B.Ed कैसे और कहाँ से करे 

B.Ed कैसे करे 

शिक्षा में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हमारे देश के अधिकांश छात्र एक शिक्षक बनना चाहते है, क्योंकि हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है | एक शिक्षक बनना बहुत गर्व की बात होती है, यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, कि शिक्षक कैसे बने, टीचर बनने के लिए क्या करना होता है ? बीएड कैसे करें, बीएड से क्या होता है, इसके के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: टीचर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन)

शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने हेतु भारत में एक विशेष डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है, जिसे बी.एड. कहते हैं । यदि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है, क्योंकि सरकार नें  वर्ष 2019 तक सभी अध्यापको के लिए बी एड की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है । बीएड दो वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है, बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

बीएड हेतु शैक्षिक योग्यता

बीएड में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बीएड कैसे करे ?

बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी,  उसके बाद एक काउन्सलिंग में सम्मिलित होना होगा, जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज मिलते हैं । बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है । इस परीक्षा का आयोजन सामान्यतः जून-जुलाई माह में किया जाता है, और   परीक्षा का परिणाम जुलाई अथवा अगस्त तक घोषित कर दिया जाता है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

बीएड हेतु विषय

जैविक विज्ञान तमिल
प्राकृतिक विज्ञान भूगोल
व्यापार गणित
शारीरिक शिक्षा हियरिंग इम्पेरेड
कंप्यूटर विज्ञान राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान हिन्दी
अर्थशास्त्र भौतिक विज्ञान
विशेष शिक्षा तमिल
होम साइंस रसायन विज्ञान

बीएड की फीस

बी एड पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गयी है, आप बीएड डिस्टेंस और रैगुलर दोनों माध्यम से कर सकते है, परन्तु दोनों पाठ्यक्रमों का शुल्क अलग – अलग है,  नियमित अर्थात रैगुलर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000-70,000 है,  और डिस्टेंस से करने वालो के लिए फीस कम है, यदि आप बीएड सरकारी संस्थानों द्वारा करते है तो आपको कम फीस देनी होगी । दो वर्षीय बीएड की फीस 32,000 रुपए प्रति वर्ष जबकि चार वर्षीय बीए-बीएड की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18500 रुपए प्रति वर्ष व बीएससी-बीएड की फीस 20,500 रुपए निर्धारित की गई है ।

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

बी एड कहाँ से और कैसे करे

बी एड करनें से पूर्व आपको सर्वप्रथम बी एड करने वाले संस्थान की मान्यता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए, क्योंकि  बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड करनें से आपका समय के साथ-साथ आपका धन भी व्यर्थ हो जाएगा | बीएड कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई के वेबसाइट पर चेक करें और ध्यान दें कि उसे किस सेशन हेतु मान्यता प्राप्त है |

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को अंग्रेजी नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात NCTE कहते हैं, जिसका मुख्यालय दिल्ली है, एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, भुवनेश्वर, बंगलुरु तथा जयपुर हैं । आप जिस कॉलेज से भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना चाहते हैं, उस संस्थान को NCTE से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

NCTE Official Website – http://ncte-india.org

रोजगार के अवसर

बी.एड. करने के पश्चात आप टीजीटी और पीजीटी के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपनें  बी.एड. में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है,  और बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. या स्नातक स्तर की परीक्षा में भी 50 प्रतिशत अंक हैं, तो आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अध्यापन कर सकते हैं ।

भारत सरकार नें शिक्षण स्तर को बेहतर बनाने के लिए बी.एड. के साथ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टी.ई.टी.) की परीक्षा अनिवार्य किया है, , यदि आपके परास्नातक की परीक्षा में 50% अंक हैं, और बी.एड. कोर्स भी किया है, तो आप पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के माध्यम से किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा 12 तक अध्यापन सकते है ।

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

वेतन

बीएड की डिग्री प्राप्त करनें के बाद आपका आरंभिक वेतन टीजीटी अध्यापकों के रूप में  2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए तथा पीजीटी अध्यापकों के रूप में आपको 4 लाख से 5 रुपए वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा ।

भारत में टॉप-10 बीएड कॉलेज

क्र० स०  कालेज का नाम
1. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन
2. कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
4. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
5. अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6. विजया टिचर्स कॉलेज
7. बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
8. एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
9. डॉ एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
10. लेडी इरवीन कॉलेज

ये भी पढ़े: विश्व में विख्यात टॉप 10 यूनिवर्सिटी की सूची

यहाँ पर हमनें आपको बी.एड. के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: कॉलेज में लेक्चरर (Lecturer) कैसे बने

ये भी पढ़े: कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने