आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें?

ऐसे लिखे आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर (Write Answer In IAS Mains Exam) 

आईएएस मुख्य परीक्षा में सही ढंग से प्रश्नों का उत्तर लिखना ही सफलता का मार्ग बनाता है, सिविल सेवा परीक्षा में प्रभावशाली और सुव्यवस्थित उत्तर ही उच्चकोटि के अंक प्राप्त करने में सहायता करते है| मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी सही ढंग से अपने उत्तर को नहीं लिख पाते है, जिससे वह अन्य अभ्यर्थियों से पीछे रह जाते है| अभ्यर्थियों को उत्तर लिखने के दृष्टिकोण में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता होती है| इस पेज पर आईएएस मुख्य परीक्षा (IAS Mains Exam) में प्रश्नों का उत्तर लिखनें के बारे में जानकारी दी जा रही है|

ये भी पढ़े: भारत में कितने आईएएस (IAS) अफसर है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: आईएएस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों को कैसे पढ़े?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

शीर्षक (Title)

ये भी पढ़ें: आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग वैकल्पिक विषय

आईएएस मुख्य परीक्षा में उत्तर के प्रारंभ में आपको ऐसे शब्दों का प्रयोग करना होगा जो उत्तर की भूमिका पूर्ण कर दें | अगर प्रश्न किसी मुद्दे पर पूछा गया हो तो आप उसका निष्कर्ष भी लिख सकते है |

आरेख या रेखाचित्र का प्रयोग (Drawing Or Diagram)

मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर देते समय आप आरेख या रेखाचित्र का प्रयोग कर सकते है| भूगोल या अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर प्रश्न का उत्तर देते समय भारत और विश्व के मानचित्र का प्रयोग करना सही होता है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए, ऑनलाइन फॉर्म

तालिका या फ़्लोचार्ट का प्रयोग (Flowchart)

प्रौद्यौगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय तालिका या फ़्लोचार्ट का प्रयोग किया जा सकता है| इनका प्रयोग करने पर आप सामजिक मुद्दों से जुड़े उत्तरो के लिये आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं |

ये भी पढ़ें: बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

टॉपिक (Topic)

प्रश्नों में पूछे जाने वाले मुद्दों व विषयों का उत्तर देते समय विषय की गहराई में न जाए बल्कि उसका विश्लेषण अधिक से अधिक करे | आप जितना अच्छा विश्लेषण करेंगे आपके अंक उसी के अनुरूप अधिक प्राप्त होंगे | यूपीएससी बोर्ड आपके द्वारा दिए गए उत्तरों में टॉपिक से जुड़े आयामों की जानकारी और उन्हें समझने का अधिक प्रयास करता है | आवश्यकता से अधिक गहन जानकारी देने पर यूपीएससी बोर्ड आपको सिविल सेवा परीक्षा की कसौटी के अनुकूल नहीं मानता है |

ये भी पढ़ें: भारत में कितने आईएएस (IAS) अफसर है

महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

आप प्रश्न में पूछे गए उत्तर में से महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जानकारी दे सकते है| आप अपने उत्तरों को अलग-अलग भागों में सुव्यवस्थित रूप से रख कर उन्हें अच्छी तरह से समझा सकते है| आप अलग-अलग तथ्यों व बिन्दुओं को रख सकते है जिससे उत्तर समझने में आसानी होगी|

ये भी पढ़ें: आईएएस कैसे बने?

यहाँ पर हमनें आईएएस मुख्य परीक्षा (IAS Mains Exam) में प्रश्नों का उत्तर लिखनें इसके विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़ें: आर. ए. एस. (RAS)ऑफिसर क्या है?

ये भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन

ये भी पढ़ें: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक विषय