वेब डिजाइन से सम्बंधित जानकारी (Information About Web Designing)
वर्तमान समय में हम जो भी इनफार्मेशन इंटरनेट पर देखते है, वह एक वेबसाइट के माध्यम से ही देखते है| एक वेबसाइट कई वेब पेजों से मिलकर बनी होती है| इस वेब पेजों को डिजायन करना और उनको सही स्थान पर रखना ही वेब डिजायनिंग है| ऑनलाइन पैसा अर्निंग करने के लिए वेब डिजायनिंग बहुत ही आवश्यक है| आप इस कोर्स को करने के बाद अच्छी कंपनी में भी जॉब प्राप्त कर सकते है| इस पेज पर Web Design (वेब डिजाइन) क्या है, वेब डिजाइनिंग कोर्स, फीस, सैलरी, के विषय में बताया जा रहा है|
ये भी पढ़े: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work
ये भी पढ़े: O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है
वेब डिजाइन क्या है (Web Design Kya hai)
इंटरनेट हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में यूज किया जा रहा है, जिस प्रकार से हम घर बनाने के लिए एक जमीन खरीदते है, उसी प्रकार से इंटरनेट पर कार्य करने के लिए आपको वेबसाइट रुपी घर की आवश्यकता होती है, इसी वेबसाइट रुपी घर में आप अपनी जरुरत का कंटेंट रख सकते है | इस वेबसाइट को सही तरीके से डिजायन करना ही वेब डिजायनिंग है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये
वेब डिजाइनिंग कोर्स (Web Designing Course)
एक अच्छा वेब डिजायनर बनने के लिए आपको HTML, Photoshop Basics, CSS, JavaScript, PHP, DataBase का नॉलेज होना चाहिए| इसके लिए आप किसी इंस्टिट्यूट से जुड़ सकते है| आप ऑनलाइन यूट्यूब की सहायता से भी सीख सकते है | सबसे पहले आपको HTML सीखना चाहिए इसके बाद आपको फोटोशॉप के बेसिक को सीखना होगा | फिर आपको CSS सीखना शुरू करना चाहिए| HTML और CSS पर अच्छी पकड़ होने के बाद आपको JavaScript और PHP को सीखना होगा| इन सभी में परफेक्ट होने के बाद आप एक अच्छे वेब डिजायनर बन सकते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे
फीस (Fees)
HTML, Photoshop Basics, CSS, JavaScript, PHP, DataBase को सीखने के लिए प्रत्येक के लिए आपको 8 से 10 हजार रूपये का भुगतान करना पड़ सकता है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे
सैलरी (Salary)
एक अच्छा वेब डिजायनर को शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपए की नौकरी आसानी से मिल जाती है|
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?
यहाँ पर हमनें आपको वेब डिजाइन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये
ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है