डिजिटल कैमरा (Digital Camera) क्या है?

Digital Camera (डिजिटल कैमरा) से सम्बंधित जानकारी 

कैमरा शब्द से सभी लोग परिचित है, इसका प्रयोग किसी की फोटो को खींचने के लिए किया जाता है, जिससे वह बाद के लम्हों को याद किया जा सके और अपनी यादों को ताजा कर सके| समय के साथ टेक्नोलॉजी में परिवर्तन हुआ ब्लैक एंड वाइट कैमरे से कलर कैमरे आ गए| इसके बाद डिजिटल कैमरे मार्केट में आ गए, इसके द्वारा पिक्चर क्वालिटी और अच्छी होने लगी| वर्तमान समय में लगभग सभी के द्वारा स्मार्ट फोन का यूज किया जाता है, फोन में डिजिटल कैमरा लगा हुआ आता है, इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रति नए- नए शोध किये जा रहे, जिससे पिक्चर क्वालिटी को और बेहतर किया जा सके| इस पेज पर Digital Camera (डिजिटल कैमरा) क्या है? इसके प्रयोग के विषय में जानकारी दी जा रही है|

ये भी पढ़े: वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: डिजिटल टैक्स (Digital Tax) क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डिजिटल कैमरा क्या है (Digital Camera Kya Hai)

कैमरा शब्द एक लैटिन भाषा का शब्द है यह कैमरा ऑब्स्क्योरा से लिया गया है इसका अर्थ डार्क चैम्बर है| यह एक ऐसी डिवाइस है जो कि इमेज और विडियो को डिजिटल फोर्मेट में कैप्चर करता है| इसके लिए इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता है, जिससे फोटो अच्छी क्वालिटी की खींची जा सके| डिजिटल कैमरा में फोटो और वीडिओ को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड का प्रयोग किया जाता है|

ये भी पढ़े: digitizeindia.gov.in डिजिटल इंडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़े: ऑगमेंटेड रियलिटी  क्या होता है (Augmented Reality)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डिजिटल कैमरा का प्रयोग कैसे करते है (How To Use Digital Camera)

डिजिटल कैमरा में कई प्रकार की सेटिंग्स रहती है, जिसके विषय में आपको जानकारी होनी आवश्यक है, तभी आप एक अच्छी फोटो खींच सकते है| इस सेटिंग्स में रेजॉल्यूशन, मैक्रो मोड, फ्लैश, एक्सपोजर मुख्य रूप से आपको आना ही चाहिए अन्यथा आपकी फोटो अच्छी नहीं आ पाएंगी| डिजिटल कैमरा खरीदते समय आपको साइज का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, जिससे आप आसानी से पकड़ सके| फोटो खींचने से पूर्व आपको लाइट का ध्यान जरूर रखना चाहिए उसी के अनुरूप आपको कैमरे में सेटिंग्स करनी होगी| आप ऑटो मोड भी सेलेक्ट कर सकते है जिससे वह अपने आप ही लाइट के मुताबिक सेट हो जाता है| फोटो खींचते समय आपके हाथ हिलने नहीं चाहिए अन्यथा फोटो सही से कैप्चर नहीं हो पायेगी| यदि आप इन बातों का ध्यान रखते है तो आप एक अच्छी फोटो खींच सकते है|

ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?

ये भी पढ़े: Intel Vs AMD Processors में क्या अंतर है ?

यहाँ पर हमनें आपको डिजिटल कैमरे के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work

ये भी पढ़े: गूगल ड्राइव (Google Drive) क्या है कैसे यूज़ करे

ये भी पढ़े: डिजिटल डिटेक्टिव (Digital Detective) कैसे बनें?