सुपर ओवर क्या होता है?

सुपर ओवर (Super Over) के विषय में जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन और प्रबंधन आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा होता है, यह इसके नियम को समय- समय पर परिवर्तित करती है और नयी- नयी तकनीक का प्रयोग करके क्रिकेट को उच्च गुणवत्ता प्रदान करने का पूरा प्रयास करती है | आईसीसी के द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें की सबसे बड़ी और प्रमुख प्रतियोगिता वर्ड कप है | यदि किसी प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच टाई होता है, तो जीत का निर्णय सुपर ओवर के आधार पर किया जाता है | इस पेज पर सुपर ओवर क्या होता है और उसके नियम के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सुपर ओवर क्या होता है (What is Super Over)?

क्रिकेट मैच टाई होने पर दोनों टीमों द्वारा एक- एक ओवर का मैच खेला जाता है, मैच की हार- जीत का निर्धारण इसी ओवर में बनाये गए रन के आधार पर किया जाता है, इसलिए इसे सुपर ओवर कहा जाता है, एक ओवर में छ: गेंद होती है |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सुपर ओवर की शुरुआत

आईसीसी ने 2008 में सुपर ओवर का नियम लागू किया था। इसके पूर्व, मैच की हार और जीत का निर्धारण बॉल द्वारा विकेट गिराने से होता था। सुपर ओवर का नियम शुरू में केवल T-20 क्रिकेट पर ही लागू था, लेकिन 2011 में इसे एकदिवसीय मैचों में भी शामिल कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के नियम (वनडे, टेस्ट, टी 20)

सुपर ओवर के नियम (Super Over Rules)

  • सुपर ओवर का प्रयोग मैच टाई होने पर ही किया जा सकता है |
  • सुपर ओवर में जो टीम में बाद में बल्लेबाजी करती है, वह सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है |
  • एक टीम में अधिकतम तीन खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते है | इसका अर्थ है, कि एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी समाप्त हो जाएगी |
  • एक ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर सकता है |
  • प्रत्येक टीम को छ: गेंद का एक ओवर ही खेलने कि अनुमति दी जाएगी | वाइड और नो बॉल का नियम मान्य है |
  • यदि डकवर्थ लुईस नियम लागू होता है, तो जो टीम “सुपर ओवर” की आखिरी गेंद पर अधिक रन बनाती है, तो उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है |
  • अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो जो टीम सुपर ओवर सहित अधिक चौके लगाती है, उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है | क्रिकेट वर्ड कप 2019 में इसी आधार पर इंग्लैंड को वर्ड कप विजेता घोषित कर दिया गया |
  • सुपर ओवर में बनाये गए रन और विकेट को क्रिकेट के रिकॉर्ड में नही जोड़ा जाता हैं |

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यहाँ पर हमनें सुपर ओवर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: NRR क्या होता है?

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया (Khelo India) क्या है?

ये भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) क्या है?

ये भी पढ़ें: भारत के कौन से राज्य में कितने स्टेडियम है?

ये भी पढ़ें: डीआरएस (DRS) क्या होता है