स्पीड पोस्ट (Speed Post) क्या है?

स्पीड पोस्ट से सम्बंधित जानकारी (Information About Speed Post)

डाक विभाग के द्वारा जल्दी डाक पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट की सेवा प्रदान की जाती है| स्पीड पोस्ट देश के सभी पते तक पहुँचने वाला सबसे व्यापक नेटवर्क है| यह भारत में एक समयबद्ध डाक-वितरण के लिए प्रतिबद्ध है| अधिकतर इस सेवा की आवश्यकता सिमित अवधि के अंदर प्रपत्र को पहुंचाने के लिए किया जाता है| इस पेज पर Speed Post (स्पीड पोस्ट) क्या है, स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है, इसको कैसे ट्रैक करे के विषय में बताया जा रहा है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग, मनी आर्डर ट्रैकिंग कैसे करे

स्पीड पोस्ट क्या है (Speed Post Kya Hai) 

स्पीड पोस्ट भारतीय डाक की एक ऐसी सेवा है, जिसके माध्यम से आप देश या दुनिया में कही भी अपनी डाक भेज सकते है| स्पीड पोस्ट रजिस्टर्ड पोस्ट की भांति ही होता है| जहा सामान्य पोस्ट को पहुचनें में एक सप्ताह का समय लगता है, वही आपकी डाक इसके माध्यम से दो से तीन दिनों में पहुच जाती है| स्पीड पोस्ट करनें पर आपको एक ट्रेकिंग नंबर भी मिलता है| जिसकी सहायता से आप अपनी डाक ट्रैक कर सकते है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत में 35 किलोग्राम तक की वजन के साथ सिमित अवधि में डाक पहुंचाने का कार्य स्पीड पोस्ट के द्वारा किया जाता है | इसमें समय के अंदर डाक पहुचाने की गारंटी सरकार के द्वारा दी जाती है| इससे यह एक विश्वसनीय सेवा के रूप में जाना जाता है| इसमें एक लाख रुपये तक का माल बीमा दिया जाता है| सामान की गुमशुदगी, चोरी या क्षतिग्रस्त होने पर स्पीड पोस्ट के शुल्क का दोगुना या 1000 रुपये, जो भी कम हो जुर्माने के रूप में दिया जाता है|

ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है ?

स्थानीय स्पीड पोस्ट 1 से 2 दिन में आसानी से पहुँच जाता है | मेट्रो से मेट्रो सिटी में 1 से 3 दिन का समय लगता है | एक राज्य की राजधानी से दूसरे राज्य की राजधानी तक स्पीड पोस्ट 1 से 4 दिन का समय लगता है | एक ही राज्य के अंदर 1 से 4 दिन का समय लगता है | देश के अन्य भागों में 4 से 5 दिन का समय लगता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

इसको कैसे ट्रैक करे (How Track This)

1.स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक https://www.indiapost.gov.in/VASHindi/Pages/IndiaPosthome.aspx वेबसाइट पर जाना होगा| यहाँ पर आपको ट्रैक एंड ट्रेस का एक ऑप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर आपको ट्रक करने का नंबर डालना होगा| यह नंबर आपकी रशीद में दिया होगा|

2.नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा कोड को डालना है, अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है| सबमिट करते ही आपके सामने आपके डाक की लोकेशन दिखाई देगी | इस प्रकार से आप अपनी डाक को ट्रैक कर सकते है|

ये भी पढ़े: क्या है Unified Payment Interface

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे 

यहाँ पर हमनें आपको स्पीड पोस्ट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है इसे कहाँ यूज़ कर सकते है ?

ये भी पढ़े: UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन कैसे करे

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?

ये भी पढ़े: RuPay Debit Card और Visa Card क्या है