सीआरपीएफ में ऑफिसर कैसे बने

CRPF में अधिकारी कैसे बनें (CRPF Officer) 

हमारे देश के अधिकांश युवा आर्मी में भर्ती होना चाहते है, क्योंकि इस क्षेत्र मे करियर बनाने के बहुत से विकल्प उपलब्ध है। जिसके लिए वह लगन के साथ कठिन परिश्रम भी करते है|  भारत के केंद्रीय पुलिस बल का सबसे बड़ा हिस्सा माने जाने वाला सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा पैरामिलिट्री फोर्स माना जाता है, और यह भारत सरकार के भारतीय गृह मंत्रालय के अधिकारों के अंतर्गत कार्य करता है| अधिकतर युवा सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, परंतु सही मार्गदर्शन और जानकारी के अभाव में वह भर्ती होनें में असफल हो जाते है| यदि आप भी सीआरपीएफ में भर्ती होना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इसप आगे पर विस्तार से बता रहे है|

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी (Merchant navy) क्या है, कैसे ज्वाइन करे, कोर्स, सैलरी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 सीआरपीएफ का फुल फॉर्म (Full Form Of CRPF)   

सीआरपीएफ को हिंदी में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल और अंग्रेजी में CRPF को Central Reserve Police Force कहते है|

सीआरपीएफ क्या होता है (What Is CRPF)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करनें वाला एक अर्धसैनिक बल है। इसका मुख्य कार्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवादी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस संचालन में सहायता करना है। यह लगभग पिछले पांच वर्षों में नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया गया है।

भारत के स्वतंत्रता से पूर्व  सीआरपीएफ की स्थापना क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में 27 जुलाई 1939 को की गई| स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू किए जाने के बाद यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया|  देश की सीमाओं पर तैनाती से लेकर देश के अन्दर अनेक प्रकार के ऑपरेशन में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| देश में जब भी चुनाव संबंधी कर्तव्यों की बात आती है, उस समय चुनाव संबंधी हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के लिए सीआरपीएफ के जवानों को ही तैनात किया जाता है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: NSG कमांडो कैसे बने?

आयु मापदंड (Age)

सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी|

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अर्थात स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है|

सीआरपीएफ में पदों की जानकारी (Information About Posts In CRPF)

अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार इनमें से किसी भी पद पर भर्ती के लिए तैयारी कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं तथा अपनी योग्यता और मानकों के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं|

ये भी पढ़े: एयर फ़ोर्स में पायलट कैसे बने

सीआरपीएफ में ऑफिसर कैसे बने (How to Become CRPF Officer)

सीआरपीएफ में भर्ती होनें के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के तीन चरणों में शामिल होना पड़ता है, अर्थात परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है| इनमें  लिखित, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है| इन सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनें के बाद अभ्यर्थी को सीआरपीएफ में शामिल कर लिया जाता है|

लिखित परीक्षा (Written Exam)

सीआरपीएफ में भर्ती होनें के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना पड़ता है| लिखित परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर लिए जाते हैं, इनमें से एक प्रश्न पत्र 250 अंकों का तथा दूसरा 200 अंकों का का होता है|

  • प्रथम प्रश्न पत्र- सामान्य योगिता और इंटेलिजेंस- यह पेपर 250 अंकों का होता है इसमें आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं|
  • द्वितीय प्रश्न पत्र– सामान्य अध्ययन निबंध और समझ- यह प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता है, इसमें अभ्यर्थी को निबंध लिखना होता है, निबंध उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए क्योंकि इसमें आपकी लेखन शैली, समझदारी और सामान्य ज्ञान के अनुसार नंबर दिए जाते हैं|

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के बाद अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है| जो इस प्रकार है-

  • पुरुष अभ्यर्थी को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड और महिला अभ्यर्थी को 18 सेकंड में पूरी करनी होती है|
  • पुरुष अभ्यर्थी को 5 मीटर तथा महिला को 3 मीटर की लंबी कूद लगानी होती है|
  • पुरुष अभ्यर्थी को 05 मीटर की तथा महिला अभ्यर्थी को 0.90 मीटर की ऊंची कूद लगानी होती है|

लंबी कूद तथा ऊंची कूद में पास होने के लिए अभ्यर्थी को 3 बार लगातार प्रदर्शन करना होता है, यदि तीनों में से एक बार भी असफल हो जाते हैं, तो उस अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा|

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

मेडिकल परिक्षण के अंतर्गत इसमें आपके सम्पूर्ण शरीर की जांच की जाती है, तथा यदि आपका शरीर कहीं से ही गड़बड़ होता है कोई हड्डी टूटी होती है, या कोई गंभीर समस्या होनें पर आपको सीआरपीएफ में नहीं किया जाता है|

वेतन (Salary)

सीआरपीएफ में वेतन पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित होता है, और सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधन भी किया जाता है|

ये भी पढ़े: NCC क्या है, कैसे ज्वाइन करे

पद नाम वेतन (अनुमानित)
असिस्टेंट कमांडेंट 46,800-1,17,300
सब इंस्पेक्टर 27,900-1,04,400
कांस्टेबल 15,600-60,600

ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने

सीआरपीएफ के कार्य (Work Of CRPF)

गृह मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल कई प्रकार के सुरक्षा संबंधी कार्य करते हैं,  जो इस प्रकार है-

  • बड़े स्तर के लड़ाई झगड़े अथवा दंगे पर रोक लगाना
  • अशांत क्षेत्रों में सुरक्षा देना और पुलिस कानून कायम करना
  • वामपंथी उग्रवाद से निपटना
  • लॉ एंड ऑर्डर को लागू कराने में मदद करना
  • युद्ध के दौरान सेना की मदद करना
  • चुनावी समय में शांति कायम करने में मदद
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाओ अभियान चलाना

यहाँ पर हमनें सीआरपीएफ में आफिसर बननें के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक  

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने