जेपीईजी (JPEG) क्या है?

जेपीईजी से सम्बंधित जानकारी (Information About JPEG)

आज के समय में सेल्फी लेने का ट्रेंड बहुत ही अधिक चल रहा है, जब लोग कहीं घूमने जाते है, तो वहां पर अपनी यादों को ताजा करनें हेतु सेल्फी लेते है| जिसको लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते है| सेल्फी लेने के बाद फोटो को एक निश्चित फॉर्मेट में सेव किया जाता है| यह फॉर्मेट कई प्रकार के होते है, जिसमें से सबसे अधिक जेपीईजी फॉर्मेट का प्रयोग किया जाता है | सरकारी संस्थान में ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने में भी आपकी फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में मांगी जाती है | JPEG (जेपीईजी) क्या है ? इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: वेब डिजाइन (Web Design) क्या है?

जेपीईजी क्या है (JPEG Kya Hai)

फोटो को सेव करने के लिए जेपीईजी एक फॉर्मेट है| यह फॉर्मेट फोटो को एडिट और अधिक कलर को सपोर्ट करता है | इसमें फोटो की स्पष्टता अधिक होती है, इसलिए अधिक लोगों द्वारा इस फॉर्मेट में फोटो का प्रयोग किया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज) क्या है?

जेपीईजी का फुल फॉर्म (JPEG Full Form)

जेपीईजी का फुल फॉर्म ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट ग्रुप (Joint Photographic Experts Group) है| JPEG फाइल का एक्सटेंशन .jpeg है |

ये भी पढ़ें: Wireless Communication (वायरलेस कम्युनिकेशन) क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

महत्वपूर्ण विशेषताएं (Important Features)

    • जेपीईजी 24 बिट्स पर पिक्सेल को सपोर्ट करता हैं, इसमें से 8 बिट ब्राइटनेस, ब्‍लू और रेड के लिए सुनिश्चित होते है

 

    • जेपीईजी फॉर्मेट 16 लाख से अधिक कलर को सपोर्ट करता है

 

    • जेपीईजी फॉर्मेट फोटोग्राफिक, नैचुरल आर्टवर्क ओर रियलिस्टिक इमेजेस के लिए सबसे उपयुक्त फॉर्मेट है

 

    • इस फॉर्मेट में इमेज की गुणवत्ता बहुत ही उच्च होती है

 

    • इस फॉर्मेट में इमेज को कम्प्रेशन करने के बाद इसकी क्वालिटी में गिरावट आ जाती है, इसमें क्लियरिटी और शार्पनेस नहीं रहती है

 

    • जेपीईजी फॉर्मेट में लाईन ड्राइंग, सिंपल कार्टून, लेटर्स या सिंपल ग्राफ़िक्स पर सही से कार्य नहीं करता है

 

  • जेपीईजी फाइल ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट नहीं करता है, जिससे आप इस इमेज के पीछे वाल पेपर को नहीं लगा सकते है, अन्य फॉर्मेट में ट्रांसपेरेंसी की सुविधा दी गयी है, लेकिन जेपीईजी में यह सुविधा नहीं दी गयी है

ये भी पढ़े: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work

ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये

यहाँ पर हमनें आपको JPEG (जेपीईजी) क्या है, जेपीईजी का फुल फॉर्म, महत्वपूर्ण विशेषताओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: 3D प्रिंटर (Printer) क्या होते है?

ये भी पढ़ें: डिजिटल कैमरा (Digital Camera) क्या है?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे

ये भी पढ़े: कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टिप्स