पीएचपी से सम्बंधित जानकारी (Information About PHP)
आज का समय इंटरनेट का है, इंटरनेट के माध्यम से लगभग सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है | यह जानकारी आपको वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है | यह वेबसाइट PHP (पीएचपी) द्वारा बनायी जाती है | बहुत से लोग इसको सीखने के बाद वेबसाइट बनाकर अच्छी आय अर्जित कर रहे है | यदि आपको इसके विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर PHP (पीएचपी) क्या है? PHP फुल फॉर्म, पीएचपी सीखने के विषय में बताया जा रहा है |
ये भी पढ़ें: प्रोग्रामिंग (Programming) कैसे सीखे?
ये भी पढ़ें: वेब डिजाइन (Web Design) क्या है?
पीएचपी क्या है (PHP Kya Hai)
पीएचपी एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, इसे सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज कहा जाता है | वर्तमान समय में लगभग 70 प्रतिशत से अधिक वेब साइट्स व वेब ऍप्लिकेशन्स अपाचे वेब सर्वर पर रन कराये जाते है | इस सर्वर साइड पर वेब पेज को कंट्रोल किया जाता है | पीएचपी लैंग्वेज अन्य वेब स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज से बहुत ही सरल है | पीएचपी में लगभग 70 प्रतिशत “C” लैंग्वेज और अन्य 30 प्रतिशत “C++” व “Java” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है |
ये भी पढ़ें: सी लैंग्वेज ( C Programming Language ) कैसे सीखे
पीएचपी फुल फॉर्म (PHP Full Form)
PHP का फुल फॉर्म Personal Home Page है | एक पीएचपी कोड को बिना सर्वर या ब्राउज़र के भी रन किया जा सकता है | इसको रन करने के लिए PHP Parser की आवश्यकता होती है | इसके बाद आप इसका टेक्स्ट प्रोसेसिंग के लिए उपयोग कर सकते है |
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?
पीएचपी कैसे सीखे (How To Learn PHP)
पीएचपी सीखने के लिए मार्केट में बहुत सी बुक उपलब्ध है, जिनकी सहायता से आप PHP सीख सकते है | इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट पर पीएचपी सिखाई जाती है, इनमें से W3school.Com प्रमुख है, इसके सहायता से आप आसानी से पीएचपी सीख सकते है, यदि आप हिंदी में पीएचपी सीखना चाहते है, तो आप Bccfalna.Com से PHP की पीडीऍफ़ फॉर्मेट ईबुक ख़रीद सकते है | इस प्रकार से आप पीएचपी सीख सकते है |
ये भी पढ़े: O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है
ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये
यहाँ, हमने PHP (हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर) के बारे में अंदरूनी जानकारी साझा की है। यदि आपके पास सवाल हैं या अधिक विवरण चाहिए, तो कमेंट्स में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार करेंगे। और अगर आप इस ईबुक को खरीदते हैं, तो भविष्य में आपको मुफ्त अपडेट्स मिलेंगे, जिससे आपको फिर से खरीदने से बचाया जाएगा।
ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे