दमकल (Firefighting) क्या होता है

दमकल (Firefighting) संबंधित जानकारी

दमकल (Firefighting) आग पर नियंत्रण पाकर उसे बुझाने के कार्य करती  हैं। अधिकतर शहरी क्षेत्रों में, अनियंत्रित आग जन जीवन और माल के लिए संकट बन जाती है, और दमकल (Firefighters) इस आपातकालीन स्थिति से बचाव करती हैं। अनेक समस्याओं में आग पर नियंत्रण पाकर उसे रोकने के लिए एक अलग प्रकार की ट्रेनिंग कराई जाती हैं और, उन समस्याओं में जाकर उन्हें निवारण करने लिए शारीरिक-क्षमता की जरुरत होती है। सभी शहरो में फायर स्टेशन बनाया गया है, कि अकाश्मिक घटनाओं पर दमकल को समय पर पहुंचाया जा सके और घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जा सके |दमकल (Firefighting ) विभाग में सूचना देने के लिए सरकर द्वारा टोल फ्री नंबर 101 निर्धारित किया गया है इस नंबर पर आप आग लगने सम्बन्धित जानकारी दे सकते है | यहाँ पर आपको दमकल (Firefighting) क्या होता है,दमकल (Firefighting) का कार्य क्या है और दमकल (Firefighting) सम्बंधित ढेर सारी जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

दमकल (Firefighting) टोल फ्री नंबर

दमकल (Firefighting) टोल फ्री नंबर 101 है इस नंबर पर आप किसी भी समय किसी अग्नि घटना के बारे में इन्फॉर्म कर सकते है | दमकल (Firefighting) विभाग द्वारा हो रहे अग्नि घटनाओं पर सही समय से पहुंच कर घटनाओं पर काबू पाना इस विभाग का मूल कर्तव्य होता है, और साथ में लोगों को सुरक्षित निकालना भी बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य होता है | गावों और शहरी क्षेत्रों के सकरी गलियों में घटना होने पर बचाव कार्य काफी मुश्किल होता है, परन्तु किसी भी तरीके से वहां भी काबू पाना आवश्यक होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर

फायर मैन भर्ती की प्रक्रिया

फायरमैन की वैकंसी केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर निकाली जाती है अग्निशमन विभाग, अनेक विभागों और रक्षा सेनाओं और अर्धसैनिक बलों, जैसे – आर्मी, एयर फोर्स, नेवी, आइटीबीपी,बीएसएफ आदि में सिविलयन के रूप में सभी संस्थाओं में होता है | फायरमैन का मुख्य कार्य होता है कि वह अग्निशमन से सम्बंधित मामलों की देख-रेख करे, और महत्वपूर्ण उपकरणों का ध्यान रखे और किसी भी आपातकालीन स्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहे ताकि जान-माल की हानि न हो या कम से कम हो, सभी विभागों में आग लगने की स्थिति के लिए अलार्म की व्यवस्था की जाती है, जिससे आग लगने पर बजाया जा सके और फायर ब्रिगेड या अन्य सामग्रियों के द्वारा आग पर काबू पाया जा सके|

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने

शैक्षिक योग्यता (Qualfication)

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर (12th) परीक्षा पास होना अनिवार्य है |

राष्ट्रीयता (Nationalty)

भारतीय नागरिक होना जरुरी है |

शारीरिक (Physical ) योग्यता

  • UR / OBC / ST ऊंचाई – 168 सेमी
  • ST – 160 सेमी
  • UR / ओबीसी / SC चेस्ट – 79 – 84 सेमी
  • ST – 77 – 82 सेमी

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट कैसे बने यहाँ से जाने

आयु सीमा (Age Limit)

18 वर्ष पूर्ण कर ली हो और 25 वर्ष कम्प्लीट न हुई हो | निर्धारित आयु में आरक्षित वर्ग को आवश्यकतानुसार छूट प्रदन की जायेगी |

वेतन (Salary)

फायरमैन के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को मैट्रिक्स लेवल 21,700 – 69,100/- रूपये तक की वेतन निर्धारित किया गया है|

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है

दमकल (Firefighting) विभाग के कार्य  

  • दमकल विभाग अपनी टीम और इंस्ट्रूमेंट के साथ सही समय पर पहुंच कर घटना को सुरक्षित करती है |
  • जान माल का बचाव करती है, साथ में आग पर भी काबू पाने का कार्य करती है |
  • दमकल (Firefighting) विभाग के अधिकारी हमेशा टाइम टाइम पर अपने सुरक्षा यंत्रों को चेक करते रहते है
  • घटना के बारे में पता चलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा प्रदान करते है |
  • आवश्यकता नुसार दमकल की गाड़िया और सुरक्षाकर्मी भेजते है |
  • जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास करते है |
  • आग में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य भी दमकल सुरक्षा कर्मियों का होता है |
  • दंगा या उपद्रव की स्थिति में प्रशासन को सहयता प्रदान करती है |
  • रैलियों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था पहले से की जाती है |
  • बड़े त्योहारों के लिए फायर ब्रिगेड अलर्ट पर रखा जाता है, कही भी आग की सूंचना मिलने पर वह तुरंत पहुंचना होता है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

इस आर्टिकल में हमने आपको दमकल (Firefighting) के बारे में और इसके टोल फ्री नंबर के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करते रहे |

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने

ये भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?