Yoga Teacher | योगा अध्यापक कैसे बने?

योगा टीचर बनने के बारे में जानकारी (Information About Becoming A Yoga Teacher)

भारतीय संस्कृति योग से जुड़ी है, योग का प्रयोग प्राचीन काल से हो रहा है, इसका अधिकतर प्रयोग ऋषि मुनियों के द्वारा किया जाता रहा है | भारतीय प्रधानमंत्री की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रारम्भ संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किया गया, तब से इस क्षेत्र में कई रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है, अब लोग योग के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, इसके लिए योग्य योगा अध्यापक की आवश्यकता होगी | यदि आप योगा अध्यापक बनना चाहते है, तो इस पेज पर Yoga Teacher (योगा अध्यापक) बनने, उसके लिए योग्यता, वेतन, तैयारी करने के बारे में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) क्या है ?

योग क्या है (What Is Yoga ) ?

योग शारीरिक कुछ क्रियाएं है, जिनके करने से मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, इनके कई प्रकार के आसान होते है, जिनको करने के बाद रोग से मुक्ति पायी जा सकती है | यदि किसी व्यक्ति के कोई बीमारी है, तो वह योग के माध्यम से उस रोग का निवारण कर सकता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: योग में करियर कैसे बनाये

योगा अध्यापक (Yoga Teacher) क्या है ?

वह व्यक्ति जो योग के बारे में अच्छी जानकारी रखता है और वह सभी प्रकार के आसन में निपुण है, उन्हें योगा टीचर या अध्यापक कहते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: प्राइमरी का मास्टर (शिक्षक) कैसे बने, सैलरी, योग्यता

योगा अध्यापक (Yoga Teacher) कैसे बने ?

योगा टीचर बनने के लिए लगभग सभी यूनिवर्सिटी के द्वारा बीपीएड का कोर्स संचालित किया जाता है, इस कोर्स की मान्यता सम्बद्ध कॉलेजों को दी जाती है | छात्र ऐसे ही कॉलेज में प्रवेश लेकर बीपीएड कोर्स कर सकते है |

ये भी पढ़ें: भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची (List Of Top Universities In India)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: खेल में करियर कैसे बनाये

एडमिशन कैसे ले (How To Take Admission) ?

प्रत्येक वर्ष यूनिवर्सिटी के द्वारा इंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा में भाग लेकर आप एडमिशन प्राप्त ले सकते है | परीक्षा में यदि आपको अच्छे नंबर प्राप्त होते है, तो आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है, नहीं तो आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होगा |

ये भी पढ़े: कुश्ती में करियर कैसे बनाये ?

योग्यता (Qualification)

बीपीएड में एडमिशन लेने के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण अथवा 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक में एक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

ये भी पढ़ें: एशियाई खेल का इतिहास – कब होता है आयोजित

योगा अध्यापक (Yoga Teacher) के पद पर चयन

समय- समय पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज व योग शिक्षण संस्थान में गेम टीचर और योगा टीचर के रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की जाती है, आप इन सभी कॉलेजों और संस्थानों में आवेदन कर सकते है |

वेतन (Salary)

प्रत्येक राज्य में योगा टीचर के लिए अलग- अलग वेतन है, सामान्यतः एक योगा टीचर को लगभग 32000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जाते है, प्राइवेट कॉलेज में यह वेतन सरकारी कॉलेज की तुलना में कम होता है |

तैयारी कैसे करे (How To Prepare) ?

  • योगा टीचर बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
  • आपको सुबह उठ कर व्यायाम करना चाहिए जिससे आपका शरीर चुस्त- दुरुस्त बना रहे है |
  • यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष इंट्रेंस एग्जाम कराये जाते है, इस एग्जाम में सफल होने के लिए आपको शारीरिक शिक्षा और योगा के पाठ्यक्रम का सही से अध्ययन करना होगा |
  • परीक्षा में योग के आसन से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते है, आपको आसन के विषय में सही से जानकारी होनी चाहिए |
  • आपको आपने राज्य और केंद्र सरकार के खेल मंत्री और विभिन्न खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी होनी अनिवार्य है, परीक्षा में इससे सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते है | आप इस प्रकार से तैयारी कर सकते है |

ये भी पढ़े: क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

यहाँ, हमने योग शिक्षकों के बारे में जानकारी साझा की है। यदि आपके पास इस सूचना के संबंध में कोई प्रश्न हो या आप किसी अन्य संबंधित विवरण को प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया कमेंट बॉक्स का उपयोग करके पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और किसी भी सुझाव की उत्सुकता से प्रतीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़े: ओलंपिक में भारत के पदक 2018 – जाने अब तक कितने पदक जीत चुके है

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर

ये भी पढ़े: डी एल एड (d.el.ed) Kya Hota Hai, Full Form Kya hai