फॉर्म 16 (Form 16) के विषय में जानकारी
यदि आप किसी स्थान पर जॉब करते है और आपकी आय टैक्स छूट की सीमा से अधिक है, उस समय आपकी कम्पनी या नियोक्ता के द्वारा आपकी आय से टैक्स को काट कर सरकार के पास जमा कर दिया जाता है | इसे टीडीएस कहा जाता है | Form 16 में इसी टीडीएस का विवरण दिया जाता है | सरकार के पास एडवांस में विवरण Form 16 के माध्यम से दर्ज कराया जाता है | फॉर्म 16 एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है, जिसका प्रयोग टैक्स कटौती के रूप में किया जाता है, प्रत्येक कंपनी या नियोक्ता को Income Tax Act के Section 203 के अंतर्गत, टीडीएस कटौती पर फॉर्म 16 जारी करना अनिवार्य है, इस पेज पर फॉर्म 16 के विषय में जानकारी दी जा रही है |
ये भी पढ़ें: E Filing ITR Password Reset कैसे करें ?
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर कैसे बने
फॉर्म 16 (Form 16) क्या होता है ?
आयकर कानून के अनुसार एक वित्तीय वर्ष के दौरान 30,000 से ऊपर के भुगतान पर टीडीएस की कटौती की जाती है | टीडीएस अन्य मदों पर भी काटा जाता है जैसे कि ब्याज और मकान किराए पर इसकी कटौती की दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है | जब टीडीएस की कटौती वेतन से की जाती है तो तो फॉर्म 16 का प्रयोग किया जाता है | इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी के आधार पर ही टीडीएस की कटौती की जाती है | जब टीडीएस किसी अन्य आय पर काटा जाता है, तो फॉर्म 16 A का प्रयोग किया जाता है | इस फॉर्म का सर्टिफिकेट हर तीसरे महीने जारी किया जाता है | फॉर्म 16 कंपनी या नियोक्ता के द्वारा जारी किया जाता है | यदि आपका फॉर्म 16 किसी कारणवश खो गया है, तो आप इसकी प्रतिलिपि अपने नियोक्ता से मांग सकते है |
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम सिलेबस पैटर्न
फॉर्म 16 (Form 16) के भाग
फॉर्म 16 में दो भाग होते है-
- फॉर्म 16 A
- फॉर्म 16 B
फॉर्म 16 A (Form 16 A)
- नियोक्ता का नाम
- नियोक्ता के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता
- नियोक्ता का टैन (TAN) और पैन (PAN)
- कर्मचारी का PAN
- टीडीएस कटौती और तिमाही जमा का प्रमाणपत्र
ये भी पढ़ें: Money Laundering (मनी लॉन्ड्रिंग) क्या है?
फॉर्म 16 B (Form 16 B)
- कर्मचारी के वेतन की विस्तृत जानकारी
- इसमें उन सभी भत्तों के विषय में जानकारी दी जाती है, जिसमें धारा 10 की कटौतियों और टैक्स गणना के तहत टैक्स से छूट प्रदान की जाती है |
ये भी पढ़ें: जीडीपी (GDP) क्या होता है?
फॉर्म 16 से लाभ (Benefit)
- फॉर्म 16 से सबसे अधिक लाभ आपको उस समय प्राप्त होता है, जब आप अपना आयकर रिटर्न भरते है, आयकर रिटर्न भरते समय आपको जो जानकारी देनी होती है, वह लगभग सभी जानकारी फॉर्म 16 में पहले से ही रहती है |
- फॉर्म 16 एक प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है, जिससे यह जानकारी मिलती है, कि नियोक्ता ने आपके टैक्स को काट कर आयकर विभाग में जमा कर दिया है |
ये भी पढ़ें: जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (जीएसपी) क्या है?
ये भी पढ़ें: डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) किसे कहते है?
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें
यहाँ पर हमनें फॉर्म 16 क्या होता है के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |