आईपीएस अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन

आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन के विषय में जानकारी

भारत में आईएएस के बाद आईपीएस का पद सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है | भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का पद कई विशिष्ट लाभों के साथ सबसे अच्छे वेतन प्राप्त करने वाला पद है | भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की स्थापना 1948 में की गयी थी | यह पद गृह मंत्रालय के अधिकृत किया गया है | 2011 के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में 4730 आईपीएस है | इस पेज पर आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: आईपीएस (IPS) कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए, ऑनलाइन फॉर्म

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती (Recruitment)

आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी द्वारा आयोजित सीमित प्रतियोगी परीक्षा और राज्य पुलिस द्वारा पदोन्नति प्राप्त मौजूदा पुलिसकर्मियों में से आईपीएस का चयन किया जाता है |

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट कैसे बने यहाँ से जाने 

आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी का प्रशिक्षण (Training)

जिस अभ्यर्थी का चयन आईपीएस के लिए हो जाता है, उनका प्रशिक्षण हैदराबाद और मसूरी में होता है | वहां पर पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण और फिर भारतीय पुलिस सेवाओं में शामिल होने के लिए पात्रता की जांच के लिए शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जाता है | सभी अभ्यर्थियों को “सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में कठोर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

भारतीय पुलिस सेवा (IPS Cadre)

भारतीय पुलिस सेवा में उपलब्ध रिक्तियों और रिक्तियों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है | पूर्वोत्तर को छोड़कर प्रत्येक भारतीय राज्य में केवल एक केडर है, पूर्वोत्तर में तीन कैडर हैं |  रिक्तियों का 65 प्रतिशत सीधे आईपीएस अधिकारियों के द्वारा भर्ती की जाती है, शेष रिक्तियां पदोन्नति के द्वारा भरी जाती है |

ये भी पढ़े : सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

पदों का नाम (Name of  The Posts)

  • पुलिस अधीक्षक (एसपी)
  • उप महानिरीक्षक (डीआईजी)
  • इंस्पेक्टर जनरल (आईजी)
  • अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी)
  • पुलिस महानिदेशक (डीजी)

वेतन (Salary)

राज्य / केंद्रीय पुलिस दिल्ली पुलिस 7 वें वेतन आयोग
पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त 2,25,000 रुपये
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस आयुक्त 2,05,400 रुपये
पुलिस महानिरीक्षक संयुक्त पुलिस आयुक्त 1,44,200 रुपये
पुलिस उपमहानिरीक्षक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त 1,31,100 रुपये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस उपायुक्त 78,800 रुपये
अपर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त 67,700 रुपये
पुलिस उप अधीक्षक सहायक पुलिस आयुक्त 56,100 रुपये

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

यहाँ पर हमनें आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ये भी पढ़े: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने