(Private Jobs) प्राइवेट नौकरी कैसे पाए फॉर फ्रेशेर्स

(Private Jobs) प्राइवेट नौकरी कैसे पाए 

प्राइवेट सेक्टर में बहुत से क्षेत्र है, जो स्किल और टैलंटेट युवकों व युवतियों को अच्छे पैकेज पर जॉब प्रदान करते है, प्राइवेट सेक्टर अच्छे एम्प्लॉय की तलाश में यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में कैम्पस प्लेसमेन्ट देते है, इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले वेतन से आकर्षित होकर लोग बीटेक, बीई, CA, मैनेजमेंट, आई टी क्षेत्र से सम्बंधित कोर्स करते है, इन सभी कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब प्राप्त हो जाती है, आज के समय भारत की कई बड़ी- बड़ी प्राइवेट कंपनी है, जो विदेशों की कंपनी को टक्कर दे रही है, जिन युवकों के अंदर टैलेंट होता है, कंपनी उनको फ्रेशर के रूप में जॉब प्रदान कर देती है, बाद में अनुभव बढ़ने पर उनका सैलरी पैकेज और बढ़ जाता है, इस पेज पर 10वी, 12वी, ग्रेजुएट पास फ्रेशेर्स को प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं

10 वीं और 12 वीं पास छात्रों के लिए कोर्स

10 वीं और 12 वीं के बाद आपको इस प्रकार के कोर्स करना होगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईटीआई

जो छात्र 10 वीं के बाद जॉब करना चाहते है, उनके लिए आईटीआई सबसे अच्छा मार्ग है, आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते है, आप अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते है | इन कोर्स की अवधि एक से दो वर्ष रहती है, इसके बाद एक वर्ष या दो वर्ष की अप्रेंटिसशिप कराई जाती है, इस अप्रेंटिसशिप में आपको जॉब करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, यह आपके अनुभव में जोड़ा जाता है, इस अनुभव प्रमाण पत्र के द्वारा आप दूसरी कम्पनी में जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: आईटीआई के बाद करियर विकल्प, डिप्लोमा | अप्रेंटिस | जॉब

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

पॉलिटेक्निक

आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष होती है, आप इस कोर्स के बाद किसी भी कम्पनी में फ्रेशर के समय असिस्टेंट सुपरवाइजर के रूप में चयनित हो सकते है | पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको डिप्लोमा प्रदान किया जाता है, बल्कि आईटीआई के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है | इस डिप्लोमा के आधार पर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में आसानी से चयनित हो सकते है |

ये भी पढ़े: पॉलिटेक्निक क्या है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ग्रेजुएट पास के लिए

यदि आप स्नातक उत्तीर्ण है, तो आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध रहते है, आप कोई भी प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है, आप जिस क्षेत्र में जाने के इच्छुक हो आपको उसी से सम्बंधित कोर्स करना चाहिए जिससे आप जल्दी उन्नति कर सकेंगे स्नातक के बाद कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, कला, शिक्षा, खेल इत्यादि क्षेत्र में जा सकते है | अधिकतर किसी भी कम्पनी में स्नातक के बाद जॉब आसानी से मिल जाती है, परन्तु आपको उस क्षेत्र में न्यूनतम छ: महीने का अनुभव होना चाहिए | यह अनुभव आप कोर्स करके या फिर किसी कंपनी अथवा किसी व्यक्ति के सहायक के रूप में प्राप्त कर सकते है |

अगर आपको उस क्षेत्र में अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आप किसी अन्य कंपनी में अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है | इस प्रकार आप अपने जॉब की शुरुवात कर सकते है |

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें 

प्राइवेट नौकरी कैसे पाए फॉर फ्रेशेर्स

आप इस प्रकार से प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते है-

रिज्यूम

प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छा रिज्यूम बनाना होगा, इस रिज्यूम में आपके विषय में सही- सही जानकारी देनी होगी | आपका रिज्यूम प्रभावित करने वाला होना चाहिए, जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी |

ये भी पढ़े: जॉब के लिए रिज्यूम (Resume) कैसे बनाये

साक्षात्कार

प्राइवेट नौकरी में जॉब प्राप्त करने साक्षात्कार मुख्य भूमिका निभाता है, इसके लिए आपको आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए | यदि आप सभी प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होंगे आप चयनित हो सकते है |

ये भी पढ़े: कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको प्राइवेट नौकरी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये CQ

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

}); // end getUserData }) // end loadCAPI }); // end getUserData }); // end loadCAPI