क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने?

क्रिकेट अंपायर (Umpire) के विषय में जानकारी

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है, इस खेल को आसानी से गलियों में खेलते हुए देखा जा सकता है | क्रिकेट में करियर बनाने के लिए लोग वर्षों तक मेहनत करते है, जिसके बाद ही उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में होता है | क्रिकेट में खिलाडियों के अतिरिक्त अम्पायर भी होता है, जिसका निर्णय सर्वमान्य रहता है | क्रिकेट अंपायर के एक निर्णय पर ही खेल की जीत और हार निर्धारित रहती है | इस पेज पर क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने, सैलरी, योग्यता के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के नियम (वनडे, टेस्ट, टी 20)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने ?

प्रोफेशनल क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको क्रिकेट के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके नियमों के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को ही क्रिकेट अंपायर (Umpire) के लिए चयन किया जाता है | क्रिकेट अंपायर के लिए स्टेट लेवल  क्रिकेट बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन करता है | यदि आप स्टेट लेवल क्रिकेट बोर्ड लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है और आपके पास रण जी लेवल पर क्रिकेट अंपायर का पांच वर्षों का अनुभव है, तो आप BCCI द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते है |

अगर आप इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आपको BCCI के पैनल में चुन लिया जाता हैं और BCCI आपको स्वयं मुख्य परीक्षा के लिए ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाता है | इस ट्रेनिंग के बाद आपको नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले मैचों में अम्पायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाता है | अगर आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते है और आप के द्वारा लिए गए निर्णय सर्वमान्य रहते है, तो फिर आपको इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाता है |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

योग्यता (Ability)

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको न्यूनतम इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है | इसके अतिरिक्त आपको अंग्रेजी की समझ होनी चाहिए लेकिन अंग्रेजी को अनिवार्य नहीं किया गया है | अम्पायरिंग के क्षेत्र में आपको फील्ड का एक्सपीरियंस हमेशा काम आता है, यह आपको जितना अधिक होगा वह बेहतर है, अंपायर बनने के लिए क्रिकेट के 42 नियमों को जानना आवश्यक है |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं?

सैलरी (Salary)

BCCI के पास 105 रिज़र्व अंपायर हैं जिनमें सबसे अच्छे 20 अंपायर को “टॉप 20” अंपायरों की श्रेणी में भी रखा गया है, इन अम्पायरों को प्रतिदिन 40,000 रुपये प्रदान किये जाते है | टॉप 20 अंपायरों को एक T20 मैच के लिए 20,000 रुपये प्रदान किये जाते है |

ये भी पढ़ें: सुपर ओवर क्या होता है?

यहाँ पर हमनें क्रिकेट अंपायर (Umpire) बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: NRR क्या होता है?

ये भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) क्या है?

ये भी पढ़ें: डीआरएस (DRS) क्या होता है

ये भी पढ़ें: मांकड़िग नियम (Mankading Rules) क्या है ?