन में ज़रूर उठता है|  विद्यार्थी यह सवाल पूछते मिलते हैं, कि आखिर उस टॉपर ने किस तरह पढ़ाई की, जिससे उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया| यदि आप भी बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना चाहते है, तो इस पेज पर आपको इसके बारें में विस्तार से बता रहे है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बोर्ड एग्जाम में टॉप कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे

बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने (Topper In Board Exam)

ऐसा नही है, कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करनें वाला छात्र शुरुआत से ही तेज और इंटीलिजेंट रहता हैं, परन्तु उनका पढ़ने का तरीका दूसरे छात्रों की अपेक्षा अलग होता हैं। वह परीक्षा की से तैयारी सुनियोजित ढंग से करते है, और कुछ टिप्स अपनाते है, इन टिप्स का पालन कर आप भी बोर्ड परीक्षा में टॉपर बन सकते है| यह टिप्स इस प्रकार है-

1.पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाये (Time Tbale)

यदि आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, कि मुझे टॉपर बनाना है, तो सबसे पहले अपना टाइम टेबल और रूटीन सेट करे। बहुत से छात्र साल भर कुछ नही पढ़ते है, और जब परीक्षाएं नजदीक आती है, तब पढ़ना शुरू करते है| यह बिल्कुल ग़लत आदत है, क्योंकि कोई भी छात्र शॉर्टकट की पढ़ाई से टॉपर नही बनता हैं इस शॉर्टकट तरीके से आप परीक्षा में पास अवश्य हो सकते है, पर कभी भी टॉपर नही बन सकते, इसलिए टॉपर बननें के लिए टाइम टेबल बना ले। सुबह और रात में कितना पढ़ना है, कब खेलना है, कब सोना है, इसका रूटीन बनाए । पढनें के लिए सुबह का समय अवश्य निकले, क्योंकि सुबह का समय पढ़ने के लिए सबसे अच्छा होता है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

2.प्रतिदिन क्लास अटेंड करे  (Attend Daily Classes)

बोर्ड परीक्षा में टॉपर बननें के लिए आप प्रतिदिन स्कूल और कॉलेज मे क्लास अटेंड करे। ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि  अध्यापक का पढ़ाया हुआ आसानी से समझ आ जाता है, और हमारे दिमाग़ मे सेट हो जाता है। जिसे हम काफी समय बाद भी पढ़े तो हमे ध्यान रहता है, इसलिए आप रेग्युलर क्लास अटेंड करनें का प्रयास करे।

3.पढ़ाई के लिए नोट्स तैयार करें (Prepration Of Notes)

वर्तमान समय में बाज़ार में अनेक प्रकार के शार्ट नोट्स, क्वेश्चन बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं, जिन्हें पढ़ कर कोई भी विद्यार्थी 50 % से 70 % तक मार्क्स ला सकता है, परन्तु टॉपर नहीं बन सकता|  इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है, कि अधिकांश शार्ट नोट्स या क्वेश्चन बैंक में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है|  इनमें सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी और सवाल होते हैं, इसलिए पढ़ाई के लिए आप स्वयं नोट्स बनाए, क्योंकि स्वयं से बनाये गये नोट्स की भाषा आपके अनुरूप होती है, और आपको वह विषय लम्बे समय तक याद रहता है|  

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

4.सभी विषयों के बेसिक सिद्धांतों पर मज़बूत पकड़ बनाये (Strong Basic Principles Of All Subjects)

टॉपर बनने के लिए सभी विषयों के बेसिक सिद्धांतों पर आपकी मज़बूत पकड़ होनी चाहिए|  एक टॉपर बनने के लिए आवश्यक है, कि एग्जाम में आपको कोई भी ऐसा सवाल न दिखे जिसके उत्तर के बारें में आपको कोई आईडिया न हो|  ऐसा तब संभव है, जब बेसिक सिद्धांतों पर आपकी मज़बूत पकड़ होगी|  बोर्ड एग्ज़ाम में कुछ महत्वपूर्ण कांसेप्ट के ऊपर घुमा फिरा कर हर साल सवाल पूछें जाते हैं, यदि आपको बेसिक सिद्धांत अच्छी तरह आते होंगे, तो ऐसे सवालों में भी दिक्कत महसूस नहीं होगी|

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

5.निरंतर अभ्यास और रिवीज़न (Practice & Revision)

टॉपर बनने के लिए आपको समय प्रबंधन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए| यदि आप कोई चैप्टर पढ़ने के बाद पुनः उसे दोहराएंगे नहीं तो आप कुछ दिन बाद उसे भूल जायेंगे, इसलिए आपने जो भी पढ़ा है, समय-समय पर उसका रिवीज़न करना अत्यंत आवश्यक है| किसी भी विषय की तैयारी साथ-साथ उनके सैंपल पेपर्स लगाना आवश्यक है|  आप परीक्षा में पूरा पेपर तभी सॉल्व कर पाएंगे जब आपने पहले पेपर लगाने की अच्छी प्रैक्टिस की होगी| यदि आप पहले अच्छी तरह से प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो फिर आपने चाहे जितना पढ़ाई की हो आप एग्जाम में पूरा पेपर नहीं सॉल्व कर पाएंगे, इसलिए एग्जाम में टॉप करने के लिए निरंतर प्रैक्टिस और रिवीज़न बहुत ज़रूरी है|

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

6.कांसेप्ट अच्छी तरह से समझकर पढ़े (Read The Concepts Well)

किसी भी अध्याय को पढ़ते समय जब तक वक कांसेप्ट क्लियर नहीं हो जाता, आप आगे न बढ़े, अर्थात आधा-अधूरा ना पढ़े ना समझे, और सिर्फ़ रटने के चक्कर मे ना रहे। इससे परीक्षा में यदि किसी तरह से सवाल की लाइन चेंज हो जाए तो आपको उत्तर देने मे कठिनाई होगी। वही यदि आपने समझ कर पढ़ा होगा तो आप अच्छी तरह से उत्तर दे सकते हैं और भविष्य मे भी काम आएगा। अधिकांश छात्रों की आदत होती है, कि वह ध्यान लगाकर नहीं पढ़ते है।

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

7.ग्रुप स्टडी करे (Group Study)

ग्रुप स्टडी पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है| आप अपनें मित्रो के साथ ग्रुप स्टडी करे, ग्रुप स्टडी करने से आपके अन्दर नए विचार आएंगे, जो परीक्षा में आपकी काफी सहायता करते है। अच्छे अंक प्राप्त करनें ग्रुप स्टडी एक बेहद अच्छा आप्शन है, और साथ इससे माइंड भी फ्रेश होता हैं। ग्रुप स्टडी से एग्जाम का प्रेशर भी कम हो जाता है, और कोई ऐसी चीज़ जो आपको समझ नही आती उसे आपके फ्रेंड आपको आसानी से समझा देते है।

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले 

8.परीक्षा समय में कॉन्फि‍डेंस बनाए रखें (Maintain Confidence)

कई विद्यर्थियों को परीक्षा के बारे में सोचकर ही बेचैनी महसूस होने लगती है, लेकिन अच्छे से पढ़ने पर भी ऐसे विचार उत्पन्न होना घबराहट के संकेत हैं। कई विद्यार्थी तनाव के कारण ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और कई छात्र प्रश्न भी ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं, इसलिए कॉन्फि‍डेंस बनाए रखें। आपने जो भी पढ़ा है, उस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें। आपको सब आता है, इस सोच के साथ पेपर देने जाएं।

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

 9.ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें (Stay Away From Distracting Things)

हमारे आस-पास कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जो पढ़ाई से हमारा ध्यान हटाती हैं| ऐसी वस्तुओं को या तो स्वयं से दूर रखना चाहिए या मोबाइल फोन को ऐरोप्लेन मोड पर लगा देना चाहिए| यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हो, तो आपके पास फेसबुक का मैसेंजर एप्प तो होना ही नहीं चाहिए तथा फेसबुक व व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन ऑफ होनी चाहिए,साथ ही और भी ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहना चाहिए|

10.कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान (Focus More On Weak Topics)

यदि आपको टॉपर बनना है, तो आपको सभी सब्जेक्ट अच्छे से आने चाहिए| यदि आप किसी सब्जेक्ट में वीक हैं, तो उसे ज्यादा समय दें या उसकी कोचिंग लगा लें| अधिकांश छात्र गणित में कमजोर होते हैं, इसलिए गणित पर विशेष ध्यान रखें|

यहाँ पर हमनें बोर्ड परीक्षा में टॉपर बननें के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

ये भी पढ़े: पढाई करते समय कैसे नींद दूर भगाए ?