भारत और पाकिस्तान के पास कितने परमाणु बम है

भारत और पाकिस्तान के पास हथियारो की संख्या (Number Of Weapons)

सभी देश अपनी-अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों को एकत्रित कर रहे है | हथियारों में सबसे घातक हथियार परमाणु बम है, लगभग सभी देश इसको प्राप्त करने के इच्छुक है| भारत और पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है | भारत पहले परमाणु बम न प्रयोग करने की पहल करता है, लेकिन पाकिस्तान सबसे पहले परमाणु बम का प्रयोग करने की बात करता है, इससे दोनों देशों के बीच तनाव अधिक बढ़ जाता है | इस तनाव को सुलझाने के लिये यह जानना बहुत ही आवश्यक है, कि भारत और पाकिस्तान के पास कितने हथियार है ? इस पेज पर  भारत और पाकिस्तान के पास परमाणु, लड़ाकू विमान और हथियारों की संख्या के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: भारत के पड़ोसी देश और उनकी राजधानी, मुद्रा

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) कौन है पूरी जानकारी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत और पाकिस्तान के पास परमाणु बमों की संख्या (Nuclear bombs)  

वर्तमान समय में भारत के पास लगभग 110-120 परमाणु बम है, जबकि पाकिस्तान के पास 120-130 परमाणु बम हैं | यदि युद्ध में दोनों देश इसका प्रयोग एक-दूसरे पर करते है तो दोनों देशो और सम्पूर्ण विश्व के लिए सबसे विनाशकारी परिस्थति होगी जिससे निपटने के लिए सदियों का इन्तजार करना पड़ सकता है |

हथियारो की संख्या (Number Of Weapons)

  • पाकिस्तान एयरफोर्स के पास करीब 36 न्यूक्लियर वॉर हेड्स हैं इन्हें एफ 16 लड़ाकू विमानों से गिराया जा सकता है
  • भारतीय एयरफोर्स के पास 48 न्यूक्लियर वॉर हेड्स हैं, जिन्हें सुखोई, जैगुआर और मिराज लड़ाकू विमानों के द्वारा गिराया जा सकता है
  • मिसाइलों में पाकिस्तान के पास लगभग 86 परमाणु बम हैं, जबकि भारत के पास मिसाइलों में केवल 56 परमाणु बम हैं
  • पाकिस्तानी नेवी के क्रूज़ मिसाइलों में 8 परमाणु बम हैं, जबकि भारतीय नेवी के अलग-अलग जहाज़ों और पनडुब्बियों में 14 परमाणु बम हैं

ये भी पढ़ें: क्या है भारत चीन सीमा विवाद ?

लड़ाकू विमान (लड़ाकू विमान)

भारत के पास हैं 2086 विमान है जबकि पाकिस्तान के पास 923 लड़ाकू विमान है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: विश्व मे कितने देश है

हेलीकॉप्टर (Helicopter)

भारत के बेड़े में 646 हेलीकॉप्टर हैं, जबकि पाकिस्तान के बेड़े में 306 हेलीकॉप्टर है

ये भी पढ़े: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खासियत

 एयरपोर्ट (Airport)

विमान उड़ाने और उतारने के लिए भारत के पास 346 हवाई अड्डे हैं तथा पाकिस्तान के पास 151 हवाई अड्डे हैं

टैंक (Tank)

भारत के पास 6464 टैंक हैं जबकि पाकिस्तान के के पास 2924 टैंक हैं

बख्तरबंद गाड़ियां (Armored carts)

भारतीय सेना के पास 6704 बख्तरबंद गाड़िया हैं जबकि पाकिस्तान के पास 2828 है

तोप (Cannon)

भारत के पास 290 तोपें हैं जबकि पाकिस्तान के पास 465 तोपें हैं

ये भी पढ़े: भारत की राष्ट्रभाषा क्या है ?

 रॉकेट लॉन्च सिस्टम (Rocket launch system)

एक बार में एक से अधिक  रॉकेट लॉन्च करने वाले सिस्टम भारत के पास 292 हैं जबकि पाकिस्तान के पास 197 है

जहाज (Plane)

भारत के जल सैनिक बेड़े में 295 जहाज हैं जबकि पाकिस्तान के पास 197 जहाज हैं |

पनडुब्बियां (Submarines)

भारत के पास 14 पनडुब्बियां हैं जबकि पाकिस्तान के पास 5 पनडुब्बियों है |

ये भी पढ़े: भारत का नक्शा किसने बनाया

 एयरक्राफ्ट कैरियर (Aircraft carrier)

भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास ऐसा कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है, जिस पर लड़ाकू विमानों को उतारा जा सके|

ये भी पढ़े: भारत के प्रमुख शोध-संस्थान (India’s Major Research Institute)

 यहाँ पर हमनें आपको भारत और पाकिस्तान के हथियारों के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: जानें देश के टॉप 10 वैज्ञानिको के बारें में

ये भी पढ़े: वैज्ञानिक कैसे बनें ?