Difference Between Virtual Reality (VR) And Augmented Reality (AR)

वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी (Virtual Reality And Augmented Reality)

वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एक ऐसी तकनीक है, जिसमे वास्तविक दुनिया से काल्पनिक दुनिया में प्रवेश किया जाता है, यह कंप्यूटर आधारित होती है| जिसका निर्माण सॉफ्टवेयर की सहायता से किया जाता है | इसमें आडियो और वीडियों की सहायता ली जाती है, इसमें लोकल इंटरनेट नेटवर्क के द्वारा वीडिओ भेजा जाता है, जिसे कई लोगों के द्वारा देखा जाता है| इसके देखने के लिए एक डिवाइस का प्रयोग किया जाता है, जिसे अपनी आँखों पर लगाया जाता है| इस पेज पर वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के बीच होने वाले अंतर के बारे में बताया जा रहा है|

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में अंतर (Difference Between Augmented Reality And Virtual Reality)

  • वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी यह दोनों ही एक प्रकार के वर्चुअल होते हैं, वर्चुअल अर्थ आभासी या अहसास होता है
  • वर्चुअल रियलिटी एक नयी तकनीक है, जिसके माध्यम से वर्चुअल्ली या आभासी चीजें प्रदर्शित की जाती है  प्रदर्शित करने के लिए वर्चुअल इमेज, वर्चुअल साउंड और दूसरी कई वर्चुअल्ली चीजों का प्रयोग किया जाता है
  • वर्चुअल रिएलिटी के आभासी वातावरण को देखने के लिए दृश्य और ध्वनि का प्रयोग किया जाता है
  • वर्चुअल रिएलिटी के लिए एक वीआर हेडसेट की आवश्यकता होती है
  • ऑगमेंटेड रियलिटी में वातावरण से मिलता- जुलता एक कंप्‍यूटर जनित वातावरण तैयार किया जाता हैं, जिससे आप उस वातावरण के साथ सामंजस्य बैठा सके
  • ऑगमेंटेड रियलिटी आपके आस- पास के वतावरण से इंटरैक्ट कर सकती हैं
  • ऑगमेंटेड रियलिटी को देखने के लिए आपको केवल स्मार्ट फोन की आवश्यकता होती है

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टिप्स

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे

वीआर के लाभ (Benefits Of Virtual Reality)

  • वीआर के प्रयोग से उपयोगकर्ता को बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त होता है
  • वीआर के द्वारा आप एक अलग दुनिया में प्रवेश करते है
  • इसकी सहायता से आप टेंशन और डिप्रेशन से तुरंत ही बाहर आ सकते है
  • वीआर के द्वारा आपको काफी बेहतरीन डिटेल व्यू प्रदान किया जाता है इसमें आपको यह महसूस होगा की आप उसी स्थान पर है

ये भी पढ़ें: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वीआर से हानि (Disadvantage Of Virtual Reality)

  • वीआर से आप वास्तिक दुनिया से अलग हो जाते है जिससे आप कल्पना की दुनिया में ही जीने लगते है
  • वीआर आप की आदत में शामिल हो जाता है जिससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है
  • इसका अधिक प्रयोग करने पर आँखों पर असर पड़ता है, जिससे आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी हो सकती है

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये

यहाँ पर हमनें आपको वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के बीच होने वाले अंतर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard Disk Partition Delete कैसे करे

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है