पैसा पोर्टल की जानकारी (About Paisa Portal)
केंद्र सरकार ने 26 नवम्बर 2018 को छोटे कारोबारियों को लोन और ब्याज सब्सिडी जैसी सेवाओं के बारे में और भी विस्तार से जानकारी देने और लाभार्थियों को सीधे बैंक से जोड़ने के लिए ‘पैसा पोर्टल’ लॉन्च किया है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरु किए गए इस पोर्टल का नाम ‘पैसा’ (Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access) रखा गया है, और इसकी शुरुआत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत किया गया हैं| ‘पैसा’ पोर्टल के माध्यम से लोगों को व्यवसाय करनें के लिए सस्ता ऋण प्राप्त करने और ब्याज पर छूट लेने में आसानी होगी| ‘पैसा’ पोर्टल क्या है ? इसके बारें में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है|
ये भी पढ़े: विद्यालक्ष्मी पोर्टल क्या है?
ये भी पढ़े: pmkisan.nic.in Online Registration, Yojana Form, आवेदन
पैसा पोर्टल क्या है (Paisa Portal Kya Hai)
केंद्र सरकार नें दीनदयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पैसा पोर्टल लांच किया। इसे नई दिल्ली में नगरपालिका वित्त तथा शहरी नियोजन पर राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान लांच किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से लघु उद्योग या छोटा कारोबार करने वाले लोगो को लोन और ब्याज सहायता की प्रोसिसिंग का लाभ मिलेगा। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उन सभी लाभार्थियों को ब्याज सब्सिडी की प्रोसेसिंग के लिए एक केंद्रीकृत मंच उपलब्ध कराना है, जिसकी वजह से स्वरोजगार करने वालों के लिए सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़े: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
23 सितम्बर 2013 को आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय मंत्रालय द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के स्थान पर इस मिशन की शुरुआत की गई। इस मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबों में कौशल विकास करके उनके लिए अवसर तैयार करना है। इसके अतिरिक्त मिशन के अंतर्गत क्रेडिट तक आसान पहुंच सुनिश्चित करके स्व-रोजगार स्थापित करने में उनकी सहायता करना है| मिशन का लक्ष्य शहरी बेघर के लिए आवश्यक सेवाओं से सुसज्जित आश्रय प्रदान करना तथा शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका से संबंधित समस्याओं पर भी ध्यान देना है।
ये भी पढ़े: DDU GKY Scheme
पैसा पोर्टल किस बैंक नें लांच किया (Which Bank Launched Paisa Portal)
इस पोर्टल को इलाहाबाद बैंक ने विकसित किया गया हैं, और यहीं बैंक इस योजना का नोडल भी हैं| इस पोर्टल में 30 बैंकों को शामिल किया गया है, और अब तक इससे 25 राज्य भी जुड़ चुके हैं| आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष के अंत तक पोर्टल से सभी 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सरकारी बैंक जुड़ जाएंगे|
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है
पैसा पोर्टल का उद्देश्य (Purpose Of Paisa Portal)
इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करनें वाली निर्धन जनता को कौशल विकास के द्वारा स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है। इससे देश में निर्धनता को कम करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को व्यक्तिगत सूक्ष्म-उद्योग स्थापित करने के लिए 2 लाख रुपये तक 5-7% की ब्याज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाता है, समूह बनाकर भी ऋण प्राप्त कर सकते है, जिसकी सीमा 10 लाख रुपये निर्धारित है।
ये भी पढ़े: Marksheet Loan कैसे मिलता है
लाभार्थियों की जानकारी (Beneficiary Information)
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत अब तक लगभग 36258 लाभार्थियों के लिए 51,177 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है| जिसमें लगभग महिला लाभार्थियों की संख्या 16577 हैं। अब तक लाभार्थियों को ब्याज में 145 लाख रुपए की राहत प्रदान की गयी हैं| इस मिशन की शुरुआत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को 23 सितम्बर 2013 को आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की जगह की गई थी| इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को लोन और ब्याज सब्सिडी की जानकारी प्रदान करना है|
यहाँ पर पैसा पोर्टल (Paisa Portal) के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|
ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले
ये भी पढ़े: न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) क्या है ?
ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Swarojgar Yojana)