डीएमसीए से सम्बंधित जानकारी (Information About DMCA)
वर्तमान समय में इंटरनेट पर लाखों की संख्या में कंटेंट पड़े हुए है| यह कंटेंट ऑडियों, वीडिओ, इमेज और टेक्स्ट के फॉर्म में हो सकते है | इन सभी कंटेंट की सुरक्षा के लिए एक नियम की आवश्यकता पड़ती है, जिसके द्वारा आपके कंटेंट को कॉपी न किया जा सके यदि आपके कंटेंट की कोई कॉपी करता है, तो आप उसके विरुद्ध कार्यवाही कर सकते है| आप उसकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से उस कंटेंट को डिलीट करवा सकते है, साथ ही उस पर जुर्माना भी प्राप्त कर सकते है | इस पेज पर डीएमसीए क्या है ? इसके विषय में बताया जा रहा है|
ये भी पढ़ें: Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज) क्या है?
डीएमसीए क्या है (DMCA Kya Hai)
DMCA (डीएमसीए) संयुक्त राज्य अमेरिका का कॉपीराइट नियम है | इस नियम के द्वारा कंटेंट को कॉपी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है | इस नियम को वर्ष 1998 में अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के द्वारा लागू किया गया था | इस नियम का मुख्य उद्देश्य दूसरे के कंटेंट को कॉपी करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने पर मदद करना |
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हिंदी में For Quick Work
डीएमसीए का फुल फॉर्म (DMCA Full Form )
DMCA (डीएमसीए) का फुल फॉर्म Digital Millennium Copyright Act है | इस नियम को अमेरिका के द्वारा बनाया गया है |
डीएमसीए इस्तेमाल कैसे करे (How To Use DMCA)
-
- DMCA (डीएमसीए) इस्तेमाल करने के लिए आपको https://www.dmca.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा | यहाँ पर आपको रजिस्टर्ड करना होगा | इस वेबसाइट पर आपको दो प्लान दिए जाते है एक फ्री प्लान और दूसरा PRO प्लान |
- PRO प्लान के लिए आपको इसकी फीस जमा करनी होगी जिसके बाद आप इस प्लान का यूज कर सकते है | इस वेबसाइट के द्वारा आपको एक कोड प्रदान किया जायेगा उस कोड को आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होगा, जिससे आपकी वेबसाइट DMCA (डीएमसीए) प्रोटेक्ट हो जाएगी |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टिप्स
ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये
लाभ (Benefit)
-
- DMCA (डीएमसीए) के द्वारा यदि कोई व्यक्ति आप की वेबसाइट की सामग्री की कॉपी करता है, तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते है |
-
- DMCA (डीएमसीए) का कोड एड करने के बाद प्रत्येक वेब पेज के लिए एक सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाता है |
- असली कंटेंट की पहचान बहुत ही आसानी से की जा सकती है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे
यहाँ पर हमनें आपको DMCA (डीएमसीए) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है