किसी को मोटीवेट कैसे करें (Motivator Kaise Kare)
जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट होना बहुत ही जरूरी होता है, यह सफलता की गति में तीव्रता लाने का कार्य करता है | आप मोटीवेट होने के लिए बड़े- बड़े सेमिनार में जाते है, और उनकी बातों को ध्यान से सुनने का प्रयास करते है, उसमे से कुछ बाते आपको बहुत ही अच्छी लगती है, जिनकों आप अधिक दिनों तक याद रख सकते है| मोटिवेटर की कोई भी बात आपके जीवन में भारी बदलाव ला सकती है | क्या कभी आप ने सोचा है, कि आप भी एक मोटिवेटर बन सकते है, और दूसरे व्यक्ति को मोटिवेट कर सकते है, यदि नहीं, तो आज आपको इस पेज पर मोटिवेटर कैसे बने और दूसरे को मोटीवेट कैसे करें ? इससे सम्बंधित जानकारी विस्तार से दे रहे है |
ये भी पढ़े: आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?
ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने
मोटीवेट का अर्थ क्या है ? (Meaning Of Motivation)
मोटीवेट का अर्थ है, उत्साहित करना या प्रेरणा देना | प्रेरित व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थिति में अपना विवेक नहीं खोता है, और सही निर्णय लेकर समस्या का सामना करता है, इसलिए समय- समय पर हमें मोटीवेट होना चाहिए |
मोटिवेटर (Motivator) कैसे बने
- एक मोटिवेटर स्पीकर बनने के लिए आपको समस्याओं की जड़ में जाने की आदत बनानी होगी, यह क्षमता सभी व्यक्तियों में नहीं होती है, कुछ लोग अपनी स्किल डेवलप करके यह काम बहुत ही जल्दी सीख जाते है
- इसके बाद आपको अपनी भाषा में सुधार करना होगा, आपको कभी भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना है, जोकि वातावरण के अनुकूल न हो
- एक सफल मोटिवेटर बनने के लिए आपको लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना आना चाहिए, आप जब भी किसी मोटिवेटर के सेमिनार में जाए सबसे पहले मोटिवेटर आते ही आपके ध्यान को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करता है, उसी प्रकार से आपको भी इस स्किल में एक्सपर्ट होना पड़ेगा
- जब भी आप लोगो के बीच बोलना शुरू करे आपको अपने टॉपिक को क्रमशः रखना है, बोलते समय आपको अपनी कही हुई बात का ध्यान रखना है और टॉपिक समाप्त करने से पहले यह सभी बातों को आपको पुनः फिर से संक्षिप्त में बताना है, जिससे जब लोग आपके पास से जब जाए तो वह सबकुछ उन्हें याद रहे
ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे
ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus
प्रोफेशनल अपीयरेंस पर ध्यान दे (Professional Appearance)
एक अच्छे मोटिवेटर बनने के लिए आपका प्रोफेशनल अपीयरेंस प्रभावी होना चाहिए जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सके है | आपका लुक और पर्सनालिटी अच्छी होनी चाहिए |
बोलते समय किसी सक्सेस स्टोरी को बताना (Speaking to a Success Story)
जब भी आप बोलना शुरू करे तो आप किसी भी अच्छे व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी को प्रभावी ढंग से लोगों के सामने रख सकते है| आपको एक ही स्टोरी बार- बार नहीं सुनानी है| बोलते समय समस्याओं पर अधिक फोकस रहे और साथ ही उसके हल के विषय में चर्चा करते है| जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो |
ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?
किसी को मोटीवेट कैसे करें (How to make someone fat)
एक मोटीवेटर के पास लोग कई उम्मीदों के साथ आते है, और वह अपनी समस्याओं के हल के लिए आपकी तरफ आशा व्यक्त करते है | जिससे आप यह उम्मीद कर सकते है, कि इस प्रोफेसन में बहुत ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है |
किसी को मोटीवेट करने के लिए आपको उसकी समस्या को गहनता से समझना पड़ेगा| इसके बाद आपको समस्या को चार भागों में विभाजित करने का प्रयास करना चाहिए |
- समस्या से हानि
- समस्या से लाभ
- भविष्य में इस समस्या से क्या- क्या प्रभावित हो सकता है
- अन्य विकल्प
आप यदि समस्या को इस प्रकार से विभाजित कर दे तो निश्चित ही आपको समस्या का हल मिल जायेगा और आप उस व्यक्ति की सहायता कर सकते है |
ये भी पढ़े: किताब पढ़नें के ये हैं 8 ज़बरदस्त फायदे
मोटीवेटर के कोर्स हेतु प्रमुख संस्थान (Head Institute For Motivator Courses)
- फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- बी-18, कुतुब इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली
- टाई हॉवर्ड मोटिवेशनल स्पीकर ट्रेनिंग स्कूल
- बाल्टीमोर, मेरीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत
यहाँ पर हमनें आपको मोटिवेटर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स
ये भी पढ़े: इंग्लिश बोलना कैसे सीखे
यह भी पढ़े: कैसे बनाये अच्छी Communication Skills