Tithi Bhojan (तिथि भोजन) योजना क्या है?

तिथि भोजन (Tithi Bhojan) के विषय में जानकारी

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है, जिससे भारत में शिक्षा का स्तर बढ़ सके | इन प्रमुख योजनाओं में तिथि भोजन योजना सबसे महत्वपूर्ण है | इस योजना के द्वारा बच्चों, अभिवावक और विशेष व्यक्ति या संस्था को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास किया जाता है | इस योजना में बच्चों को मिठाई, फल, पकवान का वितरण किया जाता है | इस पेज पर Tithi Bhojan (तिथि भोजन) योजना के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: प्राइमरी का मास्टर (शिक्षक) कैसे बने, सैलरी, योग्यता

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी योजना क्या है जाने इससे जुडी तमाम जानकारी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

तिथि भोजन (Tithi Bhojan) योजना क्या है ?

तिथि भोजन योजना का प्रारम्भ गुजरात राज्य में किया गया है | गुजरात में इस योजना की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में इस योजना को शुरू करने का निर्देश दिया है | राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से इस योजना को शुरू कर रही है | तिथि भोजन योजना के अंतर्गत बच्चे के जन्म, व्यक्ति विशेष के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, त्यौहार या ऐसे ही किसी खास मौके पर समुदाय के किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा सरकारी बेसिक स्कूलों के बच्चों को भोजन कराया जाता है, इसमें मध्याह्न् भोजन के अतिरिक्त नमकीन, मिठाई, फल, अंकुरित अनाज, सूखे, मेवे आदि का वितरण किया जाता है |

ये भी पढ़ें: सहायक अध्यापक कैसे बने, योग्यता, वेतन

ये भी पढ़ें: सीटेट (CTET) परीक्षा क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

राज्य सरकार का निर्देश

जिस दिन तिथि भोजन योजना के अंतर्गत भोजन का आयोजन किया जाता है, उसी दिन मध्याह्न् भोजन योजना के अंतर्गत बनने वाले भोजन को भी अनिवार्य किया गया है | दोपहर के भोजन के साथ अन्य पौष्टिक चीजों का वितरण किया जाता है, जिससे बच्चों को अच्छा भोजन प्राप्त हो सके | तिथि भोजन योजना के विषय में जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि सप्ताह में इस तरह का एक दिन भोजन मिल जाय तो पढ़ने में ललक और बढ़ जायेगी | स्वादिष्ट व्यंजन से बच्चों को विद्यालय की तरफ आकर्षित किया जा सकता है |

ये भी पढ़ें: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) क्या है

ये भी पढ़े:  डी एल एड (d.el.ed) Kya Hota Hai, Full Form Kya hai

ये भी पढ़े:  B.Ed कैसे और कहाँ से करे 

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े:  परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ये भी पढ़े:  कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म