कम्पार्टमेंट परीक्षा क्या होती है

कम्पार्टमेंट परीक्षा से सम्बंधित जानकारी (About Compartment Exam) 

देश के लगभग सभी राज्यों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड द्वारा किया जाता है| परीक्षाओं के संपन्न हो जानें के कुछ समय बाद सम्बंधित बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाते है| अक्सर परिणाम घोषणा के पश्चात् कई छात्रों की यह समस्या होती है कि उन्होंने किसी विषय में कम अंक प्राप्त हुए हैं, और कई छात्र किसी विषय में फेल हो जाते है|  ऐसी परिस्तिथि में छात्र काफी हताश और परेशान हो जाते है| कुछ नम्बर या कुछ विषयों में फेल होनें वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा कुछ मौके दिए जाते है| जिसके अंतर्गत वह उन विषयों में अच्छे अंक पुनः प्राप्त कर सकते हैं| आइये जानते हैं कि कम्पार्टमेंट परीक्षा क्या होती है, नियम, फीस क्या है, साथ ही साथ यह परीक्षाएं किस प्रकार छात्रों के लिए सहायक साबित हो सकती हैं|

ये भी पढ़े: बोर्ड एग्जाम में टॉप कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कम्पार्टमेंट परीक्षा किसे कहते है (What Is Compartment Exam) 

कंपार्टमेंट परीक्षा को अब इम्प्रूवमेंट एग्जाम भी कहा जाने लगा है। ऐसे छात्र जो दसवीं या बारहवीं में एक, दो या तीन विषयो में फेल हो जाते है, उनका समय अर्थात वर्ष बचाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है| जिसे कंपार्टमेंट परीक्षा कहा जाता है| वर्तमान में इसे सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा कई अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है| कुछ छात्रों के एक या दो विषयो में नंबर कम आने से या दो – चार नंबरो के कारण उनका फर्स्ट या सेकंड डिवीजन रुक जाता है, ऐसे छात्र परीक्षा के माध्यम से अपने रिजल्ट में बढ़ोत्तरी कर सकते है। इस कारण इस परीक्षा को इम्प्रूवमेंट परीक्षा कहा जाता है।

ये भी पढ़े: सुबह 4 बजे कैसे उठे

यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा 2020 से सम्बंधित जानकारी (Information About Compartment Exam)

इंटरमीडिएट कक्षा (यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा) में फरवरी 2020 से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। वर्तमान में यूपी बोर्ड में सिर्फ 10वीं (हाईस्कूल) के छात्रों को ही कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा है, परन्तु इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को भी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा मिलेगी।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कम्पार्टमेंट परीक्षा के नियम (Rules Of Compartment Exam)

  • कंपार्टमेंट परीक्षा से सम्बंधित नियम सभी बोर्ड के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किये जाते है, जिनमें प्रतिवर्ष बदलाव भी किया जाता है| जैसे कि यूपी बोर्ड के छात्र यदि में फेल होते है, अथवा कम नंबर प्राप्त होते है, तो हिंदी के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं दी जा सकती है| हिंदी में आपको मेहनत से एक ही बार मे उत्तीर्ण होना पड़ेगा, अर्थात यदि आप हिंदी में फेल हुए तो पास होने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है|
  • यदि छात्र यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में दो से अधिक विषय में उत्तीर्ण नहीं हैं, अर्थात फेल हैं, तो वह इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए योग्य नहीं मानें जायेंगे|
  • जिन छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषणा के बाद यह लगता है, कि उनके मार्क्स किसी विषय में उनके अपेक्षा के प्रति कम आए हैं, तो वह उन विषयों के लिए इम्प्रूवमेंट का फॉर्म भरकर पुनः उस विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं|
  • कंपार्टमेंट परीक्षा में आवेदन करने के बाद आप किसी भी आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते है। आपके लिए कोई रुकावट नहीं होगी। यदि आप कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल हो जाते है,  तो आपने जिस पढ़ाई के लिए अप्लाई किया है, आपका आगे का प्रयास व्यर्थ हो जाएगा।

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

कम्पार्टमेंट परीक्षा फीस (Compartment Exam Fees)

यूपी बोर्ड नें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस में बढ़ा दी गयी है। फीसवृद्धि का आदेश भी जारी किया जा चुका है| हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत (रेगुलर) छात्रों के लिए पहले क्रमश: 200 व 220 रुपये फीस निर्धारित की गयी थी, परन्तु वर्ष  2020 की परीक्षा के लिए उन्हें अब क्रमश: 500 व 600 रुपये देने होंगे।

हाईस्कूल व इंटर व्यक्तिगत (प्राइवेट) छात्र पहले क्रमश: 300 व 400 रुपये फीस देते थे, परन्तु अब उन्हें क्रमश: 700 व 800 रुपये देना होगा। 10वीं-12वीं के अतिरिक्त विषय की परीक्षा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्व की तरह 200 रुपये ही ली जाएगी। इससे पहले वर्ष 2016 में परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई थी।

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

कंपार्टमेंट आवेदन फॉर्म कैसे भरे (Compartment Exam Apply Form)

कंपार्टमेंट फॉर्म कब मिलेंगे इसकी तिथियाँ अभी घोषित नहीं हुई है, प्रतिवर्ष की भांति परीक्षा परिणाम जारी होनें के एक माह बाद बोर्ड इसकी तारीख घोषित की जाती है| कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म प्रतिवर्ष जुलाई या अगस्‍त में भरा जाता है| कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑ‍फलाइन दोनों प्रकार से भर सकते है| यदि आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो अपने स्‍कूल में इसका फॉर्म भर सकते हैं|

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है, तो आप यह इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं upmsp.edu.in पर जाएं|

  • वहां कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट फॉर्म के नाम से लिंक पर क्‍ल‍िक करें|
  • अब यहाँ आप अपना रोल नम्बर इंटर करे 

  • अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा जिसमें सभी विवरण भरे और एंटर करें|
  • डिमांड ड्राफ्ट से या ई-चालान से फीस भरें|
  • फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाए तो उसका प्रिंटआउट लें|
  • अब उसकी फोटो कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट या चलान को उस पते पर भेजें, जिसका उल्‍लेख फॉर्म में किया गया है|

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

यहाँ पर हमनें कम्पार्टमेंट परीक्षा परीक्षा तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करनें के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे